16 दिन बाद दिल्ली की इन महिलाओं के खाते में आएंगे 2500 रुपये
पूरे 16 दिन बाद 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा, लेकिन इस बार का महिला दिवस दिल्ली की महिलाओं के लिए खास होगा. उनके खाते में 2500 रुपये डाले जाएंगे. बीजेपी पार्टी ने जहां एक तरफ चुनाव जीतने के बाद इस बात का ऐलान कर दिया है कि रेखा गुप्ता दिल्ली की सीएम होंगी, वहीं दूसरी तरफ रेखा गुप्ता ने इस बात की घोषणा भी कर दी है कि महिलाओं से किया गया सहायता राशि का वादा सबसे पहले पूरा किया जाएगा और 8 मार्च को महिलाओं के अकाउंट में 2500 रुपये डाले जाएंगे.
दिल्ली में पूरे 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है. साथ ही पार्टी ने राजधानी की कमान महिला मुख्यमंत्री के हाथ में दी है. इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने साइलेंट वोटर यानी महिला वोटर पर खास फोकस किया था. सभी पार्टियों ने महिलाओं को सहायता राशि देने का भी वादा किया था. जहां आम आदमी पार्टी ने 2100 तो बीजेपी ने 2500 रुपये देने का वादा किया था. हालांकि, अब बीजेपी ने जीत के बाद इस वादे को पूरा करने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
रेखा गुप्ता ने किया ऐलान
रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला सीएम होंगी. उन से पहले बीजेपी ने सुषमा स्वराज, कांग्रेस ने शीला दीक्षित और आम आदमी पार्टी ने आतिशी के हाथ में सीएम पद की कमान सौंपी थी. रेखा गुप्ता ने महिला समृद्धि योजना को लेकर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करना राजधानी के सभी 48 विधायकों की जिम्मेदारी है. हम निश्चित रूप से महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता सहित अपने सभी वादे पूरे करेंगे. 8 मार्च तक 100 प्रतिशत महिलाओं को उनके खातों में वित्तीय सहायता मिल जाएगी.
किन महिलाओं को मिलेगी सहायता
भारतीय जनता पार्टी ने महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को पूरे 2500 रुपये देने का वादा किया है. महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. हालांकि, यह जान लेना जरूरी है कि यह स्कीम दिल्ली की सभी महिलाओं के लिए नहीं है, बल्कि सिर्फ गरीब महिलाओं को यह तोहफा दिया जाएगा. पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में ऐलान किया था कि राजधानी में सरकार बनने के बाद गरीब महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये दिए जाएंगे, गर्भवती महिलाओं को ₹21,000 की एकमुश्त सहायता दी जाएगी और गरीबों के लिए ₹500 पर एलपीजी सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ₹2,500 पेंशन देने की गारंटी दी गई थी.
महिला दिवस बनेगा खास
जहां रेखा गुप्ता ने सीएम पद के लिए नाम का ऐलान होने के बाद इस बात का ऐलान किया है कि 8 मार्च यानी महिला दिवस पर महिलाओं को यह सम्मान सहायता दी जाएगी. वहीं, यह जान लेना भी जरूरी है की पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तारीख की घोषणा पहले ही कर चुके थे. पीएम मोदी ने दिल्ली चुनाव की आखिरी चुनावी सभा में कहा था कि, हम ने संकल्प लिया है कि हम अपनी बहनों को 2500 रुपये देंगे. यह मोदी की गारंटी है और यह गारंटी पूरी की जाएगी. आप देखना कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के खाते में पैसे आने शुरू हो जाएंगे.
महिलाओं पर खास फोकस
एक समय था जब महिलाएं राजनीति और सियासी बातों से दूरी बनाती थी. माना जाता था कि महिलाओं को सियासत की दुनिया की उतनी समझ नहीं है, लेकिन अब पैटर्न बदल गया है. महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ा है और कई बार पुरुषों से ज्यादा भी दर्ज किया गया है. महिलाएं साइलेंट वोटर से डिसाइडिंग वोटर बन गई हैं. अब वो अपनी सरकार चुनने में अहम रोल निभाती है. यही एक खास वजह है कि दिल्ली के सभी दलों ने महिलाओं पर खासा फोकस किया और दिल्ली के चुनाव में महिलाओं का जिक्र, उनके लिए सहायता राशि का ऐलान बार-बार सुनाई दिया. जहां बीजेपी 2500 रुपये की सहायता राशि का प्रचार करती रही, वहीं आम आदमी पार्टी 2100 रुपये देने का वादा करती रही, लेकिन अब चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने का वक्त आ गया है.
बीजेपी की सत्ता में वापसी
राजधानी में पूरे 27 साल बाद कमल खिला है. बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है. पार्टी ने 70 में से 48 सीटें हासिल की, वहीं आम आदमी पार्टी को महज 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा. जहां इस बार बीजेपी का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. वहीं, आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त मिली. पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज अपनी सीट भी नहीं बचा सके और जीत का स्वाद नहीं चख सके.
Feb 20 2025, 14:18