अपनी मांगों को लेकर ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन
बोकारो: बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के बैनर तले हुआ आंदोलन, मेडिकल जांच के नाम पर बरगला रहा प्रबंधन : रामाश्रय सिंह। बोकारो स्टील प्लांट के गेट नंबर तीन पर बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के बैनर तले प्लांट के ठेका मजदूरों ने प्रदर्शन किया. ठेका मजदूरों को 60 साल नौकरी की गारंटी, मेडिकल जांच के नाम पर मजदूरों की छंटनी, काम से बैठाये मजदूरों को वापस, समय पर वेतन भुगतान करने की मांग की.
![]()
यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि मेडिकल जांच के नाम पर सेल बोकारो इस्पात का प्रबंधन मजदूरों को बरगला रहा है. मजदूरों को काम से बैठा देने का हथियार मेडिकल जांच हो गया है. गेट पास के रिनूअल के दो माह तक मेडिकल जांच कराने की डेट ठेका मजदूरों को नहीं मिल रही है. मजदूरों की मजदूरी भी समय पर भुगतान नहीं हो रहा है, बल्कि मजदूरों को डराया जा रहा है.
कभी भी प्लांट का काम ठप कर सकते हैं मजदूर
श्री सिंह ने कहा कि ठेका मजदूरों पर पैसा वापस करने के लिए दबाव बनाया जाता हैं. ट्रेड यूनियन से जुड़ने से रोका जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. श्रम कानून की धजियां उड़ाई जा रही है. ठेकेदार-प्रबंधन गठजोड़ मजदूरों पर अत्याचार कर रहा है. मजदूरों को टारगेट कर मेडिकल के नाम पर काम से हटाया जा रहा है. मनमानी पर रोक नहीं लगी तो मजदूर कभी भी प्लांट के काम को ठप कर सकते हैं. इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी.
ये थे शामिल
प्रदर्शन में आरआर दास, प्राण सिंह, मंजूर अंसारी, राम दास, अमृत महतो, ओम प्रकाश, आमोद, अनिल, रंजित महतो, उदय प्रताप, सहदेव, अच्छे मंडल, सूरज, बीरेंद्र, शंकर, प्रमोद, दिलीप, आमोद, भोलानाथ, उपेंद्र आदि शामिल हुए.
Feb 15 2025, 20:10