केक काटकर 4.37 करोड़ पूरा करने का मनाया जश्न
अयोध्या। 8 जनवरी को डाक जीवन बीमा के अभियान में अयोध्या मण्डल ने एक दिन में 4.37 करोड़ प्रीमियम जमा कराकर पूरे भारत मे प्रथम स्थान अर्जित किया । इस अवसर पर प्रधान डाकघर अयोध्या में अधिकारियों एवं डाक कर्मचारियों ने अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने 4 फ्लोर का केक काटकर जश्न मनाया । पोस्टमैन व डाक सहायक बहुत उत्साहित नजर आये श्री यादव ने इस अवसर पर सभी पोस्टमैन व डाक सहायक सहित ग्रामीण डाक सेवकों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से अयोध्या मण्डल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है ।
आज ग्राहकों के बीच मे अन्य बीमा कम्पनियों के अपेक्षा डाकघर का विश्वास ही 4357 नये ग्राहकों को जोड़कर 933 करोड़ का प्रस्ताव करते हुए 4.37 करोड़ प्रीमियम एक दिन में जमा कराने में सफल हुआ है । बताते चलें कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश ने 12.93 करोड़ की प्रीमियम जमा करवाया दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र ने 2.88 करोड़ जमा करवाया है । मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सर्वाधिक अयोध्या प्रधान डाकघर की सुमन पाण्डेय ने 33.56 लाख, उप डाकघर में टाण्डा तहसील के राजेश वर्मा ने 6.66 लाख कोटसराय शाखा डाकघर की पूनम सिंह ने 3.42 लाख जमा कराकर मण्डल में पहला स्थान अर्जित किया वहीं अकबरपुर प्रधान डाकघर की नूतन सिंह ने 18.89 लाख रुदौली उप डाकघर की स्वाती ने 5.44 जगतपुर के राजेश यादव 2.99 लाख जमा कराकर दूसरा स्थान अर्जित किया । समारोह में सहायक अधीक्षक मनोज कुमार, ओमेश्वर, निरीक्षक राजेश्वर दूबे, हरिमोहन सिंह, अभिषेक तिवारी, गौरव सोनी, अभिनव गुप्ता, अमित कुमार सहित सैकड़ों मौजूद रहे ।
Jan 09 2025, 15:05