केक काटकर 4.37 करोड़ पूरा करने का मनाया जश्न

अयोध्या। 8 जनवरी को डाक जीवन बीमा के अभियान में अयोध्या मण्डल ने एक दिन में 4.37 करोड़ प्रीमियम जमा कराकर पूरे भारत मे प्रथम स्थान अर्जित किया । इस अवसर पर प्रधान डाकघर अयोध्या में अधिकारियों एवं डाक कर्मचारियों ने अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने 4 फ्लोर का केक काटकर जश्न मनाया । पोस्टमैन व डाक सहायक बहुत उत्साहित नजर आये श्री यादव ने इस अवसर पर सभी पोस्टमैन व डाक सहायक सहित ग्रामीण डाक सेवकों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से अयोध्या मण्डल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है ।

आज ग्राहकों के बीच मे अन्य बीमा कम्पनियों के अपेक्षा डाकघर का विश्वास ही 4357 नये ग्राहकों को जोड़कर 933 करोड़ का प्रस्ताव करते हुए 4.37 करोड़ प्रीमियम एक दिन में जमा कराने में सफल हुआ है । बताते चलें कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश ने 12.93 करोड़ की प्रीमियम जमा करवाया दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र ने 2.88 करोड़ जमा करवाया है । मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सर्वाधिक अयोध्या प्रधान डाकघर की सुमन पाण्डेय ने 33.56 लाख, उप डाकघर में टाण्डा तहसील के राजेश वर्मा ने 6.66 लाख कोटसराय शाखा डाकघर की पूनम सिंह ने 3.42 लाख जमा कराकर मण्डल में पहला स्थान अर्जित किया वहीं अकबरपुर प्रधान डाकघर की नूतन सिंह ने 18.89 लाख रुदौली उप डाकघर की स्वाती ने 5.44 जगतपुर के राजेश यादव 2.99 लाख जमा कराकर दूसरा स्थान अर्जित किया । समारोह में सहायक अधीक्षक मनोज कुमार, ओमेश्वर, निरीक्षक राजेश्वर दूबे, हरिमोहन सिंह, अभिषेक तिवारी, गौरव सोनी, अभिनव गुप्ता, अमित कुमार सहित सैकड़ों मौजूद रहे ।

अयोध्या में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: देश में HMPV के 6 पॉजिटिव मामले आने के बाद CMO ने CHC और PHC को दिए निर्देश

अयोध्या।चीन में तेजी से फैले ह्यूमन मेटापन्यूमो वायरस (HMPV) भारत तक पहुंच गया है। कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल और गुजरात में 6 बच्चों के पॉजीटिव मिलने के बाद देशभर में हलचल है। कर्नाटक तमिलनाडु में दो-दो केस बंगाल और गुजरात में एक-एक संक्रमित बच्चे मिले हैं।एहतियात के तौर पर रामनगरी अयोध्या में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। क्योंकि इस समय अयोध्या रामलला का दर्शन करने देश के कोने-कोने के साथ लोग आ रहे हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में विदेशों से राम भक्त आ रहे हैं।हालांकि अभी सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आई है। लेकिन सीएमओ ऑफिस स्थित कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है। अस्पतालों में पहुंचने वाले जुकाम-बुखार के मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री जांचने के निर्देश दे दिए गए हैं।अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद देश विदेश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। एयरपोर्ट के संचालन के बाद से विदेशों से भी सैलानियों का रामनगरी में तांता लगा रहता है। मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार ने बताया है कि अभी इसका यहां कोई प्रभाव नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर प्रकाशन लिया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल और गुजरात में एमएमपीवी पॉजिटिव मिलने की सूचना है, लेकिन अभी सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आई है।फिलहाल जिले के सीएचसी, पीएचसी, 50 बेड अस्पताल देवगांव, सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज को निर्देशित कर दिया गया है कि अस्पताल आने वाली मरीजों पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने बताया कि हालांकि रूल्स कोरोना गाइडलाइन जैसे होंगे।

संविधान देश के लोकतंत्र का गौरव ग्रंथ - विजय प्रताप सिंह

अयोध्या। संविधान गौरव अभियान के तहत सहादतगंज भाजपा कार्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि संविधान देश के लोकतंत्र का गौरव गं्रथ है। पार्टी द्वारा संविधान गौरव अभियान के तहत भारतीय संविधान के सिद्धान्तों तथा मूल्यों का प्रचार प्रसार कर भारतीय संविधान के शिल्पकार डा बाबा साहब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी रही है। कार्यशाला की शुरूआत दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान न केवल देश का कानूनी दस्तावेज है बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की नींव है। इस प्रकार के अभियान देश के नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों का ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें देशभक्ति और एकता की भावना से जोड़ने में मदद करते हैं।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि संविधान गौरव अभियान का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है। यह अभियान संविधान के मूल्यों, आदर्शों और अधिकारों को समझने और उनका पालन करने की प्रेरणा देता है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान भारतीय संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यशाला में पूर्व जिलाध्यक्ष डा. बाकें बिहारी मणि त्रिपाठी, राघवेन्द्र पाण्डेय, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, परमानंद मिश्र, डा राकेश मणि त्रिपाठी, बब्लू मिश्र, रवि शर्मा सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संविधान देश के लोकतंत्र का गौरव ग्रंथ - विजय प्रताप सिंह

अयोध्या। संविधान गौरव अभियान के तहत सहादतगंज भाजपा कार्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि संविधान देश के लोकतंत्र का गौरव गं्रथ है। पार्टी द्वारा संविधान गौरव अभियान के तहत भारतीय संविधान के सिद्धान्तों तथा मूल्यों का प्रचार प्रसार कर भारतीय संविधान के शिल्पकार डा बाबा साहब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी रही है। कार्यशाला की शुरूआत दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान न केवल देश का कानूनी दस्तावेज है बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की नींव है। इस प्रकार के अभियान देश के नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों का ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें देशभक्ति और एकता की भावना से जोड़ने में मदद करते हैं।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि संविधान गौरव अभियान का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है। यह अभियान संविधान के मूल्यों, आदर्शों और अधिकारों को समझने और उनका पालन करने की प्रेरणा देता है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान भारतीय संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यशाला में पूर्व जिलाध्यक्ष डा. बाकें बिहारी मणि त्रिपाठी, राघवेन्द्र पाण्डेय, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, परमानंद मिश्र, डा राकेश मणि त्रिपाठी, बब्लू मिश्र, रवि शर्मा सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मिली अर्धनग्न लाश

अयोध्या ।गोसाईंगंज कोतवाली इलाके में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी की अर्धनग्न लाश गांव के समीप नहर में पायी गयी। किशोरी के वस्त्र, चप्पल व शाल शव से 100 फिट की दूरी पर अलग बिखरे पड़े थे। मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर गोसाईगंज पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज किया है। तहरीर में पड़ोस के गांव के एक युवक पर आशंका व्यक्त की गई है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है। घटना गोसाईगंज व महराजगंज सीमा के सादुल्लाहपुर गांव का है। गोसाईंगंज कोतवाली इलाके के गोकुलपुर के मजरे सादुल्लापुर के रामगणेश की पुत्री चांदनी मंगलवार को रात में खाना पीना खाकर घर मे अपनी छोटी बहन के साथ सोयी। सुबह गांव के बाहर घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर पौसारा रजबहा में महराजगंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर के समीप उसका अर्धनग्न शव पानी मे औंधे मुंह पड़ा हुआ था। सादुल्लाहपुर गांव का ही एक युवक जब नहर पर शौंच के लिए आया तो शव देखकर उसके होश उड़ गए। शव औंधे मुंह पड़ा होने के कारण वह पहचान नही पाया। सूचना पर जब पुलिस ने पहुंचकर उसे बाहर निकाला तो उसकी पहचान 16वर्षीय चांदनी पुत्री राम गणेश के रूप में हुई। मामले की जानकारी होने पर एसएसपी राजकरन नैय्यर, एसपीआरए बलवंत चौधरी व सीओ योगेंद्र कुमार,प्रशिक्षु सीओ अरविंद सोनकर, फोरेंसिक व एसओजी टीम भी घटना स्थल पहुंचकर गहनता से छानबीन किया। वंही फोरेंसिक टीम ने भी अलग अलग नमूना लिया।पुलिस अधिकारियों ने जब परिजनों से बातचीत की तब पता चला कि वह पड़ोस के एक शिक्षण संस्थान में कक्षा 10 की छात्रा थी। रात्रि में 12 बजे के करीब मृतका की मां की मोबाइल पर दो बार किसी का काल आया था लेकिन मां की आवाज सुनकर फोन करने वाले ने फोन काट दिया था।अनुमान लगाया जाता है कि अर्धरात्रि में किसी के फोन पर घर से निकली थी। शव के परिस्थितियों को देखकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की बात से इंकार नही किया जा सकता। पिता रामगणेश ने पड़ोस गांव मानापुर के मजरे मुखमूलपुर के युवक मोनू शर्मा को नामजद किया है। पुलिस ने नामजद व एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है साथ ही रात में आये फोन काल व अन्य बिंदुओं की ओर जिले की स्वाट टीम ,गोसाईगंज व महराजगंज पुलिस की अलग अलग टीम घटना के अनावरण के लिए एसएसपी राजकरन नैय्यर ने लगाई है। प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज परशुराम ओझा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण के लिए टीम कार्य कर रही है जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

अयोध्या में राम मंदिर के लिए मिली सर्वाधिक सवारी

अयोध्या। अयोध्या में रामलला की कृपा से परिवहन निगम की बल्ले-बल्ले हो रही है। नौ माह में जमकर झूमकर राजस्व आया है। ई-बसों के संचालन के बाद सर्वाधिक सवारी राम मंदिर के लिए ही मिली है। 22 बसों ने दिन भर फेरे लगाकर न सिर्फ भक्तों को उनके आराध्य के द्वार तक पहुंचाया है बल्कि सवारियों के हिसाब से सभी मानकों पर खरी भी उतरी हैं।रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने से पहले ही केंद्र की मोदी सरकार ने यहां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सौगात दे दी। इसके साथ ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का कायाकल्प भी करा दिया। इसके बाद प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में ई-बसों की एक बड़ी खेप उतार दी। रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होते ही प्रदेश सरकार की कई योजनाओं के तहत टैक्सी-ई-रिक्शा व आस्था रथ भी उतार दिया गया। सहादतगंज से नया घाट तक के लिए ई-बसों ने रफ्तार पकड़ ली। नतीजा यह रहा कि नौ माह में 20.37 लाख यात्रियों ने इस पर सवारी की, लेकिन बड़ी बात यह है इसमें सर्वाधिक सवारी राम मंदिर के लिए रही। लगभग 15 लाख सवारियों ने राम मंदिर तक के लिए टिकट कटाई।

एयरपोर्ट पर भी लगा दीं ई-बसें

अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए तीन ई-बसों को एयरपोर्ट पर लगा दिया गया। ये तीन बसें एयरपोर्ट से सिविल लाइन्स रामपथ होते हुए नया घाट को जानी शुरू हुई हैं।

लखनऊ से आईं बसें हैं अत्याधुनिक

प्राण प्रतिष्ठा के समय ये बसें लखनऊ से आई। यह काफी अत्याधुनिक हैं। पूरी तरह से वातानुकूलित बसों के आटोमेटिक दरवाजे हैं, जो स्वयं ही। खुल जाते हैं। परिवहन निगम अयोध्या क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि ई-बसों को बड़ी संख्या में सवारियां मिल रही है। भविष्य में ई-बसों को अन्य रूट पर भी उतारने की योजना है।

सांस्कृतिक आयोजन के नाम पर लगा अश्लीलता परोसने का आरोप

अयोध्या।अयोध्या महोत्सव, जो हर साल शहर की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जाता है, इस बार विवादों में घिर गया है। फॉरएवर लॉन में चल रहे इस महोत्सव में भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्रियां, जैसे आम्रपाली दुबे, ने मंच पर अपने डांस से ग्लैमर का तड़का लगाया। हालांकि, इन प्रस्तुतियों को लेकर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अभिनेत्रियों को मंच पर ठुमके लगाते देखा गया, जिसे लेकर आलोचकों ने इसे "अश्लीलता परोसने" का आरोप लगाया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि महोत्सव में मौजूद आम लोग भी इन प्रस्तुतियों का आनंद लेते हुए मस्ती में चूर हैं।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने जताई आपत्ति

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने इस आयोजन की कड़ी आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या महोत्सव के नाम पर शहर की सांस्कृतिक और धार्मिक गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है। पांडेय ने आरोप लगाया कि इस तरह के आयोजन अयोध्या की पवित्रता और सम्मान को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने यह भी मांग की कि इस महोत्सव को आयोजित करने के लिए दी जाने वाली सरकारी फंडिंग पर तुरंत रोक लगाई जाए। पांडेय ने प्रशासन से बिना किसी मानक के हर साल होने वाले इस आयोजन पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की।

क्या कहते हैं पर्यटन अधिकारी

अयोध्या महोत्सव में किस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं, इस सम्बन्ध में या तो अधिकारी कुछ जानते नहीं या फिर कुछ कहने को तैयार नहीं हैं। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव कहते हैं कि हमारे विभाग की ओर से अयोध्या महोत्सव को आयोजित करने के लिए 15 लाख रुपये का अनुदान तो दिया जाता है। किन्तु मेले में किस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए इसकी हमें जानकारी नहीं है। उन्होंने स्पष्ट जानकारी देने के स्थान पल्ला झाड़ते हुए कहा जिला प्रशासन जाने। मतलब यह कि कोई मेले को लेकर कुछ बोलने को तैयार ही नहीं है।

जनसूचना का जबाब नही दे रहे अधिकारी

अयोध्या महोत्सव में हुई मनमानी का खुलासा करने के लिए अधिवक्ता प्रभात कुमार की ओर से मांगी गई जन सूचना का जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों ने जवाब नही दिया। इस विषय पर आवेदक ने डीएम के न्यायालय में जन सूचना प्राप्त करने के लिए अपील की किन्तु आवेदक का कहना है कि पूरा शासन प्रशासन अयोध्या महोत्सव के आयोजक की कठपुतली बना है। जिसके कारण जन सूचना का जवाब नहीं दिया जा रहा है। आलोचकों का कहना है कि इस प्रकार के आयोजनों में सरकारी फंड का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग होता है। इनका उद्देश्य अयोध्या की सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देना होना चाहिए, लेकिन अब यह आयोजन मनोरंजन और विवाद का कारण बन गया है।

अवध विवि की एनईपी पीजी सेमेस्टर के साथ अन्य परीक्षाएं शुरू


अयोध्या ।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी एमए, एमएससी व एमकाॅम के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा स्नातक वोकेशनल, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं बुघवार से शुरू हुई। दूसरी ओर एनईपी स्नातक सेमेस्टर परीक्षाएं पूर्व की भांति संचालित की जा रही है। पीजी की दो पालियों व स्नातक की तीन पालियों की परीक्षा में 43623 के सापेक्ष 1105 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 12752, द्वितीय पाली में 15351, तृतीय पाली में 15520 के सापे़क्ष क्रमशः 567, 272 व 266 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इस परीक्षा में 22150 छात्र व 21473 छात्राओं में से 747 छात्र एवं 358 छात्राएं अनुपस्थित रही। विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर शासन की मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सचल दल द्वारा विभिन्न जनपदों के केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया गया। दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की गई। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में एनईपी परास्नातक की परीक्षाओं के साथ परिसर की अन्य सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई है, जो 20 जनवरी तक चलेगी। वही स्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं पहले से संचालित है। इनकी परीक्षाएं 24 जनवरी तक सम्पन्न हो जायेगी। इस दिन की परीक्षा में 43623 के सापेक्ष 1105 अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

जन जागरूकता अभियान चलाया गया

अयोध्या। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज से रायबरेली रोड पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत दो पहिया वाहन चालक तथा चार पहिया वाहन चालक को विशेष रूप से जागरूक किया गया। दो पहिया वाहन चालक जो हेलमेट लगाए हुए थे उनको गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया गया तथा जो चार पहिया वाहन चालक सीट वेल्ट लगाए थे उनको भी गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया गया । जो वाहन चालक बिना हेलमेट अथवा सीट बेल्ट के पाए गए उनको सचेत करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। 10 जनवरी के बाद ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी । जन जागरूकता अभियान में एआरटीओ प्रशासन अयोध्या डॉ आर पी सिंह तथा एआरटीओ प्रवर्तन प्रवीण सिंह उपस्थित रहे।

आर टी ओ प्रशासन ऋतु सिंह ने किया जागरूक

अयोध्या।आर टी ओ प्रशासन ऋतु सिंह ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के बारे में सभी लोगो को जागरूक किया ।उन्होंने खुद ही इसकी कमान संभाली और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया और खुद जाकर जगह जगह राहगीरों और वाहन चलाने वालों को जागरूक किया । इस दौरान आर टी ओ ऋतु सिंह ने आवश्यक जानकारी दिया और सभी लोगो से इसके प्रति जागरूकता लाने की अपील किया ।