अयोध्या में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: देश में HMPV के 6 पॉजिटिव मामले आने के बाद CMO ने CHC और PHC को दिए निर्देश
अयोध्या।चीन में तेजी से फैले ह्यूमन मेटापन्यूमो वायरस (HMPV) भारत तक पहुंच गया है। कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल और गुजरात में 6 बच्चों के पॉजीटिव मिलने के बाद देशभर में हलचल है। कर्नाटक तमिलनाडु में दो-दो केस बंगाल और गुजरात में एक-एक संक्रमित बच्चे मिले हैं।एहतियात के तौर पर रामनगरी अयोध्या में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। क्योंकि इस समय अयोध्या रामलला का दर्शन करने देश के कोने-कोने के साथ लोग आ रहे हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में विदेशों से राम भक्त आ रहे हैं।हालांकि अभी सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आई है। लेकिन सीएमओ ऑफिस स्थित कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है। अस्पतालों में पहुंचने वाले जुकाम-बुखार के मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री जांचने के निर्देश दे दिए गए हैं।अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद देश विदेश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। एयरपोर्ट के संचालन के बाद से विदेशों से भी सैलानियों का रामनगरी में तांता लगा रहता है। मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार ने बताया है कि अभी इसका यहां कोई प्रभाव नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर प्रकाशन लिया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल और गुजरात में एमएमपीवी पॉजिटिव मिलने की सूचना है, लेकिन अभी सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आई है।फिलहाल जिले के सीएचसी, पीएचसी, 50 बेड अस्पताल देवगांव, सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज को निर्देशित कर दिया गया है कि अस्पताल आने वाली मरीजों पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने बताया कि हालांकि रूल्स कोरोना गाइडलाइन जैसे होंगे।
Jan 09 2025, 14:59