अपनी मांगों को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा के द्वारा किया गया प्रदर्शन
पटना
औल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन आह्वान पर पुरे भारत वर्ष के 16 जोन में अखिल भारतीय मांग दिवस कार्यक्रम किया जा रहा है इसी क्रम में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा द्वारा पटना जंक्शन स्थित एस एस कार्यालय के सामने महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव जी साथ में केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री एस एस डी मिश्रा जी की उपस्थिति में एवं पटना शाखा अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं शाखा सचिव विजय कुमार जी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया कर्मचारियों के सात सुत्री मांगे 1 / रेलवे में खाली पड़े पदों को अविलंब भरा जाय 2/ रेलवे में नीजीकरण निगमीकरण एवं आउटसोर्सिंग पर रोक लगाई जाए 3/ रेलवे में जर्जर कौलनीयो के जगह पर नये आवासों का निर्माण एवं सुधार की व्यवस्था हो 4 / सभी रेल कर्मचारियों से 8 घंटा से ज्यादा काम न लिया जाए 5 वर्षों से लंबित कैडर रिस्ट्रक्चरिंग लागु कर रेल कर्मचारियों को पदोन्नति के अवसर प्रदान किया जाए 6/ यू पी एस की कमियों को अविलंब दुर किया जाए 7/ कार्य स्थल पर अपेक्षित सुधार किया जाए समेत अन्य मुद्दों को लेकर भारत सरकार ,रेल मंत्रालय पर दबाव बनाने हेतु विशाल प्रदर्शन किया गया इस प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए महामंत्री श्री श्रीवास्तव जी ने कहा कि हमलोग ओ पी एस को लेकर हमेशा सरकार पर दबाव बनाने का काम किया है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा
इस प्रदर्शन में ई सी आर के यू के महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव, केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री एस एस डी मिश्रा, पटना शाखा अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र सिंह, शाखा सचिव विजय कुमार, मीडिया प्रभारी ए के शर्मा,एच पी सिंह, मनोज कुमार भगत अनुपम कुमार,राज अलख सिंह,रवि रंजन, रवि नाथ शंकर, मुकेश राम,हरि कृष्णा सिंह,दिलीप कुमार, संतोष पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे धन्यवाद भवदीय ए के शर्मा मीडिया प्रभारी ई सी आर के यू
Feb 21 2025, 17:01