नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद धनबाद रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में,भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है
धनबाद : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद धनबाद जंक्शन पर प्रशासन अलर्ट मोड में है. स्टेशन पर भीड़ के कारण कोई हादसा न हो, इसके लिए रेलवे की ओर से आरपीएफ ने सभी प्लेटफॉर्म पर चौकसी बढ़ा दी है. कुंभ में जाने वाली मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा कुंभ स्पेशल ट्रेनों की भी आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से निगरानी कर रही है.
दरअसल, धनबाद जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल समेत अन्य सभी ट्रेनें खचाखच भरी हुई जा रही हैं. ऐसे में पहले से आरक्षित टिकट वाले लोग स्टेशन पर ही छूट जा रहे हैं. इसे देखते हुए कुंभ स्पेशल ट्रेन के सभी एसी और स्लीपर कोच को जनरल कोच में तब्दील कर दिया गया है. इसके जरिए कोशिश की गई है कि धनबाद स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ होने के बावजूद यात्रियों में अफरा-तफरी ना मचे.
रेलवे की इस कोशिश का फायदा यह हुआ कि कुंभ जाने वाली सभी बोगियां जनरल होने के कारण लोग जहां थे, वहीं से ट्रेन में चढ़ गए. रेलवे की इस व्यवस्था से यात्री भी खुश दिखे.
धनबाद जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर हर शिफ्ट में रेलवे पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद अफसरों की निगरानी बढ़ गई है.
आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एसके मिश्रा ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हर बोगी के आगे आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. ताकि भगदड़ की स्थिति पैदा न हो.
रविवार को प्रयागराज कुंभ में जाने के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े थे. भीड़ को देखते हुए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ी. बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्टेशन के गंगा सतलज के खाली ट्रैक पर भी कुंभ स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई.


 
						
 
 





 
 
 
  
 
 
  
 
Feb 17 2025, 18:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
49.2k