भाकियू के जिला अध्यक्ष ने किया वृहद गौ संरक्षण केंद्र नेकनामपुर निरीक्षण
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली l भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव द्वारा क्षेत्र के नेकनामपुर स्थित वृहद गौ संरक्षण केंद्र का औचक निरिक्षण किया गया l
जिसमे गौ वंशो की हाल देख नाराजगी प्रकट किया और कहा कि केंद्र पर तैनात मात हतो के अनदेखी से पशुओ का हाल बेहाल हो गया है l इस केंद्र पर मौजूद दर्जनों गोवंश उचित देखभाल व दाना पानी न मिलने पर आये दिनों तिल तिल कर मर रहे है lजिसका जबाव देने वाला कोई नहीं है l
और कहा कि धानापुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा नेकनामपुर में योगी सरकार द्वारा निराश्रित गौ वंशो के संरक्षण हेतु लाखो रूपये खर्च कर लगभग एक एकड़ में वृहद गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना की गई है l जिसमे आवारा छुट्टे, व निराश्रित पशुओ के रहने केलिए टिन सेड, पानी पिने के लिए सिमरसेबल, चारा, पानी, बीमार होने पर समुचित इलाज, आदि की सुबिधाये देने का शासन द्वारा निर्देश
दिया गया है l
साथ ही केंद्र पर पशुओ की देखभाल के लिए कई कर्मचारी नियुक्त है l लेकिन इन सबके बावजूद केंद्र पर गौ वंशो की सेवा के नाम प्रतिमाह हजारों रूपये लूटपाट किया जा रहा है l
ग्रामीणों का कहना है कि निराश्रित पशुओ के हरा चारा, भूसा, खली चोकर, दवा के नाम पर हजारों रूपये मिलता है l मगर जिम्मेदार अधिकारियो व कर्मचारियों की मिलीभगत से सरकारी धन की लूटपाट हो रही है l
Feb 16 2025, 18:04