ग्राम प्रधान सबल जलालपुर (रैपुरी )नेविधायक सुशील सिँह के सहयोग से अपने ग्रामसभा में बहायी बिकास की गंगा
धीना चंदौली |विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा सबल जलालपुर (रैपुरी )में वर्तमान ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने प्रधान निर्वाचित होने के पूर्व ग्रामीणों से वादा किया था कि हम अगर प्रधान निर्वाचित हुवे तो अपने ग्रामसभा में विकास की गंगाविधायक जी के सहयोग से बहाएंगे, और साथ ही जरूरत मंद हर गरीब को शासन द्वारा मिलने वाली हर योजना का लाभ पहुँचायेंगे और उनके सहयोग में जो आर्थिक मदद करनी होगी अपने पर्सनल जेब से उठाएंगे |जिसका आज धरातल पर उसका जीता जागता उदाहरण स्वयं प्रतीत हो रहा है |
सर्व प्रथम ग्राम प्रधान निर्वाचित होने के बाद विधवा, बृद्धा, विकलांग पेंशन, पात्र गरीब तबके के लोगों को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री आवास योजना, गाँव के जल निकासी की समस्या, गाँव में आवागमन हेतु जर्जर गड्ढा युक्त होचुकी सड़क मरम्मत का कार्य, मनरेगा से मिट्टी, खड़ंजा, इंटर लाकिंग कार्य विभिन्न मदों से लोक निर्माण विभाग सहित जो भी कार्य गाँव से दूसरे गाँव को जोड़ने अगहर नाला में पुलिया, छठ घाट निर्माण सारे कार्य माननीय विधायक सैयदराजा सुशील सिँह से अनुरोध करके विधायक जी की स्वीकृति पर समय सीमा में पूर्ण कराकर उन कार्यों का लोकार्पण भी विधायक जी के कर कमलों से किया भी गया |अभी खड़ंजा, इंटर लाकिंग कार्य समाप्ति की तरफ है जिसका उद्घाटन माननीय विधायक जी के द्वारा ही जल्द होना है |ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान दिनेश यादव के अथक प्रयास और विधायक जी के सहयोग से हो रहे विकास कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है |और ग्रामीणों द्वारा आगामी ग्राम प्रधानी चुनाव में सामान्य सीट, पिछड़ी सीट आने पर पुनः ग्राम प्रधान बनाने की चर्चा हर जुबान पर चल रही है |
Feb 17 2025, 19:24