लाहौर में बजा भारत का राष्ट्रगान, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच में गूंजा “जन-गण-मन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के शुरू में जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए तो एक ऐसी घटना घटी जिससे स्टेडियम में मौजूद दर्शक हैरान रह गए। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह आयोजकों ने भारत का राष्ट्रगान बजा दिया।
शनिवार 22 मई को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया। ये मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा था। ऐसे में हर मैच की तरह इस मुकाबले में भी एक्शन शुरू होने से ठीक पहले दोनों ही टीमें मैदान पर खड़ी थीं। इस दौरान एक-एक कर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान स्टेडियम में चलाया जाना था। मगर ऑस्ट्रेलिया के नेशनल एंथम से पहले स्टेडियम में लगे साउंड सिस्टम से भारत के राष्ट्रगान ‘जन गण मन…’ के बोल गूंजने लगे।
बता दें कि आईसीसी के टूर्नामेंटों में हर मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के राष्ट्रगान बजाए जाते हैं। इंग्लैंड के राष्ट्रगान ‘गॉड सेव द किंग’ के बजने के बाद, ‘एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर’ बजाया जाना था। लेकिन मैदान पर मौजूद सभी लोगों को उस समय आश्चर्य हुआ, जब दो सेकंड के लिए भारतीय राष्ट्रगान बज गया।इस गलती को तुरंत सुधारा गया और ‘एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर’ बजाया गया।
6 hours ago