जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह ने दी जानकारी
अयोध्या।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई ने सर्कुलर-23 द्वारा हज-2025 के प्रशिक्षकों के चयन हेतु आनलाइन आवेदकों को सामग्री उपलब्ध करायी गयी है, जिस पर आधारित प्रश्न कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (सी0बी0टी0) में आयेंगे। सभी आवेदकों से अनुरोध है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर सर्कुलर-23 में उपलब्ध सामग्री का ठीक प्रकार अध्ययन कर लें।
कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (सी0बी0टी0) की तिथि व समय के सम्बंध में अलग से सूचित किया जायेगा। हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर-24 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि हज यात्रियों की सुविधार्थ सऊदी अरब में राज्य हज इंस्पेक्टर जो पूर्व वर्षो में खादिमुल हुज्जाज के नाम से जाने जाते थे, के आनलाइन आवेदन हेतु अंतिम तिथि 04 जनवरी से बढ़ाकर 10 जनवरी 2025 कर दी गयी है। आवेदक समयन्तर्गत अपने आवेदन वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in पर कर दें। केवल आनलाइन ओवदन ही स्वीकार्य होंगे।
Jan 09 2025, 17:44