बिन्द समाज अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने को तैयार - बीरेंद्र कुमार बिन्द
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली,धानापुर l विकास खंड के ग्राम सभा बहेरी स्थित डॉ बिरेन्द्र बिन्द जी के कार्यालय पर बिन्द समाज का बैठक कृष्ण कुमार बिन्द की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं l जिसमे बिन्द समाज के हक अधिकार व सामाजिक, राजनितिक, एवंअन्य समस्याओ पर चर्चा की गयी l जिसमे वक्ताओ ने बिन्द समाज की लड़ाई लड़ने का संकल्प दोहराया l
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीरेंद्र कुमार बिन्द डाक्टर ने कहा कि अब समय आ गया है l ज़ब बिन्द समाज अपने हक अधिकार के लिए सामाजिक राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए एकजुट होकर आवाज उठाएंगे l इतना ही नहीं बिन्द समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार , भेदभाव, एवं किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ हमारा समाज बर्दास्त नहीं करेगा इसके लिए एकजुट होना जरुरी है l
अन्य वक्ताओ ने भी बिन्द , समाज के बच्चो कोअच्छी शिक्षा, नशा से दूर रहने के साथ ही राजनीति,में भागीदारी व चिकित्सा रोजगार के क्षेत्र में अन्य समाज के लोगो से मुकाबला करके आगे बढ़ना होगा l इसके लिए समाज का उत्थान कैसे हो इसपर भी विचार विमर्श किया गया गया |
कार्यक्रम में उपस्थित- लाल बचन बिन्द, चंद्रिका बिन्द प्रधान, नंदू कुमार बिन्द, राजेन्द्र प्रसाद बिन्द पूर्व प्रधान, सीताराम बिन्द, लाल बहादुर बिन्द पूर्व बीडीसी, नंदू बिन्द, रामलाल बिन्द, रज्जू बिन्द बीडीसी, धर्मेंद्र बिन्द, जयप्रकाश बिन्द, गोपाल बिन्द, विशेश्वर बिन्दु, केदार राम बिन्द, मदन मुरारी बिन्द, सीरी बिन्द, नंदकिशोर बिन्द, त्रिलोकी बिन्द, विजयमल बिन्द, राकेश बिन्द, जयकारा बिन्द, करण बिन्द, लल्लन बिन्द, चंदन प्रताप बिन्द, सुशील बिन्द, भानु प्रताप बिन्द, रमाशंकर बिन्द, मुन्ना बिन्द, धर्मेंद्र कुमार बिन्द, आल्हा बिन्द, जितेन्द्र कुमार बिन्द, नंदकिशोर बिन्द, धर्मेंद्र बिन्द पूर्व प्रधान, मोतीलाल बिन्द, तपस्या बिन्द, राम भजन बिन्द, सुनील कुमार बिन्द, संजय बिन्द, भरत बिन्द, प्रभु नारायण बिन्द, हनुमान बिन्द, राजू बिन्द व तमाम बिन्द समाज के लोग मौजूद रहे |
Feb 04 2025, 17:22