समाजिक संस्था विकास फोरम द्वार मनाया गया स्वामी विवेकानंद क़ी 162वीं जयंती सह युवा दिवस
झा. डेस्क
समाजिक संस्था विकास फोरम द्वारा जीनियस पब्लिक स्कूल बाग़सुमा में स्वामी विवेकानंद क़ी 162वीं जयंती सह युवा दिवस मनाया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों में विकास फोरम द्वारा विवेकानंद के जीवन और उनके नज़र में शिक्षा तथा युवाओं के लिए विवेकान्द प्रेरणा स्रोत विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे जिन्होंने विवेकान्द के जीवन और दर्शन पर अपने विचार रखे. जिले के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाली संस्था क़ी संरक्षक डॉ संगीता करण ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विवेकानंद के विचार और उनके दर्शन हार वर्ग के लिए प्रेरक है. उन्होने दुनियां के सामने भारतीय सनातन को जिस तरह से प्रस्तुत किया पूरा विश्व उस से प्रभावित हुए, वहीं इस अवसर पर अथिति और चिंतक शैलेन्द्र ने कहा विवेकानंद ने बहुत कम जिंदगी पायी, कम उमर में चले गए, लेकिन उन्होंने भारतीय सनातन और ज्ञान का डंका पीट कर गए उसकी धमक पूरी दुनिया युग युगान्तर तक रहेगी. अन्य वक्ताओं में नरेश कुमार अम्बष्ट,संजय कुमार, साधन चटर्जी, नवल किशोर सिंह, सुधा मिश्र, जीनियस पब्लिक स्कूल के संचालक, साधन चाटर्जी, श्यामा पद मंडल ने भी अपने विचार रखे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी ने की जबकि मंच संचालन दिवाकर मिश्रा और संस्था की सचिव शयमा नन्द त्यागी ने किया.
इस कार्यक्रम में संस्था के सयुंक्त सचिव डॉ शैलवाला,निर्मल सिंह, रामदेव साव, समेत सभी पदाधिकारी ने सफलता पूर्वक संचालित किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जीनियस पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा विवेकानंद के जीवन पर आधारित एकांकी की प्रस्तुति रही, वहीं बच्चों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व चंदेश्वर प्रसाद सिंह, कमलदेव मंडल, बादल चंद्र मंडल नीलकंठ मंडल सहित कई गणमान्य लोग मौज़ूद थे.
कार्यक्रम के अंत में सभी विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया साथ हीं सभी अतिथि को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के आयोजन में जीनियस पब्लिक स्कूल के शिक्षक, प्रबंधक और छात्रों का योगदान रहा.
Jan 13 2025, 10:55