शार्ट सर्किट से रिहायसी झोपड़ी में लगी आग हजारों का सामान जलकर खाक
चहनियां, चंदौली lबलुआ थाना क्षेत्र के चकरा गांव में बिजलीं की शार्ट सर्किट से रिहायशी मड़ई में आग लगने से हजारो रुपये के सामान जलकर राख हो गया । ग्रामीणों ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया । किन्तु तब तक सब जलकर राख हो गया ।
बताया जाता है की चकरा गांव के संजय यादव छोटे किसान है । जो रिहायशी मड़ई में परिजनों को लेकर रहते है । बीगत दिनों शाम को सभी परिजन खेत पर काम करने चले गयेथे । खम्भा पर बिजलीं की शार्ट सर्किट से रिहायशी मड़ई धु धु कर जलने लगी । आसपास के लोग इकट्ठा होकर किसी प्रकार काफ़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक मडई में रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो चूका था l संयोग अच्छा था कि आसपास के रिहायशी मड़ई में आग नहीं जा पाई अन्यथा भीषण नुकसान हो सकता था । उधर संजय यादव कि मड़ई में रखा किसानी का प्लास्टिक का पाइप,चारा मशीन,चौकी ,खटिया,कपड़ा,अनाज आदि सब सामान करीब 25 हजार का जलकर राख हो गया ।ग्रामीणों ने गरीब किसान को हुए नुकसान से राहत पहुंचाने हेतु तहसील सकलडीहा के उपजिलाधिकारी से अहेतुक सहायता दिलाने कि मांग किया है l
Feb 08 2025, 18:00