किसान बीमा में नीलगाय, सुअर और छुट्टे जानवर से नुकसान शामिल किया जाय-हृदय राम वर्मा
![]()
चंदौली/धानापुर। शहीद पार्क में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की महा पंचायत की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष चौधरी हृदय राम वर्मा ने कहा कि किसानों के हित में सरकार नीलगाय, सुअर और छुट्टे जानवरो को शामिल किया जाए.
धानापुर शहीद पार्क में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की महा पंचायत की बैठक की गई ।
जिसमें संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी हृदय राम वर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्यों की सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जिले की अनेकों नहरों की खुदाई भी नहीं हुई और बजट निकाल कर बंदरबाट कर दिया गया. वहीं किसानों का फसल बीमा के नाम पर पैसा ले लिया जाता है और बर्बाद फसल का मुआवजा नहीं दिया जाता है.l
सच में अगर यह सरकार किसान हितैषी है तो वह किसान बीमा में नील गाय सुअर और छुट्टे जानवरो से हो रहे नुकसान को शामिल करे और उनका मुआवजा देl.
इस दौरान पिंटू पाल, शेषनाथ यादव, विजयकांत पासवान, सारनाथ सिंह, राम अवध यादव, मुन्ना सिंह, जमुना सिंह, गुड्डू शर्मा सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरबंश सिंह और संचालन दीना नाथ श्रीवास्तव ने किया।






Jan 30 2025, 17:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.9k