जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक
अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2025 से सम्बंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वप्रथम राजनीतिक दलों के साथ बैठक करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक दलों से सम्बंधित दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समस्त गाइडलाइन का अध्ययन करते हुए उसका अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा जनसभा, रैली अन्य प्रचार वाहन व सामाग्रियों को गठित समिति द्वारा स्वीकृत प्रदान करने के पश्चात ही संपादित व प्रसारित करें।
उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर का उपयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा सुबह 06 से रात्रि 10 बजे तक निर्धारित ध्वनि में ही प्रयोग में लाया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा यदि किसी आपराधिक पृष्ठभूमि प्रत्याशी को नामित किया जाता है तो उसको अपना पूर्ण विवरण नामांकन पत्र में प्रस्तुत करने के साथ साथ उसका प्रकाशन 03 बार निर्धारित समयावधि में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा मतदेय स्थल से 200 मीटर के अंदर अपना कार्यालय बनाने की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को सामग्रियों की निर्धारित दरों की सूची, मतदान सम्बंधित सूची व अन्य आवश्यक विषयवस्तु को समय पर उपलब्ध करा दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के न्यायालय में मिल्कीपुर उपचुनाव का नामांकन कक्ष बनाया जाएगा, जिसमें निर्धारित व्यक्तियों को ही नामांकन के समय प्रवेश की अनुमति प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू है, इसका अनुपालन सुनिश्चित करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से यह स्पष्ट किया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है और 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराया जायेगा यदि किसी दल/प्रत्याशी को कोई शिकायत है तो वह ऑनलाइन/व्यक्तिगत रूप से भी दर्ज करा सकता है जिस पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने प्रभारी अधिकारियों के साथ 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2025 से सम्बंधित बैठक करते हुए कहा कि उप निर्वाचन में सभी अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गयी है, उसके अनुसार सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यो को संपादित करते हुए उप निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्टेªट अपने-अपने क्षेत्रों का पूर्व में भ्रमण करते हुए सभी मूलभूत सुविधाएं मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदेय स्थलों पर विद्युत कनेक्शन, पेयजल की व्यवस्था, शौचालयों की साफ सफाई व सक्रियता आदि को समय पर चेक कराते हुये जहां खराब है उनको ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने रिटर्निंग आफिसर/उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह को निर्देश दिये कि वह भी अपनी टीम लगाकर सभी मतदेय स्थलों, उनके संपर्क मार्गो व अन्य व्यवस्थाओं को निरीक्षण करा लें और जहां कमियां है उनको सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर व्यवस्थित कराना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों से बिन्दुवार अवगत कराया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 10 जनवरी 2025 (शुक्रवार), नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 17 जनवरी 2025 (शुक्रवार), नाम निर्देशनों की जांच दिनांक 18 जनवरी 2025 (शनिवार), नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 20 जनवरी 2025 (सोमवार), मतदान दिनांक 05 फरवरी 2025 (बुधवार), मतगणना दिनांक 08 फरवरी 2025 (शनिवार) व दिनांक 10 फरवरी 2025 (सोमवार) को निर्वाचन पूर्ण करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 3,70,829 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1,92,984 तथा महिला मतदाता 1,77,838 व तृतीय लिंग 07 मतदाता है। उन्होंने बताया कि युवा मतदाता 4811, पीडब्लूडी मतदाता 4011 तथा 85 प्लस मतदाता 3001 है। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विधानसभा में 255 मतदान केन्द्र व 414 मतदेय स्थल बनाये गये है। मिल्कीपुर क्षेत्र को 04 जोन में बांटा गया है, जिसके लिए 41 सेक्टर मजिस्टेªट लगाये गये है।
इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साथ मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती ममता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, नगर मजिस्टेªट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Jan 08 2025, 21:13