पोटका थाना क्षेत्र के हाता बिजली सब स्टेशन में रात भर चोरो ने मचाया उत्पात
कर्मचारी को बंधक बना 18 लाख की लूट ली कॉपर तार
जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के हाता बिजली सब स्टेशन में बीती रात चोरो के एक दल ने बिजली विभाग के कर्मचारी को बंधक बना कर लगभग 18 लाख रुपया की कॉपर की लूट ली। लूट की इस घटना से इलाके में दहशत है। बताया जाता है की चोरो के एक दल ने हाता बिजली सबस्टेशन में धावा बोला और हथियार के बल पर दो कर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद चोरो ने सब स्टेशन से लगभग 18 लाख के कॉपर तार की चोरी कर चलते बने।
चोरो की संख्या दस थ। चोरी की इस घटना से बिजली विभाग के कर्मचारियों में डर का माहौल हैं। वही घटना के संबंध में रात्रि ड्यूटी पर तैनात एसबीओ सोनू कुंकल एवं लाइनमैन नयन माल ने बताया कि शनिवार रात के ग्यारह बजे जब हाता फीडर का बिजली किसी कारणवश बन्द हुआ तो वे बाहर निकले उसी वक्त डी वी सी के अंदर पहले से घात लगा बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर उन्हें कमरे में बांध दिया और मोबाइल छीन लिया जिसके उपरांत अपराधियो ने डीवीसी में रखे पांच एमवीए के ट्रांसफरमर को गैस कटर के काटकर उसमे से कॉपर कायल की चोरी कर ली।
गैस कटर से ट्रांसफरमर को काटकर कोयल निकालने में पूरे रात का समय लगा इस दौरान दोनों कर्मचारी बंधक बने रहे। एसबीओ सोनू ने बताया कि अपराधी 10 से 12 की संख्या में थे और सभी हथियारों से लैस थे। सुबह की ड्यूटी पर तैनात लाइनमैन जग्गा सरदार जब सुबह 5:30 बजे ड्यूटी में पहुंचे तो उन्होंने रात्रि कर्मियों को बंधक देखा जिसके उपरांत उसने विभाग के अन्य कर्मियों को मामले की जानकारी दी मामले की सूचना पोटका पुलिस को दे दी गई है।
सूचना पाकर पोटका पुलिस मौके पर पहुँच मामले की छानबीन में जुट गई है।
Jan 20 2025, 12:28