व्हाइट हाउस ने हथकड़ी-जंजीरों में जकड़े अप्रवासियों का VIDEO किया पोस्ट, मस्क का रिएक्शन कर देगा हैरान
#white_house_share_chained_immigrant_video
अमेरिका में मौजूद अवैध प्रवासियों को लगातार वापस भेजा जा रहा है। डिपोर्टेशन के दौरान लोगों के हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां डाली जाती है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, व्हाइट हाउस ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें अमेरिका में अवैध आप्रवासियों को जंजीरों में बांधकर डिपोर्ट करने के लिए फ्लाइट पर चढ़ाते हुए देखा जा सकता है।
व्हाइट हाउस के आधिकारिक पेज पर पोस्ट किए गए 41 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जाता है। डिपोर्ट किए जाने से पहले किस तरह की तैयारी की जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस अधिकारी प्रवासी शख्स को हथकड़ियां लगा रहा है। वीडियो में डिपोर्ट किए जाने वाले शख्स का चेहरा नहीं दिखाया गया है लेकिन उसके हाथों हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां नजर आ रही हैं। एयरपोर्ट पर हथकड़ियां और चेन रखी देखी जा सकती हैं। वीडियो में शख्स प्लेन में चढ़ता दिखाई दे रहा है जिसके पैरों में बेड़ियां बंधी हुई हैं
इस वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन भी सामने आए हैं। इन सबमें सबसे हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की है। डोनाल्ड ट्रंप के खास सहयोगी एलन मस्क ने व्हाइट हाउस इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए 'हाहा, वाह' लिखा है। इस दौरान उन्होंने एक इमोजी भी बना रखा था, जो एलियन का इमोजी था। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप शुरू से ही अवैध आप्रवासियों को एलियन कहते रहे है।
बता दें कि अमेरिका ने भारतीय अवैध प्रवासियों को भी डिपोर्ट किया है। इस महीने अमेरिका से 332 अवैध भारतीय आप्रवासियों को तीन विमान के जरिए अमेरिका ने वापस भेजा है। वापस लौटे सभी लोगों की शिकायत है कि उन्हें जंजीरों में बांधा गया और फ्लाइट के दौरान टॉयलेट का इस्तेमाल करने नहीं दिया गया।
Feb 19 2025, 18:57