राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटना को लेकर प्रशासन गंभीर,सभी अवैध कट बंद करने का निर्देश
कहा- सुविधा से ज्यादा लोगों की जान बचाना है महत्वपूर्ण
धनबाद: जिले से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ 8 लेन सड़क के सभी अवैध कट बंद किए जाएंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य सड़कों पर रॉन्ग साइड से चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चालान काटा जाएगा। यह निर्णय बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया।
बैठक में ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ 8 लेन सड़क पर बने सभी अवैध कट को शीघ्र बंद करें। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा से ज्यादा लोगों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। प्राय देखा गया है कि अवैध कट के कारण भीषण सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा हुई है और लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
बैठक में झरिया में सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वन वे ट्रैफिक व्यवस्था करने, कतरास मोड़ से सिंह नगर की ओर जाने वाले मार्ग, हनुमान गढ़ी के पास, इंदिरा चौक के पास, फुसबंगला मोड़ तथा दुखहरणी मंदिर के पास दुर्घटना संभावित क्षेत्र में चेतावनी साइन बोर्ड व स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं गोविंदपुर और निरसा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, डीएसपी श्री शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द कुमार सिंह, एनएचएआई के श्री नीरज कुमार ने, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता श्री मिथिलेश कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे।


 
						
 
 






 
  
  
  
  
  
  
Feb 20 2025, 08:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k