सिकरौरा नरसंहार : बाहुबली पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, दोषमुक्ति पर सवाल

चंदौली। जिले के चर्चित सिकरौरा नरसंहार कांड में बाहुबली पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं। हत्याकांड के आरोपित रहे बृजेश की दोषमुक्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। शीर्ष अदालत ने दोषमुक्ति के खिलाफ सुनवाई करने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की खंडपीठ ने कहा कि मामले की सुनवाई में तेजी लाई जाए और सत्र न्यायालय व इलाहाबाद हाईकोर्ट से संबंधित रिकॉर्ड शीघ्रता से सुरक्षित किया जाए। 39 साल पहले पहले बलुआ थाना के सिकरौरा गांव में एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या कर दी गई थी।

क्या था सिकरौरा नरसंहार मामला?

9 अप्रैल 1986 की रात चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सिकरौरा गांव में तत्कालीन ग्राम प्रधान रामचंद्र यादव, उनके चार मासूम बच्चों मदन, उमेश, टुनटुन और प्रमोद समेत दो भाइयों रामजन्म व सियाराम की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड ने पूरे पूर्वांचल में सनसनी फैला दी थी।

बृजेश सिंह की दोषमुक्ति पर उठे सवाल

इस मामले में मुख्य आरोपी रहे बृजेश सिंह और अन्य 12 आरोपियों को सत्र न्यायालय ने 16 अगस्त 2018 को दोषमुक्त कर दिया था। मृतक प्रधान रामचंद्र यादव की पत्नी हीरावती देवी ने इस फैसले को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। नवंबर 2023 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति अजय भनोट की खंडपीठ ने सत्र न्यायालय का फैसला बरकरार रखते हुए बृजेश सिंह समेत नौ आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया था। हालांकि, चार अन्य आरोपियों—पंचम सिंह, वकील सिंह, राकेश सिंह और देवेंद्र सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

सुप्रीम कोर्ट में अपील और फैसला

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विभव मिश्रा के अनुसार, उम्रकैद पाए चार दोषियों ने शीर्ष अदालत में अपनी सजा निलंबित कर जमानत देने की अपील की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। वहीं, हीरावती देवी ने बृजेश सिंह, रामदास उर्फ दीना, नरेंद्र सिंह उर्फ मामा और विजयी सिंह की दोषमुक्ति के खिलाफ अपील दायर की, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अब शीर्ष अदालत में इस मामले की फिर से सुनवाई होगी।

जानिये बृजेश सिंह की क्राइम हिस्ट्री

पूर्वांचल की राजनीति और अपराध जगत में बृजेश सिंह और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की दुश्मनी लंबे समय तक सुर्खियों में रही। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी बृजेश सिंह की हिस्ट्रीशीट 1989 में खोली गई थी। 1998 में अंतरराज्यीय गैंग नंबर 195 पंजीकृत हुआ था। 1987 से 2008 तक फरार रहे बृजेश सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और ओडिशा में 40 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। हालांकि, ज्यादातर मामलों में वह दोषमुक्त हो चुके हैं, लेकिन सिकरौरा नरसंहार मामले में अब फिर से कानूनी लड़ाई तेज हो गई है l

छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली भारतीय लोकतंत्र की रीढ़ है मतदान- धनंजय सिंह

श्रीप्रकाश यादव,चंदौली,चहनियां । आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन जागरुकता अभियान चला रही है।वहीं मतदाताओं को मतदान के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। समय समय पर विद्यार्थी भी प्रशासन के निर्देशन पर जागरुकता रैली निकाल रहे हैं। मंगलवार को लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में कालेज की छात्राओं ने कालेज प्रांगण से जागरुकता रैली निकाली। संस्थापक/प्रबंधक धनंजय सिंह ने कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

छात्राओं ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां व मतदान के प्रति नारे जैसे, वोट देना है सबकी जिम्मेदारी,निभाएं इसमें अपनी भागीदारी।

जो वोट नहीं करते,वे बदलाव का हक खो देते हैं।मतदान करें, देश को सशक्त बनाएं।आपका वोट,आपकी ताकत।वोट करें,बदलाव लाएं। लोकतंत्र का आधार मतदान है। मतदान से हम अपनी सरकार चुनते हैं और देश के भविष्य को निर्धारित करते हैं

लगाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं एवं प्राध्यापकों ने मतदान की रचनात्मक भूमिका पर अपने व्याख्यान दिये।एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमार शर्मा ने मतदान को पर्व के रूप में मनाने एवं अपनी हिस्सेदारी की बात कही।छात्राओं का कहना था कि हरेक चुनाव में मतदाताओं को शांतिपूर्ण तरीके से सरकार बदलने का मौका मिलता है। अपने विचारों से मतदान जरूर करें।

वहीं मतदान का महत्व बताते हुए प्रबंधक धनंजय सिंह ने कहा कि यह रक्तहीन क्रांति होती है,जो मतपत्र की शक्ति से जनता को मिलती है। राहगीरों को चुनाव में हरेक काम के साथ मतदान करने का संकल्प दिलाया।उन्होंने कहा कि जब तक हम सब मतदान नहीं करते तब तक एक अच्छे विचारों की सरकार का गठन नहीं हो सकता।

उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर नीलम प्रजापति,रफत जहाँ,रितेश पांडे,रामदुलार,जयप्रकाश तथा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहाl

बिन्द समाज अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने को तैयार - बीरेंद्र कुमार बिन्द

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली,धानापुर l विकास खंड के ग्राम सभा बहेरी स्थित डॉ बिरेन्द्र बिन्द जी के कार्यालय पर बिन्द समाज का बैठक कृष्ण कुमार बिन्द की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं l जिसमे बिन्द समाज के हक अधिकार व सामाजिक, राजनितिक, एवंअन्य समस्याओ पर चर्चा की गयी l जिसमे वक्ताओ ने बिन्द समाज की लड़ाई लड़ने का संकल्प दोहराया l

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीरेंद्र कुमार बिन्द डाक्टर ने कहा कि अब समय आ गया है l ज़ब बिन्द समाज अपने हक अधिकार के लिए सामाजिक राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए एकजुट होकर आवाज उठाएंगे l इतना ही नहीं बिन्द समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार , भेदभाव, एवं किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ हमारा समाज बर्दास्त नहीं करेगा इसके लिए एकजुट होना जरुरी है l

अन्य वक्ताओ ने भी बिन्द , समाज के बच्चो कोअच्छी शिक्षा, नशा से दूर रहने के साथ ही राजनीति,में भागीदारी व चिकित्सा रोजगार के क्षेत्र में अन्य समाज के लोगो से मुकाबला करके आगे बढ़ना होगा l इसके लिए समाज का उत्थान कैसे हो इसपर भी विचार विमर्श किया गया गया |

कार्यक्रम में उपस्थित- लाल बचन बिन्द, चंद्रिका बिन्द प्रधान, नंदू कुमार बिन्द, राजेन्द्र प्रसाद बिन्द पूर्व प्रधान, सीताराम बिन्द, लाल बहादुर बिन्द पूर्व बीडीसी, नंदू बिन्द, रामलाल बिन्द, रज्जू बिन्द बीडीसी, धर्मेंद्र बिन्द, जयप्रकाश बिन्द, गोपाल बिन्द, विशेश्वर बिन्दु, केदार राम बिन्द, मदन मुरारी बिन्द, सीरी बिन्द, नंदकिशोर बिन्द, त्रिलोकी बिन्द, विजयमल बिन्द, राकेश बिन्द, जयकारा बिन्द, करण बिन्द, लल्लन बिन्द, चंदन प्रताप बिन्द, सुशील बिन्द, भानु प्रताप बिन्द, रमाशंकर बिन्द, मुन्ना बिन्द, धर्मेंद्र कुमार बिन्द, आल्हा बिन्द, जितेन्द्र कुमार बिन्द, नंदकिशोर बिन्द, धर्मेंद्र बिन्द पूर्व प्रधान, मोतीलाल बिन्द, तपस्या बिन्द, राम भजन बिन्द, सुनील कुमार बिन्द, संजय बिन्द, भरत बिन्द, प्रभु नारायण बिन्द, हनुमान बिन्द, राजू बिन्द व तमाम बिन्द समाज के लोग मौजूद रहे |

मूर्ति अनावरण प्रथम वर्षगांठ पर बच्चों द्वारा हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

श्रीप्रकाश यादव

चहनियाँ चंदौली l स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 पलकधारी पाण्डेय के मूर्ति अनावरण के प्रथम वर्षगांठ समारोह कम्पोजिट विद्यालय अगस्तीपुर मे आयोजित हुई। कार्यक्रम मे कम्पोजिट विद्यालय के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम मुख्य अतिथि सूर्यमुनी तिवारी की उपस्थिति मे आयोजित हुई ।

आये हुए समस्त अतिथियों को आयोजक आशीष पाण्डेय ने अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि यह हम लोगो के लिए गौरव का छण है,बाबू जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 पलकधारी पाण्डेय जी के बारे मे जानना तथा उनके पद चिन्हो पर चलना उनकी कही बातो पर अमल करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहाँ कि गांव व क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को उनकी कार्यों को जानना जरुरी है।मै उनके पौत्र आशीष पाण्डेय को साधुवाद देता हूँ कि उन्होंने ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र पाण्डेय, दीनानाथ पाण्डेय,शैलेन्द्र पाण्डेय, अजय सिंह, ओमकार नाथ पाण्डेय,सतीश पाण्डेय,चंद्रशेखर पाण्डेय,गुड्डू पाण्डेय,सुमन पाण्डेय,डबलू पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय,जुगनू खरवार,रामआश्रय खरावर आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह ने किया। आभार कार्यक्रम आयोजक पं0आशीष पाण्डेय ने किया । संचालन ईश्वरचंद्र त्रिपाठी ने किया

किसान बीमा में नीलगाय, सुअर और छुट्टे जानवर से नुकसान शामिल किया जाय-हृदय राम वर्मा

चंदौली/धानापुर। शहीद पार्क में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की महा पंचायत की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष चौधरी हृदय राम वर्मा ने कहा कि किसानों के हित में सरकार नीलगाय, सुअर और छुट्टे जानवरो को शामिल किया जाए.

धानापुर शहीद पार्क में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की महा पंचायत की बैठक की गई ।

जिसमें संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी हृदय राम वर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्यों की सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जिले की अनेकों नहरों की खुदाई भी नहीं हुई और बजट निकाल कर बंदरबाट कर दिया गया. वहीं किसानों का फसल बीमा के नाम पर पैसा ले लिया जाता है और बर्बाद फसल का मुआवजा नहीं दिया जाता है.l

सच में अगर यह सरकार किसान हितैषी है तो वह किसान बीमा में नील गाय सुअर और छुट्टे जानवरो से हो रहे नुकसान को शामिल करे और उनका मुआवजा देl.

इस दौरान पिंटू पाल, शेषनाथ यादव, विजयकांत पासवान, सारनाथ सिंह, राम अवध यादव, मुन्ना सिंह, जमुना सिंह, गुड्डू शर्मा सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता हरबंश सिंह और संचालन दीना नाथ श्रीवास्तव ने किया।

मौनी अमावस्या पर पश्चिम वाहिनीं गंगा में लगायी आस्था की डुबकी

श्रीप्रकाश यादव

चहनियां चंदौली l मौनी अमावस्या ( माघ मेला ) पर बुद्धवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा । गंगा घाट खचाखच भरा पड़ा था । लाखो शृद्धालुओ ने पश्चिम वाहिनीं घाट पर पतित पावनी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई । स्नान दान का सिलसिला भोर से शुरू होकर दोपहर तक चलता रहा । स्नानार्थियों व मेला की भीड़ के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती रही ।अधिकारीद्वय चक्रमण करते रहे । बाल्मीकि इंटर कालेज फील्ड से लेकर चहनियां तक मेले में दुकानों पर खरीददारी करने वालो की भीड़ लगी रही ।

बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर अलसुबह से ही गंगा तट पर स्नानार्थियों के आने का क्रम शुरू हो गया । समूचा गंगा घाट,राम घाट सराय स्नानार्थियों से पट गया । लाखो की संख्या में शृद्धालुओ के आने से जगह नही बची । आस्थावानों ने पतित पावनी मां गंगा के तट पर डुबकी लगाने के बाद हर हर गंगे,हर हर महादेव के उदघोष के साथ गुंजायमान रहा । गंगा स्नान के बाद शृद्धालुओ ने घाट पर साधु संतों व भिक्षुओं को दान पुण्डय किया । जिलाधिकारी निखिल टी फुडे के निर्देश के बाद स्नानार्थियों के सुरक्षा व सुबिधा के ब्यापक इंतजाम रहा । गंगा घाट के समीप रैन बसेरा,अस्थायी शौचालय व महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया था । भोर में स्नानार्थियों को घाट पर परेशानी न हो इसके लिए प्राथमिक बिद्यालय ,थाने से लेकर घाट तक जिला पंचायत विभाग लाइटिंग की ब्यवस्था दुरुस्त रही । घाट पर बैरिकेटिंग के साथ ही पुलिस, एनडीआरएफ की टीम,जल पुलिस टीम,गोताखोर की टीम स्नान के दौरान नाव बोर्ड पर चक्रमण कर खतरे से आगाह करती रही । घाट पर गंगा सेवा समिति के वालेंटियर लोगो की मदद में लगे रहे । उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा,क्षेत्राधिकारी रघुराज और बलुआ इंस्पेक्टर डॉ.आशीष मिश्रा के नेतृत्व में भारी मात्रा में फोर्स, चहनियां से लेकर बलुआ घाट पर चक्रमण करती रही ।

स्नानार्थियों की सेवा में लगे स्टाल

मौनी अमावस्या पर बलुआ पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर स्नानार्थियों की मदद में सामाजिक संगठनों की भी सक्रियता देखने को मिली । सामाजिक संगठनों ने स्टाल लगाकर स्नानार्थियों की सेवा व मदद किया । गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने मेला का माइक के द्वारा खोया पाया व अन्य सूचनाओं का संचालन किया । समिति के कार्यकर्ता लोगो की मदद में लगे रहे । इसके अलावा कई संस्था के लोगो ने घाट पर निशुल्क चाय का वितरण किया ।

मेले का लोगो ने उठाया आनन्द

बलुआ पश्चिम वाहिनीं के माघ मेले में वैसे तो चहनियां से लेकर बलुआ बाल्मीकि फील्ड में भीड़ रही किन्तु सर्वाधिक भीड़ बाल्मीकि इंटर कालेज के फील्ड पर दिखने को मिला । मेला में पत्थर की ओखली,जाता,सील,लोढ़ा,मसूर आदि की खूब बिक्री हुई । वही गुड़हिया जलेबी,चाट,पकौड़ी,मिष्ठान,सृंगार आदि की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ दिखी । बच्चो व लोगो ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया ।

सड़क निर्माण में मानको की अनदेखी पर ग्रामीणों ने किया विरोध


श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l चहनियाँक्षेत्र के दरियापुर ग्रामसभा मे मिनी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र से शाकिब अली के घर तक जाने वाली लगभग 150 मीटर सड़क ब्लाक प्रमुख कोटे द्वारा द्वारा मानक के विपरीत बनाए जाने पर नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए कार्य को रोक दिया।ग्रामीण अड़े रहे कि जब तक बिभागीय अधिकारी सड़क कार्य मे हो रहे अनियमितता को देख नही लेते कार्य करने नही दिया जायेगा। सड़क ठीक से न बनने से ग्रामीणों के काफ़ी आक्रोश है।

ब्लॉकप्रमुख कोटे से मिनी प्राथमिक स्वास्थ दरियापुर से शाकिब अली के घर तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य सफीउल्ला ने बताया कि सड़क का घटिया निर्माण कार्य को लेकर कई दिनों से विरोध चल रहा है, जिसकी सूचना उच्चधिकारियो को दी गयी लेकिन अभी तक मौके पर कोई नही पंहुचा और कार्य की गुणवत्ता में कोई सुधार नही होने से नाराज ग्रामीणों को सड़क पर उतरकर काम को रोकना पड़ा। ग्रामवासी साकिब का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में मानक की घोर अनदेखी की जा रही है।

दोयम दर्जे के सामग्रीयों का प्रयोग की जा रही तथा सामग्रियों को ठीक से मिलाया नही जा रहा है। मिट्टी डालकर ठीक से कुटाई नही की जा रही है, सड़क कि बांही ठीक से नही बनायीं जा रही बनने से पहले ही दीवाल टेढ़ा तिरछा हो गया है ।

बलात्कार के आरोपी कांग्रेस सांसद की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर उतरे भाजपाई

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। बीते दिनों कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर नगर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। महिला ने इस बाबत पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई थी और आरोपी सांसद को अपना पक्ष रखने के लिए अंतिम अवसर दिया गया था। लेकिन जवाब देने के बजाय आरोपी सांसद की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। इस बाबत भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, जिला प्रभारी नीरज सिंह व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व निवर्तमान सांसद राजेश वर्मा, जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला की उपस्थिति में जिला पदाधिकारियो व हजारों की संख्या में जनसामान्य मातृशक्ति के साथ सड़कों पर उतरकर महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग की गई।

इसी क्रम में उपस्थित जन समूह द्वारा लालबाग शहीद पार्क से होते हुए आंख अस्पताल के निकट अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा तक लोगों ने आरोपी सांसद की गिरफ्तारी के नारे लगाए एवं पार्टी नेताओं व जन सामान्य महिलाओं ने राकेश राठौर मुदार्बाद के भी नारे लगाए। रानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा के निकट मातृशक्ति द्वारा बलात्कार के आरोपी सांसद राकेश राठौर का पुतला भी जलाया गया इस अवसर पर महिला शक्ति द्वारा पुतले को जूते की माला भी पहनाई गई ।हजारों की संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने बताया कि एक तरफ कांग्रेस "लड़की हूं लड़ सकती हूं" का नारा देती है। तो वही अपने बलात्कारी सांसद राकेश राठौर पर चुप्पी कांग्रेस के दोहरे चरित्र का प्रदर्शन करती है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने आरोपी सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग की। जिला प्रभारी नीरज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस हमेशा झूठे आरोप लगाती रहती है लेकिन अगर कांग्रेस में जरा सी भी नैतिकता शेष है तो वह अपने आरोपी सांसद पर चुप्पी तोड़े और उसके खिलाफ कार्यवाही में सिस्टम का साथ दे। लेकिन कांग्रेस पार्टी से ऐसी उम्मीद करना बेमानी है क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा संविधान का विरोध किया है और ऐसे लोगों की पैरवी की है जो समाज के लिए खतरा है। उन्होंने कहा की सिस्टम विधिवत तरीके से अपना कार्य कर रहा है उन्होंने आरोपी सांसद की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व वर्तमान सांसद राजेश वर्मा ने कहा की बलात्कार के आरोपी सांसद राकेश राठौर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए और उनको न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार दंड भी मिलना चाहिए। जिससे दोबारा नारी शक्ति के सम्मान से कोई खिलवाड़ ना कर सके।

वहीं जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि एक तरफ कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें करती है संविधान की दुहाई देती है लेकिन अपने गिरेहबान में झांक कर नहीं देखती। जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला के साथ धोखा देकर उसका शारीरिक शोषण किया गया यह कतई बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उन्होंने जल्द से जल्द आरोपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग की और कांग्रेस पार्टी की नीतियों की जमकर भर्त्सना की। इस अवसर पर बिसवां विधायक निर्मल वर्मा, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने भी आरोपी सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग की। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद खैराबाद के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, भगवती गुप्ता, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कंचन प्रभा पांडे, सुधाकर शुक्ला, संजय मिश्रा, विश्राम सागर राठौर, नीरज वर्मा, ललित श्रीवास्तव चंचल, संजीव गुप्ता टिंचू, इंदू सिंह चौहान, नैमिष रत्न तिवारी, पंकज मिश्रा, राजन गुप्ता, सचिन मिश्रा, रोहित सिंह, जया सिंह सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

साइबर सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम

चहनियां,चंदौली lबैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में साइबर सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में किया गया । जिसमें साइबर सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बलुआ इंस्पेक्टर डॉ.आशीष मिश्रा और विद्यालय के प्राचार्य संजय मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अतिथियों के पारंपरिक स्वागत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्रों ने तिलक और बैज लगाकर उत्साहपूर्वक अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और प्राचार्य के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुआ। इस दौरान बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने छात्रों को साइबर सुरक्षा के बढ़ते महत्व और इससे जुड़ी चुनौतियों पर जागरूक किया। कहा कि आधुनिक युग में साइबर सुरक्षा एक आवश्यक कौशल बन गया है । और इसे अपनाने में सतर्कता बेहद जरूरी है। छात्रों को साइबर सुरक्षा के कई व्यावहारिक उपाय बताए। उन्होंने सबसे पहले छात्रों को यह समझाया कि इंटरनेट के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी से बचाव संदिग्ध लिंक पर क्लिक करना, अनजान लोगों से ऑनलाइन दोस्ती करना, या अज्ञात कॉल्स का जवाब देना खतरनाक हो सकता है। कोई भी सरकारी संस्थान फोन पर ओटीपी नहीं मांगता है। उन्होंने छात्रों को सावधान किया कि अधिक पैसों के लालच में किसी भी लिंक या मैसेज पर भरोसा न करें। साइबर सुरक्षा से संबंधित मामलों में सबसे पहला कदम इंटरनेट कनेक्शन को बंद करना है। ऑनलाइन गैंबलिंग जैसे खेलों से बचा जाना चाहिए, क्योंकि यह वित्तीय नुकसान का बड़ा कारण बन सकता है। छात्रों को डिजिटल फ्रॉड के खिलाफ सजग रहते हुए अपने पासवर्ड को किसी के साथ साझा न करने और अनावश्यक रूप से इंटरनेट का उपयोग न करने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय कॉल्स को लेकर भी सतर्क किया। कुछ सॉफ़्टवेयर और ऐप्स ऐसी जानकारी चुरा सकते हैं, जिनका उपयोग गलत कार्यों के लिए किया जा सकता है। मोबाइल फोन पर अंजान कॉल रिसीव करते समय फोन के कैमरे को ढककर रखें। महिला सशक्तिकरण पर छात्रों को सकारात्मक और नकारात्मक स्त्रीवाद का अंतर समझाते हुए बताया कि समाज में महिलाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। महिलाओं को हर प्रकार की असुरक्षा और शोषण के खिलाफ खुलकर आवाज उठानी चाहिए । पॉक्सो एक्ट में कानून बच्चों और महिलाओं को शोषण से बचाने के लिए बनाया गया है। किसी भी समस्या का समाधान बातचीत और जागरूकता के माध्यम से किया जा सकता है। प्रेरित किया कि छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता से हर प्रकार की समस्याओं और चिंताओं को साझा करें। महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में छात्रों को राष्ट्र निर्माण में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के अंत में छात्रों और शिक्षकों ने अपनी जिज्ञासाओं को साझा किया। सभी सवालों का समाधान करते हुए छात्रों को यह भरोसा दिलाया कि साइबर सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक रहकर वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

कार्यक्रम में महिला आरक्षी शालिनी चौधरी,उपप्राचार्य सुभेन्दु भट्टाचार्य सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे । संचालन चिन्मय मिश्र ने किया ।

गरीब असहाय व जरुरतमंद लोगों को वितरित किया कंबल

चंदौली धानापुर क्षेत्र के मिश्रपुरा ग्राम पंचायत के पूरा सीता मिश्रा गाँव मे आदित्यनरायन मिश्रा की ओर से गरीब असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है जिससे गाँव के गरीब असहाय लोगों को कड़ाके कि ठण्ड मे कम्बल लोगों के लिए संजीवनी साबित हों रहा है ।

ग्रामीणों ने बताया कि पूरा सीता मिश्र निवासी आदित्यनरायन मिश्रा हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। अपनी माता चंपा मिश्रा के दूसरे पुण्यतिथि के अवसर ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए ठण्ड के समय मे मदद कर रहें हैं जो काफी सराहनीय कार्य है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है।

आपको बता दें की आदित्य नरायन चंदौली जिले के सदर तहसील मे लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करने का प्रयास कर रहा हूँ । मानव सेवा करना हमारे लिए परमधर्म है।गरीबों कि सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है उक्त अवसर पर 400 से ज्यादा बुजुर्ग वृद्ध व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा चूका है

इस मौके पर मुख्य रूप से गुड्डू मिश्रा, गोपाल मिश्रा, नारायण, सुरेश, मुकेश,मनीष मिश्रा,रेशमा देवी, दुलेसरी देवी, सुराही, रामजतन, कमली देवी, मीरा देवी, जीरा देवी, कलावती देवी, हीरावती देवी लक्ष्मीना,संग्राम, रामजीयावन, रामजतन सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।