धनबाद के डिगवाडीह कार्मेल स्कूल पर कार्रवाई की लटक रही है तलवार,रद्द हो सकता है रजिस्ट्रेशन


झारखंड डेस्क 

धनबाद के डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल में 10वीं की छात्राओं के पेन-डे पर शर्ट उतरवाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है। जांच टीम को इस मामले में कई गंभीर साक्ष्य मिले हैं। इधर स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग भी उठने लगी है। इससे पहले डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग व प्रशासन की टीम लगातार जांच कर रही है।

इस मामले को लेकर सोमवार को एसडीएम राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी स्कूल जांच के लिए पहुंची। इसके साथ ही डालसा की टीम भी स्कूल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं सीडब्ल्यूसी की टीम भी स्कूल पहुंची है। सभी टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस मौके पर डालसा सचिव ने कहा कि जांच चल रही है, कल तक रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।

जांच टीम को छात्राओं ने बहुत ही गंभीर शिकायत की है। जांच टीम में शामिल एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि सोमवार को छात्राओं के अभिभावकों और टेक्नीशियन की मौजूदगी में स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जाएगी। कितने कैमरे हैं और उनके फुटेज में क्या है, यह उसी दिन स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल स्कूल प्रबंधन को कैमरे और फुटेज से छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत दी गई है।

छात्राओं का कहना है कि 9 जनवरी को हमारी 10वीं का अंतिम दिन था। हम स्कूल में पेन डे सेलिब्रेट कर रहे थे। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। अचानक प्रिंसिपल देवाश्री वहां पहुंची, हमें डांटा। पुरुष शिक्षकों की मौजूदगी में हमारी शर्ट उतरवाई और कहा कि इन वियर और ब्लेजर में ही घर जाओ। हमें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। अब 10वीं की परीक्षा होने वाली हैं। स्कूल प्रबंधन हमारे साथ क्या करेगा, यह सोच कर डर लग रहा है।

हजारीबाग में पदस्थ असिस्टेंड ट्रेजरी अकाउंटेंट को अपराधियों ने गोली मार कर कर दी हत्या

झारखंड डेस्क 

झारखंड में एक बार फिर बड़ी घटना हुई है। हजारीबाग में पदस्थ असिस्टेंड ट्रेजरी अकाउंटेंट को अपराधियों ने गोली मार दी है। घटना हजारीबाग जिले के कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर पंचायत की है। जहां सहायक ट्रेजरी अकाउंटेंट 35 वर्षीय पिंटू कुमार साव अपराधियों ने गोली मार दी।

 अपराधियों ने घर में घुसकर उसे गोली मार दी। वारदात के समय पिंटू अपने घर में सो रहे थे। उन्हें दो गोली मारी गयी है।

जानकारी के मुताबिक एक गोली बाईं कनपटी पर तथा दूसरी गोली सीने में मारी गयी। वारदात के बाद अपराधी फरार हो गए। इधर, आनन फानन में परिजन पिंटू कुमार को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक पिंटू कुमार साव करीब डेढ़ वर्ष पहले हजारीबाग जिला के ट्रेजरी में बतौर सहायक कोषागार के पद पर बहाल हुए थे।

पिंटू रविवार को छुट्टी होने के कारण शनिवार को अपने घर मधुकरपुर आया था. रात के करीब ग्यारह बजे दो लोग छत से होते हुए घर में घुसे और गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो उन्हें अचेतावस्था में पाया। तत्काल उन्हें जैनामोड़ रेफरल अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच में जुटी है।घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है। परिजन फिलहाल किसी तरह की आशंका जाहिर नहीं कर रहे हैं।

राजधानी रांची से दिन दिनदहाड़े दो सगी बहन का अपहरण,,पुलिस कर रही है तलाश, परिजन भी परेशान


झारखंड डेस्क 

रांची. राजधानी में दिनदहाड़े बच्चियों के अपहरण का मामला सामने आया है। हिंदपीढ़ी के ग्वालटोली इलाके की रहने वाली दो बहनों का कांटाटोली के मंगल टावर के पास से अपहरण की आशंका जताई जा रही है। 

बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां मंगल टावर स्थित आधार केंद्र में आधार के काम के लिए निकली थी, इस बीच दोनों बच्चियों को दिन दहाड़े ऑटो में अगवा कर लिया गया है। इस मामले में सिटी एसपी के नेतृत्व में बनी एसआईटी जांच कर रही है, मगर अबतक पुलिस के हाथ खाली ही है।

 इस बीच जो खबरें आयी है, उसमे बताया गया है कि बच्चियों ने ओडिशा के एक एटीएम से पैसे निकाले है। हालांकि इसकी हम पुष्टि नहीं करते है। बच्चियों के अपहरण की आशंका के बाद ग्वाला टोली के एक दर्जन से अधिक बाशिंदो ने देर रात तक रांची के ओरमांझी से लेकर हुंडरू और बोकारो तक छानबीन और पूछताछ की है। 

पुलिस भी इस मामले में लगातार अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस को बोकारो के एक सीसीटीवी से सुराग मिला है।

दोपहर डेढ़ बजे एक बहन का आखिरी फोन आया था, ओरमांझी के बाद फोन का सम्पर्क टूट गया.

शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे उस बच्ची ने अपने पिता को मोबाइल पर सूचना दी थी कि वह जिस ऑटो में सवार है, उस ऑटो में ऑटो ड्राइवर द्वारा उसका पर्स और मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया है। 

अपहरित बच्ची ने कहा था कि ऑटो वाले हमें कहां ले जा रहे है, मुझे नहीं पता। दोनों सगी बहनो का मोबाइल लोकेशन आखिरी बार ओरमांझी में ट्रेस हुआ था। उसके बाद दोनों बहनो का संपर्क परिवार से टूट गया।

चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टुकड़ी ने जंगल में प्लांट किये गए तीर की शक्ल में आईईडी बम किया बरामदl

झारखंड डेस्क 

चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टुकड़ी ने सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से प्लांट किए गये 6 तीर आईईडी बम बरामद किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार (12 जनवरी) को टोन्टो थानाक्षेत्र अंतर्गत तुम्बाहाका और बगान गुलगुलदा के बीच जंगल में सुरक्षाबल के जवानों ने 6 तीर आईईडी बम बरामद किया. गौरतलब है कि नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह नया तरीका निकाला है.इसमें तीर की शक्ल में आईईडी बम को तैयार किया जाता है.

गौरतलब है कि चाईबासा, लातेहार, गढ़वा और गुमला जिले में सुदूरवर्ती जंगली इलाकों में नक्सली अक्सर आईईडी बम प्लांट करते हैं. पिछले दिनों पलामू में ऐसे ही एक आईईडी बम की चपेट में आकर 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी थी.

इन शीर्ष नक्सलियों की है पुलिस को तलाश

जानकारी के मुताबिक चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टुकड़ी माओवादी संगठन के कुख्यात नक्सलियों में शुमार मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन की तलाश में कोल्हान के इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

सूचना है कि ये शीर्ष नक्सली कोल्हान के दुर्गम जंगलों में घूम रहे हैं और किसी बड़ी नक्सल वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.

7 जनवरी को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में डीआरजी जवानों के काफिले पर हमले के बाद झारखंड में भी सुरक्षाबल सतर्क हो गये हैं. तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. गौरतलब है कि बीजापुर के अंबोली गांव में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था जिसमें डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गये थे.

10 जनवरी से ही इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

चाईबासा पुलिस ने बताया कि 10 जनवरी से ही जिला पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान गोईलकेरा थानाक्षेत्र अंतर्गत कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगढ़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बोरोय, लेमसाडीह और टोन्तो थानाक्षेत्र अंतर्गत हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू और लुईया में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

इसी दौरान टोन्टो थानाक्षेत्र अंतर्गत तुम्बाहाका और बगान गुलगुलदा के बीच जंगल में तीर आईईडी बम मिला. पुलिस ने बताया कि बरामद आईईडी बम को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते की मदद ली जा रही है

झारखंड के एक स्कूल हेडमास्टर का संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद, स्कूल के शिक्षिका और शिक्षक पर हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जाँच

झारखंड डेस्क 

झारखंड के एक स्कूल हेडमास्टर का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। मामला दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। जहां बगडुब्बी के जंगल में शिक्षक की बॉडी मिली थी।

 हेडमास्टर का नाम ब्रेनतियुस हेंब्रम है, जो मसलिया प्रखंड के उच्च विद्यालय गोवासोल के प्रभारी प्रधानाध्यापक थे।

जानकारी के मुताबिक हेडमास्टर सदर प्रखंड के गिधनी गांव के रहने वाले थे। पोस्टमार्टम के दौरान परिजन काफी उग्र हो गये। आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम को रोकवा दिया और शिवपहाड़ चौक और पोस्टमार्टम हाउस के पास सड़क को जाम कर दिया। काफी देर तक लोगों को समझाने का काम हुआ, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। परिजन इस मामले में जांच की मांग कर रहे थे।

जांच के आश्वासन पर प्रदर्शन खत्म हुआ। परिजनों ने आवेदन में विद्यालय की एक शिक्षिका के साथ लिपिक आनंद झा पर हत्या करवाने का आरोप लगाया गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने उक्त लिपिक को कस्टडी में ले लिया है। ग्रामीण का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता की वजह से शिक्षक की जान गई है। मामले में हेडमास्टर ने शिक्षिका और क्लर्क की शिकायत दी थी।

लेकिन 6 जनवरी को मिले आवेदन के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों का आरोप था कि अगर जांच होती और कार्रवाई की जाची, तो शायद आज वे जीवित होते। अस्पताल प्रबंधन ने शिक्षक के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया था। दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि परिजनों द्वारा जो आवेदन दिया गया है, उस अनुसार जांच की जा रही है। घरवालों ने इस मामले में विद्यालय के लिपिक आनंद झा की संलिप्तता जताई है, उसे कस्टडी में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

कार्मेल स्कूल के मामले को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा-छात्राओ के साथ अनुशासन के नाम पर अमानवीय व्यवहार अक्षम्य, कारवाई हो


झारखंड डेस्क

धनबाद : धनबाद के कार्मेल स्कूल की घटना से झारखंड की सियासत एक बार फिर गर्म हो गयी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने इसे लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है. दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. 

अमर बाउरी ने तो यहां तक कह दिया कि झारखंड में तो शर्म भी शर्मिंदा है. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी न होने पर हैरानी जतायी है.

बाबूलाल मरांडी बोले- मुख्यमंत्री दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि धनबाद के कार्मेल स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं के शर्ट उतरवा कर उन्हें इनर वियर में स्कूल से वापस भेजने का मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने अनुशासन के नाम पर अमानवीयता की हद पार कर दी है. इस कृत्य के कारण सैकड़ों छात्राओं को मानसिक पीड़ा हुई है. हैरानी की बात तो ये है कि छात्राओं के खिलाफ दुर्व्यवहार के आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि वे जांच के नाम पर लीपा पोती करने के बजाय कड़ी कार्रवाई करें.

क्या है मामला..?

गौरतलब है कि कार्मेल स्कूल की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि नौ जनवरी को उन लोगों को विद्यालय में पेन-डे मनाने की वजह से उनके शर्ट उतरवा दिये. दरअसल छात्राओं का कहना है कि उनलोगों ने पेन-डे मनाने के दौरान एक दूसरे के शर्ट पर शुभकामना संदेश लिख दिया था.

शादी का दवाब बनाये जाने पर घर से भागी 21 वर्षीय युवती को पुलिस ने रांची से किया बरामद


 देवघर: मधुपुर शहर के एक मोहल्ले से पिछले तीन दिनों से लापता एक 21 वर्षीय युवती को पुलिस ने रांची से बरामद कर लिया है. पुलिस की टेक्निकल सेल की मदद से युवती को बरामद किया है. पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि वह घर से भाग कर रांची पहुंची. वहां एक पेइंग गेस्ट के रूप में किराये के मकान लिया. उसने वहां प्राइवेट काम भी खोज लिया था. वह पहले राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी. वहां पर उसकी तबीयत खराब हो जाने के कारण व घर चली आई थी.

 घर पर उसे शादी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इसलिए वह भाग कर रांची चली गयी. 

इधर, लड़की के लापता होने पर घर वालों ने मधुपुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत की थी. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि कोई युवक उसे बहला-फुसला कर भाग कर ले गया है. पुलिस का कहना है कि युवती बरामद हो गयी है. जांच में प्रेम प्रसंग का कोई मामला सामने नहीं आया है. इसके बाद भी पुलिस लड़की और उसके घरवालों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई होगी.

समाजिक संस्था विकास फोरम द्वार मनाया गया स्वामी विवेकानंद क़ी 162वीं जयंती सह युवा दिवस


झा. डेस्क 

समाजिक संस्था विकास फोरम द्वारा जीनियस पब्लिक स्कूल बाग़सुमा में स्वामी विवेकानंद क़ी 162वीं जयंती सह युवा दिवस मनाया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों में विकास फोरम द्वारा विवेकानंद के जीवन और उनके नज़र में शिक्षा तथा युवाओं के लिए विवेकान्द प्रेरणा स्रोत विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.

इस अवसर कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे जिन्होंने विवेकान्द के जीवन और दर्शन पर अपने विचार रखे. जिले के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाली संस्था क़ी संरक्षक डॉ संगीता करण ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विवेकानंद के विचार और उनके दर्शन हार वर्ग के लिए प्रेरक है. उन्होने दुनियां के सामने भारतीय सनातन को जिस तरह से प्रस्तुत किया पूरा विश्व उस से प्रभावित हुए, वहीं इस अवसर पर अथिति और चिंतक शैलेन्द्र ने कहा विवेकानंद ने बहुत कम जिंदगी पायी, कम उमर में चले गए, लेकिन उन्होंने भारतीय सनातन और ज्ञान का डंका पीट कर गए उसकी धमक पूरी दुनिया युग युगान्तर तक रहेगी. अन्य वक्ताओं में नरेश कुमार अम्बष्ट,संजय कुमार, साधन चटर्जी, नवल किशोर सिंह, सुधा मिश्र, जीनियस पब्लिक स्कूल के संचालक, साधन चाटर्जी, श्यामा पद मंडल ने भी अपने विचार रखे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी ने की जबकि मंच संचालन दिवाकर मिश्रा और संस्था की सचिव शयमा नन्द त्यागी ने किया.

इस कार्यक्रम में संस्था के सयुंक्त सचिव डॉ शैलवाला,निर्मल सिंह, रामदेव साव, समेत सभी पदाधिकारी ने सफलता पूर्वक संचालित किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जीनियस पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा विवेकानंद के जीवन पर आधारित एकांकी की प्रस्तुति रही, वहीं बच्चों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व चंदेश्वर प्रसाद सिंह, कमलदेव मंडल, बादल चंद्र मंडल नीलकंठ मंडल सहित कई गणमान्य लोग मौज़ूद थे.

कार्यक्रम के अंत में सभी विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया साथ हीं सभी अतिथि को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के आयोजन में जीनियस पब्लिक स्कूल के शिक्षक, प्रबंधक और छात्रों का योगदान रहा.

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास रांची से जमशेदपुर जाने के क्रम में बुंडू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

झा.डेस्क 

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास रांची से जमशेदपुर जाने के क्रम में रविवार को तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बुंडू में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिले और उनसे बातचीत की. बुंडू आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद रघुवर दास ने बुंडू स्थित सूर्य मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया. 

पत्रकारों से बातचीत में रघुवर दास ने पेसा कानून को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पांच साल तक सत्ता में रहने के बाद भी जब जनता ने दोबारा जनादेश दिया तब भी हेमंत सोरेन सरकार ने पेसा कानून लागू नहीं किया है.

पूर्व सीएम रघुवर दास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड की आदिवासी जनता ने 2019 में हेमंत सोरेन को इस आशा के साथ जीत दिलायी थी कि वे पेसा कानून लागू करेंगे और ग्राम सभा को मजबूती प्रदान करेंगे. बिना गांव का विकास हुए राज्य और देश का विकास नहीं हो सकता, लेकिन 5 वर्ष सत्ता में रहने के बाद जब दोबारा सत्ता मिली तो भी दो महीने बाद भी उन्होंने पेसा कानून लागू नहीं किया.

सीपीआई (एम) का 8 वां झारखंड राज्य सम्मेलन संपन्न, प्रकाश विप्लव पुन: राज्य सचिव निर्वाचित


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : सीपीआई (एम) के जनाधार का विस्तार कर एक वैकल्पिक जनपक्षीय राजनीति की दिशा में आगे बढ़ने के संकल्प के साथ सीपीएम का तीन दिवसीय 8 वां झारखंड राज्य सम्मेलन आज संपन्न हो गया। सम्मेलन द्वारा 6 स्थाई आमंत्रित सदस्यों समेत 41 सदस्यीय नयी राज्य कमिटी का निर्वाचन किया गया राज्य कमिटी ने अपनी पहली बैठक में प्रकाश विप्लव को दूसरी बार राज्य सचिव निर्वाचित किया। 

राज्य कमिटी द्वारा सर्वसम्मति से 13 सदस्यीय सचिवमंडल का भी चुनाव किया गया।

 इसके अलावा तमिलनाडु के मदुरै में आयोजित पार्टी की 24 वीं अखिल भारतीय कांग्रेस के लिए झारखंड से 10 प्रतिनिधियों का भी निर्वाचन किया गया।

सम्मेलन मे पेश किए गए राजनीतिक प्रस्ताव पर हुई चर्चा में 23 जिलों और विभिन्न मोर्चा से 78 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रतिनिधियों के कुछ आवश्यक सुझावों को शामिल किए जाने के बाद सम्मेलन का राजनीतिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

 

सम्मेलन में कुल 16 प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें विस्थापन आयोग का गठन करने, लैंड बैंक रद्द करने, दलितों, पिछड़ों और अन्य लोगों को विभिन्न प्रमाण - पत्र मिलने में हो रही कठिनाई को समाप्त करने, झारखंड के मेहनतकशों की वर्गीय एकता को बिना नुकसान पहुंचाएं एक स्थानीय और नियोजन नीति का एलान करने और सांप्रदायिक विभाजन पैदा किए जाने की साजिश को परास्त करने से संबंधित थे। सम्मेलन का समापन वक्तव्य देते हुए पार्टी की पोलिट ब्यूरो सदस्य बृंदा कारात ने झारखंड में राजनीतिक परिपक्वता का प्रदर्शन करने के लिये राज्य की जनता का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि जन मुद्दों को लेकर आंदोलनों की एक श्रंखला तैयार करें ताकि पार्टी की स्वतंत्र शक्ति का विकास हो सके।