राज्य निर्वाचन आयोग जाने से पहले अपने ही नेताओं पर भड़के शिव डहरिया, राजीव भवन से लौटे वापस
रायपुर- धमतरी में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेसी आज राज्य निवार्चन आयुक्त से मुलाकात करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग जाने से पहले रायपुर निकाय चुनाव के प्रभारी शिव डहरिया तय समय पर कांग्रेस नेताओं के प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचने पर जमकर भड़के और राजीव भवन से वापस लौट गए.
प्रदेश कार्यालय में कुछ नेताओं ने शिव डहरिया को मनाने की कोशिश की, लेकिन वो वापस लौट गए. बता दें कि भाजपा ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा को निगम का ठेकेदार बताकर आपत्ति जताई थी. इस मामले में गुरुवार को सुनवाई के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. वहीं इस मामले को लेकर न्यायालय जाने की बात भी कही थी.
छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर में शुरू होने वाली है प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण… तैयारी पूरी
रायपुर- अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से शुरू होने वाली है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. ये कथा कांकेर के ग्राम कोकपुर में होने वाली है.
जानकारी के मुताबिक प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 1 से 7 फरवरी तक शिवमहापुराण कथा करेंगे. कथा में लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ेगी. जिसके लिए यातायात पुलिस विभाग के द्वारा रूट चार्ट जारी किया गया है. कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायंकाल 4 बजे निर्धारित है. जानकारी के मुताबिक 31 जनवरी को दोपहर 2 बजे से भव्य कलश यात्रा कोड़ेजुंगा बाईपास चौक से आयोजन स्थल तक जाएगी. इसी दिन पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन सायं 4 बजे होगा. 1 फरवरी से कथा प्रारंभ होगी. आयोजन स्थल पर लगभग संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है. 3 डोम सहित विशाल पंडाल बनाए गए हैं. कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस, यातायात विभाग अपना रूट चार्ट जारी कर व्यवस्था बनाने में पूरी मुस्तैदी से लगी हुई है.
कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कर ली गई है. भानुप्रतापपुर की ओर से आने वाली वाहनों को कन्हारपुरी पार्किंग करनी होगी तथा रायपुर की ओर से आने वाले वाहनों को माकड़ी चौक से भानुप्रतापपुर मार्ग पर स्थित ग्राम बारदेवरी में पार्किंग करनी होगी. कांकेर और जगदलपुर की ओर वाली वाहनों को काड़ेजुंगा चौक से होते हुए ग्राम मालगांव के दो पार्किंग स्थल पर पार्क करनी होगी. वहीं मीडिया के बाइक पार्किंग स्थल ग्राम खमढोड़गी में बनाया गया है. कार्यक्रम स्थल के ही निकट आयोजन समिति द्वारा भण्डारा की व्यवस्था रखी गई है.
छत्तीसगढ़ के राहुल पांडे बने गुजरात खेल प्राधिकरण में हेड ऑफ स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज साइंस, खेल विज्ञान और एथलीट्स के विकास को देंगे नई दिशा
रायपुर- छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि यहां के जाने-माने खेल विशेषज्ञ राहुल पांडे को गुजरात खेल प्राधिकरण (SAG) द्वारा खेल और व्यायाम विज्ञान के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण भूमिका में, राहुल गुजरात में खेल विज्ञान और एथलीट विकास को नई दिशा देंगे।
बता दें कि राहुल पांडे, छत्तीसगढ़ के निवासी, खेल विज्ञान और उच्च प्रदर्शन प्रशिक्षण में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके समर्पण को दर्शाती है बल्कि छत्तीसगढ़ की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाला कदम है। उन्होंने पहले ही अपनी उपलब्धि का प्रदर्शन पैरालंपिक, क्रिकेट और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं खेलो इंडिया के कई खिलाड़ियों के अचीवमेंट के रूप में दिया है।
गौरतलब है कि इस नई जिम्मेदारी के तहत, राहुल पांडे खेलो इंडिया योजना के उद्देश्यों का समर्थन करते हुए खेल क्षेत्र में नए और प्रभावशाली प्रयासों का नेतृत्व करेंगे। यह उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है।
रायपुर में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ विरोध : कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राजीव भवन में किया प्रदर्शन, इस्तीफे की दी चेतावनी
रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष तक विरोध दिख रहा है, जिसके चलते जिला अध्यक्ष ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं अब राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विरोध जताया है.
वार्ड नंबर 9 मोतीलाल नेहरू कचना के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस पार्टी से टिकट की पुनर्विचार करने की मांग की है. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी ने इस वार्ड से गावेश साहू को पार्षद प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि स्थानीय स्तर पर पन्ना लाल साहू को टिकट देने की मांग उठ रही है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए इस मुद्दे को उठाया. उनका कहना है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. इस विरोध प्रदर्शन में धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के महामंत्री, वार्ड अध्यक्ष, चार बूथ अध्यक्ष, वार्ड उपाध्यक्ष और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं.
कांग्रेस को बड़ा झटका : बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा, लगाए ये गंभीर आरोप
बेमेतरा- नगरीय निकाय चुनाव के टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता नाराज होकर दल बदल रहे हैं या तो बागी बनकर चुनावी मैदान में हैं. इस बीच बेमेतरा जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बेमेतरा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बंशी पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा पत्र में बंशी पटेल ने पार्टी की कार्यशैली और निर्णय प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम इस्तीफा लिखा है.
बंशी पटेल ने अपने इस्तीफा पत्र में कहा कि उन्होंने पिछले 52 वर्षों में कांग्रेस पार्टी की सेवा की और कई बार विभिन्न पदों पर कार्य किया है, लेकिन हाल के दिनों में पार्टी के अंदर हो रहे विवाद और निर्णयों से वह आहत हैं. उन्होंने पत्र में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य नेताओं से बेमेतरा जिले की स्थिति के बारे में शिकायत की थी, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली.
उन्होंने आरोप लगाया कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में उनका अपमान किया गया और पार्टी के संविधान के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. पटेल ने कहा कि पार्टी की नीतियों का उल्लंघन करते हुए कुछ नेताओं द्वारा अनैतिक तरीके से उम्मीदवारों का चयन किया गया और इस स्थिति से वह बहुत आहत हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाहियों की उपेक्षा की गई और ऐसे लोगों को टिकट दिया गया, जो पहले बीजेपी में सक्रिय थे. पटेल ने यह भी कहा कि उन्हें कभी यह नहीं सोचा था कि कांग्रेस पार्टी में उन्हें ऐसे अपमानजनक दिन देखने पड़ेंगे और इसीलिए वह अब पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं.
रायपुर में फिर से गौ मांस की बिक्री, पुलिस ने किराने की दुकान में छापेमारी कर ‘बीफ करी’ के सैंकड़ों डब्बे किए जब्त, जांच के लिए भेजा लैब
रायपुर- राजधानी रायपुर में एक बार फिर से गौ मांस बिक्री का मामला सामने आया है. पुलिस ने शहर के नार्थ ईस्ट फूड कार्ट नामक किराना दुकान में छापेमारी कर बीफ करी के सैंकड़ों डब्बे जब्त किए हैं. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, बजरंग दल ने नार्थ ईस्ट फूड कार्ट में गौ मांस बिक्री की शिकायत पुलिस से की थी. शिकायत के आधार पर तेलीबांधा थाना पुलिस ने दुकान में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने दुकान में बीफ करी के पैक्ड सैंकड़ों डब्बों को जब्त कर लिया है और सभी के परीक्षण के लिए लैब भेज दिया है.
इस मामले में तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि गौ मांस बिक्री की शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर छापेमारी की गई है और सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने सूरजपुर जिले में निर्वाचन व्यवस्था का लिया जायजा
रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह आज नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिला सूरजपुर के दौरे पर रहे । जहां उनके द्वारा निर्वाचन के संबंध में जिले में चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयनगर मतदान केंद्र से निरीक्षण की शुरूआत की तथा सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा. इसके पश्चात श्री सिंह ने बिश्रामपुर बस स्टैंड पर चल रहे ईवीएम डेमो मशीन प्रदर्शन का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने ईवीएम मशीन के प्रदर्शन कर्ता को स्थल पर डेमो के लिए उपलब्ध मशीन का ज्यादा से ज्यादा हैंडस ऑन एक्सपीरिंएस अर्थात व्यवाहरिक अनुभव उपस्थित आमजन के बीच मिले, इस बात पर ज्यादा जोर देने की बात कही। उन्होंने उपस्थित भावी मतदाताओं को अपने समक्ष ईवीएम डेमो मशीन पर मताधिकार का उपयोग करने हेतु आमंत्रित किया। इसके साथ ही उन्होंने ईवीएम डेमो मशीन के बारे में प्रदर्शनकर्ता को सरल भाषा उपयोग करने की हिदायत दी ताकि आम जन आसानी से मशीन से परिचित हो सके और सफलतापूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करे सके। इसके पश्चात निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने आई टी आई में बनाये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था व निर्वाचन से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इसके साथ ही वहां उपस्थित निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों को उनके द्वारा आवश्यक दिशानिर्देेश दिये गये। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवापारा में जाबो मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं द्वारा अपने पालक एवं परिवार के अन्य परिचित सदस्यों के लिए पत्र लेखन किया गया, इस अवसर पर वहां उपस्थित राज्य निर्वाचन आयुक्त ने विद्यालय की छात्राओं की इस पहल की सराहना की और उन्हें भविष्य का जागरूक मतदाता संबोधित किया। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिला संयुक्त कार्यालय से बाईक रैली भी निकाली गई। जिसे राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिला सयुंक्त कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर स्टेडिम ग्राउंड के लिए किया रवाना।
इस अवसर पर सरगुजा संभाग के संभाग आयुक्त नरेंद्र कुमार दुग्गा, नोडल अधिकारी नगर पालिका /पंचायत निर्वाचन (पुलिस) ओपी पाल, आई.जी. अंकित गर्ग, निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगन्नाथ वर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव, अवर सचिव प्रणय कुमार वर्मा, उप संचालक (जनसंपर्क) लक्ष्मीकांत कोसरिया एवं राज्य निर्वाचन आयुक्त के निज सचिव बलराम देवांगन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
38th नेशनल गेम्स : राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में चयनित हुए प्रदेश के 12 मल्लखंब खिलाड़ी, उत्तराखंड में दिखाएंगे जौहर…
रायपुर- भारत सरकार ने इस साल उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन किया है. यह आयोजन भारत के ओलंपिक कहे जाने वाले राष्ट्रीय खेलों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस आयोजन में देश भर के 10,000 से अधिक एथलीट, ऑफिशियल और कोच भाग हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इसमें भारत के सभी बढ़े खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे, जिसके बाद उन्हें देश के लिए एशिया और ओलंपिक जैसे बढ़े खेलों में खेलने का मौका मिलेगा. इस साल आयोजित नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के मल्लखंब खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है.
बता दें, छत्तीसगढ़ से चयनित मल्लखंब 12 खिलाड़ियों में से 2 खिलाड़ी जांजगीर चांपा से हैं और बाकी 10 खिलाड़ी बस्तर संभाग के हैं. अधिकतर खिलाड़ी नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ मल्लखंब और स्पोर्ट्स अकादमी से हैं, जिनका चयन छत्तीसगढ़ के मल्लखंब संघ और छत्तीसगढ़ के मल्लखंब संघ पदाधिकारियों ने किया है. ये सभी खिलाड़ी प्रदेश के गौरव को और भी बढ़ाने जा रहे हैं.
इस बड़ी उपलब्धि के लिए वन और जल मंत्री केदार कश्यप, जिला कलेक्टर नारायणपुर प्रतिष्ठा ममगाई, जिला पंचायत सीईओ आकांशा सिंह खलखो, नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार, और रक्षित निरीक्षक मोसिन खान ने अबूझमाड़ मल्लखंब और स्पोर्ट्स अकादमी के सभी खिलाड़ियों को एवं मुख्य कोच मनोज प्रसाद व सहायक कोच नरेंद्र गोटा को बधाई और जीत की शुभकामनाएं दी.
यह आयोजन न केवल उत्तराखंड के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. यह आयोजन हमारे देश की खेल प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करता है और हमें अपने देश की खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है.
निकाय चुनाव 2025: सही प्रत्याशी को नहीं मिला टिकट तो शहरवासियों ने बना ली नई पार्टी, नाम रखा ‘दुखी आत्मा पार्टी’
रायपुर- प्रदेश में पंचायत चुनाव की तिथि का ऐलान हो चुका है और नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इस बीच बेमेतरा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, देवकर नगर पंचायत के शहरवासियों ने प्रमुख राजनीतिक पार्टियों द्वारा उपयुक्त प्रत्याशी का चयन न किए जाने से नाराज होकर एक नई पार्टी बनाई है, जिसका नाम “दुखी आत्मा पार्टी” (DAP) रखा गया है।
बता दें कि पंचायत के लोगों का आरोप है कि प्रमुख राजनीतिक दलों बीजेपी और कांग्रेस ने इस बार वार्डों के उपयुक्त प्रत्याशियों का चयन नहीं किया। इस निराशा के चलते, नगर पंचायत के आक्रोशित नागरिकों ने एक नई पार्टी “दुखी आत्मा पार्टी” का गठन किया, जिसका अध्यक्ष सर्वसम्मति से सुरेश सीहोर को चुना गया। सिर्फ इतना ही नहीं पार्टी ने देवकर नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है और बीते मंगलवार को सभी ने बारी-बारी से अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है।
राजनीतिक दलों में खलबली
नई पार्टी के गठन और सभी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने की खबर से कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों में हड़कंप मच गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनावों में “दुखी आत्मा पार्टी” का असर क्या होता है और क्या यह पार्टी प्रदेश की राजनीति में नया मुकाम हासिल कर पाती है।
स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने ली नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अम्बेडकर अस्पताल की समीक्षा बैठक
रायपुर- स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के बोर्ड रूम में चिकित्सा महाविद्यालय एवं अम्बेडकर अस्पताल की समीक्षा बैठक ली। बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने विभिन्न आवश्यकताओं एवं भावी योजनाओं के लिए मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए। बैठक के पश्चात् उन्होंने अम्बेडकर अस्पताल के रेडियोडायग्नोसिस विभाग, किचन, कैंसर विभाग, प्रस्तावित एकीकृत 700 बिस्तर अस्पताल स्थल एवं नव निर्माणाधीन मॉर्चुअरी गृह का निरीक्षण किया। बैठक में उनके साथ आयुक्त चिकित्सा शिक्षा किरण कौशल, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, सीजीएमएससी की संचालक पद्मिनी भोई, चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. विवेक चौधरी एवं अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने अस्पताल में उपचाररत मरीज के परिजनों के ठहरने के लिए अस्पताल परिसर में परिजन आवास बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने मरीज के परिजनों को निशुल्क भोजन बांटने की इच्छुक संस्थाओं के लिए परिसर में चिन्हित स्थान पर प्रस्तावित शेड निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने को कहा है।
बैठक में स्वास्थ्य सचिव श्री कटारिया ने चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के उन्नयन के लिए वर्तमान में चल रहे एवं प्रस्तावित निर्माण कार्यों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। डीन डॉ. विवेक चौधरी ने चिकित्सा महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय देकर विभागीय बजट एवं आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। विभिन्न विभागों में उपलब्ध सुविधाएं एवं आवश्यकताओं के बारे में स्वास्थ्य सचिव को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वन विभाग से प्राप्त शासकीय जमीन में रेसीडेंट क्वार्टर एवं छात्रावास निर्माण कार्य, चिकित्सा महाविद्यालय के 1500 सीटेड ऑडिटोरियम भवन के बाहरी भाग का सौंदर्यीकरण एवं चिकित्सालय विस्तार कार्य के अंतर्गत जी प्लस टू से जी प्लस सेवन कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पूर्व में ही प्रस्तावित है जो लोक निर्माण विभाग के सिविल वर्क के अंतर्गत प्रारंभ होना है। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय भवन में स्थापित एसी के रखरखाव कार्य, परिसर में विद्युतीकरण का कार्य, सीसीटीवी कैमरा स्थापना कार्य एवं फायर फाइटिंग इलेक्ट्रिक कार्य हेतु प्रावधानित बजट एवं कार्य के अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। स्वास्थ्य सचिव ने बैठक में मॉर्चुअरी अपग्रेडेशन एवं विस्तार कार्य को एक निश्चित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए सीजीएमएससी के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही बहुप्रतीक्षित एल-टू ट्रामा केयर सेंटर के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं ट्रामा निर्माण समिति को आवश्यक प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने को कहा।
अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बैठक में आगामी चार वर्ष की कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए स्वास्थ्य सचिव को जानकारी दी कि चिकित्सालय के लिए गार्बेज मैनेजमेंट हेतु कार्डियोलॉजी विभाग के बगल में रास्ता बनाया जाना, एस. एन. सी. यू. एवं आई. सी. यू. से फायर एक्जिट का निर्माण करवाया जाना एवं एम. आर. डी. के रिकार्ड के लिए ई-फाइलिंग जैसी भावी योजनाएं प्रस्तावित हैं। डिजिटलाइजेशन की दिशा में नेक्स्ट जेन ई हॉस्पिटल के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में डॉ. ओंकार खण्डवाल ने स्वास्थ्य सचिव को जानकारी दी और टेली रेडियोलॉजी की सुविधा के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर चिकित्सा महाविद्यालय के रेडियोडायग्नोसिस विभागाध्यक्ष डॉ. एस. बी. एस. नेताम, अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रविकांत दास, कैंसर विभागाध्यक्ष डॉ. मंजुला बेक, फिजियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. सुमित त्रिपाठी, डॉ. दिवाकर धुरंधर, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ओंकार खंडवाल, सहायक अधीक्षक डॉ. अनिल बघेल, डॉ. आनंद जायसवाल, नर्सिंग अधीक्षक नंदा रंगारी समेत पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Jan 31 2025, 13:01