छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली भारतीय लोकतंत्र की रीढ़ है मतदान- धनंजय सिंह
श्रीप्रकाश यादव,चंदौली,चहनियां । आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन जागरुकता अभियान चला रही है।वहीं मतदाताओं को मतदान के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। समय समय पर विद्यार्थी भी प्रशासन के निर्देशन पर जागरुकता रैली निकाल रहे हैं। मंगलवार को लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में कालेज की छात्राओं ने कालेज प्रांगण से जागरुकता रैली निकाली। संस्थापक/प्रबंधक धनंजय सिंह ने कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
छात्राओं ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां व मतदान के प्रति नारे जैसे, वोट देना है सबकी जिम्मेदारी,निभाएं इसमें अपनी भागीदारी।
जो वोट नहीं करते,वे बदलाव का हक खो देते हैं।मतदान करें, देश को सशक्त बनाएं।आपका वोट,आपकी ताकत।वोट करें,बदलाव लाएं। लोकतंत्र का आधार मतदान है। मतदान से हम अपनी सरकार चुनते हैं और देश के भविष्य को निर्धारित करते हैं
लगाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं एवं प्राध्यापकों ने मतदान की रचनात्मक भूमिका पर अपने व्याख्यान दिये।एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमार शर्मा ने मतदान को पर्व के रूप में मनाने एवं अपनी हिस्सेदारी की बात कही।छात्राओं का कहना था कि हरेक चुनाव में मतदाताओं को शांतिपूर्ण तरीके से सरकार बदलने का मौका मिलता है। अपने विचारों से मतदान जरूर करें।
वहीं मतदान का महत्व बताते हुए प्रबंधक धनंजय सिंह ने कहा कि यह रक्तहीन क्रांति होती है,जो मतपत्र की शक्ति से जनता को मिलती है। राहगीरों को चुनाव में हरेक काम के साथ मतदान करने का संकल्प दिलाया।उन्होंने कहा कि जब तक हम सब मतदान नहीं करते तब तक एक अच्छे विचारों की सरकार का गठन नहीं हो सकता।
उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर नीलम प्रजापति,रफत जहाँ,रितेश पांडे,रामदुलार,जयप्रकाश तथा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहाl
Feb 04 2025, 17:26