संविधान देश के लोकतंत्र का गौरव ग्रंथ - विजय प्रताप सिंह

अयोध्या। संविधान गौरव अभियान के तहत सहादतगंज भाजपा कार्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि संविधान देश के लोकतंत्र का गौरव गं्रथ है। पार्टी द्वारा संविधान गौरव अभियान के तहत भारतीय संविधान के सिद्धान्तों तथा मूल्यों का प्रचार प्रसार कर भारतीय संविधान के शिल्पकार डा बाबा साहब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी रही है। कार्यशाला की शुरूआत दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान न केवल देश का कानूनी दस्तावेज है बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की नींव है। इस प्रकार के अभियान देश के नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों का ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें देशभक्ति और एकता की भावना से जोड़ने में मदद करते हैं।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि संविधान गौरव अभियान का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है। यह अभियान संविधान के मूल्यों, आदर्शों और अधिकारों को समझने और उनका पालन करने की प्रेरणा देता है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान भारतीय संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यशाला में पूर्व जिलाध्यक्ष डा. बाकें बिहारी मणि त्रिपाठी, राघवेन्द्र पाण्डेय, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, परमानंद मिश्र, डा राकेश मणि त्रिपाठी, बब्लू मिश्र, रवि शर्मा सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संविधान देश के लोकतंत्र का गौरव ग्रंथ - विजय प्रताप सिंह

अयोध्या। संविधान गौरव अभियान के तहत सहादतगंज भाजपा कार्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि संविधान देश के लोकतंत्र का गौरव गं्रथ है। पार्टी द्वारा संविधान गौरव अभियान के तहत भारतीय संविधान के सिद्धान्तों तथा मूल्यों का प्रचार प्रसार कर भारतीय संविधान के शिल्पकार डा बाबा साहब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी रही है। कार्यशाला की शुरूआत दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान न केवल देश का कानूनी दस्तावेज है बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की नींव है। इस प्रकार के अभियान देश के नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों का ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें देशभक्ति और एकता की भावना से जोड़ने में मदद करते हैं।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि संविधान गौरव अभियान का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है। यह अभियान संविधान के मूल्यों, आदर्शों और अधिकारों को समझने और उनका पालन करने की प्रेरणा देता है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान भारतीय संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यशाला में पूर्व जिलाध्यक्ष डा. बाकें बिहारी मणि त्रिपाठी, राघवेन्द्र पाण्डेय, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, परमानंद मिश्र, डा राकेश मणि त्रिपाठी, बब्लू मिश्र, रवि शर्मा सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मिली अर्धनग्न लाश

अयोध्या ।गोसाईंगंज कोतवाली इलाके में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी की अर्धनग्न लाश गांव के समीप नहर में पायी गयी। किशोरी के वस्त्र, चप्पल व शाल शव से 100 फिट की दूरी पर अलग बिखरे पड़े थे। मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर गोसाईगंज पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज किया है। तहरीर में पड़ोस के गांव के एक युवक पर आशंका व्यक्त की गई है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है। घटना गोसाईगंज व महराजगंज सीमा के सादुल्लाहपुर गांव का है। गोसाईंगंज कोतवाली इलाके के गोकुलपुर के मजरे सादुल्लापुर के रामगणेश की पुत्री चांदनी मंगलवार को रात में खाना पीना खाकर घर मे अपनी छोटी बहन के साथ सोयी। सुबह गांव के बाहर घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर पौसारा रजबहा में महराजगंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर के समीप उसका अर्धनग्न शव पानी मे औंधे मुंह पड़ा हुआ था। सादुल्लाहपुर गांव का ही एक युवक जब नहर पर शौंच के लिए आया तो शव देखकर उसके होश उड़ गए। शव औंधे मुंह पड़ा होने के कारण वह पहचान नही पाया। सूचना पर जब पुलिस ने पहुंचकर उसे बाहर निकाला तो उसकी पहचान 16वर्षीय चांदनी पुत्री राम गणेश के रूप में हुई। मामले की जानकारी होने पर एसएसपी राजकरन नैय्यर, एसपीआरए बलवंत चौधरी व सीओ योगेंद्र कुमार,प्रशिक्षु सीओ अरविंद सोनकर, फोरेंसिक व एसओजी टीम भी घटना स्थल पहुंचकर गहनता से छानबीन किया। वंही फोरेंसिक टीम ने भी अलग अलग नमूना लिया।पुलिस अधिकारियों ने जब परिजनों से बातचीत की तब पता चला कि वह पड़ोस के एक शिक्षण संस्थान में कक्षा 10 की छात्रा थी। रात्रि में 12 बजे के करीब मृतका की मां की मोबाइल पर दो बार किसी का काल आया था लेकिन मां की आवाज सुनकर फोन करने वाले ने फोन काट दिया था।अनुमान लगाया जाता है कि अर्धरात्रि में किसी के फोन पर घर से निकली थी। शव के परिस्थितियों को देखकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की बात से इंकार नही किया जा सकता। पिता रामगणेश ने पड़ोस गांव मानापुर के मजरे मुखमूलपुर के युवक मोनू शर्मा को नामजद किया है। पुलिस ने नामजद व एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है साथ ही रात में आये फोन काल व अन्य बिंदुओं की ओर जिले की स्वाट टीम ,गोसाईगंज व महराजगंज पुलिस की अलग अलग टीम घटना के अनावरण के लिए एसएसपी राजकरन नैय्यर ने लगाई है। प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज परशुराम ओझा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण के लिए टीम कार्य कर रही है जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

अयोध्या में राम मंदिर के लिए मिली सर्वाधिक सवारी

अयोध्या। अयोध्या में रामलला की कृपा से परिवहन निगम की बल्ले-बल्ले हो रही है। नौ माह में जमकर झूमकर राजस्व आया है। ई-बसों के संचालन के बाद सर्वाधिक सवारी राम मंदिर के लिए ही मिली है। 22 बसों ने दिन भर फेरे लगाकर न सिर्फ भक्तों को उनके आराध्य के द्वार तक पहुंचाया है बल्कि सवारियों के हिसाब से सभी मानकों पर खरी भी उतरी हैं।रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने से पहले ही केंद्र की मोदी सरकार ने यहां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सौगात दे दी। इसके साथ ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का कायाकल्प भी करा दिया। इसके बाद प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में ई-बसों की एक बड़ी खेप उतार दी। रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होते ही प्रदेश सरकार की कई योजनाओं के तहत टैक्सी-ई-रिक्शा व आस्था रथ भी उतार दिया गया। सहादतगंज से नया घाट तक के लिए ई-बसों ने रफ्तार पकड़ ली। नतीजा यह रहा कि नौ माह में 20.37 लाख यात्रियों ने इस पर सवारी की, लेकिन बड़ी बात यह है इसमें सर्वाधिक सवारी राम मंदिर के लिए रही। लगभग 15 लाख सवारियों ने राम मंदिर तक के लिए टिकट कटाई।

एयरपोर्ट पर भी लगा दीं ई-बसें

अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए तीन ई-बसों को एयरपोर्ट पर लगा दिया गया। ये तीन बसें एयरपोर्ट से सिविल लाइन्स रामपथ होते हुए नया घाट को जानी शुरू हुई हैं।

लखनऊ से आईं बसें हैं अत्याधुनिक

प्राण प्रतिष्ठा के समय ये बसें लखनऊ से आई। यह काफी अत्याधुनिक हैं। पूरी तरह से वातानुकूलित बसों के आटोमेटिक दरवाजे हैं, जो स्वयं ही। खुल जाते हैं। परिवहन निगम अयोध्या क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि ई-बसों को बड़ी संख्या में सवारियां मिल रही है। भविष्य में ई-बसों को अन्य रूट पर भी उतारने की योजना है।

सांस्कृतिक आयोजन के नाम पर लगा अश्लीलता परोसने का आरोप

अयोध्या।अयोध्या महोत्सव, जो हर साल शहर की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जाता है, इस बार विवादों में घिर गया है। फॉरएवर लॉन में चल रहे इस महोत्सव में भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्रियां, जैसे आम्रपाली दुबे, ने मंच पर अपने डांस से ग्लैमर का तड़का लगाया। हालांकि, इन प्रस्तुतियों को लेकर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अभिनेत्रियों को मंच पर ठुमके लगाते देखा गया, जिसे लेकर आलोचकों ने इसे "अश्लीलता परोसने" का आरोप लगाया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि महोत्सव में मौजूद आम लोग भी इन प्रस्तुतियों का आनंद लेते हुए मस्ती में चूर हैं।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने जताई आपत्ति

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने इस आयोजन की कड़ी आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या महोत्सव के नाम पर शहर की सांस्कृतिक और धार्मिक गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है। पांडेय ने आरोप लगाया कि इस तरह के आयोजन अयोध्या की पवित्रता और सम्मान को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने यह भी मांग की कि इस महोत्सव को आयोजित करने के लिए दी जाने वाली सरकारी फंडिंग पर तुरंत रोक लगाई जाए। पांडेय ने प्रशासन से बिना किसी मानक के हर साल होने वाले इस आयोजन पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की।

क्या कहते हैं पर्यटन अधिकारी

अयोध्या महोत्सव में किस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं, इस सम्बन्ध में या तो अधिकारी कुछ जानते नहीं या फिर कुछ कहने को तैयार नहीं हैं। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव कहते हैं कि हमारे विभाग की ओर से अयोध्या महोत्सव को आयोजित करने के लिए 15 लाख रुपये का अनुदान तो दिया जाता है। किन्तु मेले में किस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए इसकी हमें जानकारी नहीं है। उन्होंने स्पष्ट जानकारी देने के स्थान पल्ला झाड़ते हुए कहा जिला प्रशासन जाने। मतलब यह कि कोई मेले को लेकर कुछ बोलने को तैयार ही नहीं है।

जनसूचना का जबाब नही दे रहे अधिकारी

अयोध्या महोत्सव में हुई मनमानी का खुलासा करने के लिए अधिवक्ता प्रभात कुमार की ओर से मांगी गई जन सूचना का जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों ने जवाब नही दिया। इस विषय पर आवेदक ने डीएम के न्यायालय में जन सूचना प्राप्त करने के लिए अपील की किन्तु आवेदक का कहना है कि पूरा शासन प्रशासन अयोध्या महोत्सव के आयोजक की कठपुतली बना है। जिसके कारण जन सूचना का जवाब नहीं दिया जा रहा है। आलोचकों का कहना है कि इस प्रकार के आयोजनों में सरकारी फंड का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग होता है। इनका उद्देश्य अयोध्या की सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देना होना चाहिए, लेकिन अब यह आयोजन मनोरंजन और विवाद का कारण बन गया है।

अवध विवि की एनईपी पीजी सेमेस्टर के साथ अन्य परीक्षाएं शुरू


अयोध्या ।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी एमए, एमएससी व एमकाॅम के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा स्नातक वोकेशनल, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं बुघवार से शुरू हुई। दूसरी ओर एनईपी स्नातक सेमेस्टर परीक्षाएं पूर्व की भांति संचालित की जा रही है। पीजी की दो पालियों व स्नातक की तीन पालियों की परीक्षा में 43623 के सापेक्ष 1105 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 12752, द्वितीय पाली में 15351, तृतीय पाली में 15520 के सापे़क्ष क्रमशः 567, 272 व 266 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इस परीक्षा में 22150 छात्र व 21473 छात्राओं में से 747 छात्र एवं 358 छात्राएं अनुपस्थित रही। विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर शासन की मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सचल दल द्वारा विभिन्न जनपदों के केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया गया। दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की गई। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में एनईपी परास्नातक की परीक्षाओं के साथ परिसर की अन्य सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई है, जो 20 जनवरी तक चलेगी। वही स्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं पहले से संचालित है। इनकी परीक्षाएं 24 जनवरी तक सम्पन्न हो जायेगी। इस दिन की परीक्षा में 43623 के सापेक्ष 1105 अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

जन जागरूकता अभियान चलाया गया

अयोध्या। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज से रायबरेली रोड पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत दो पहिया वाहन चालक तथा चार पहिया वाहन चालक को विशेष रूप से जागरूक किया गया। दो पहिया वाहन चालक जो हेलमेट लगाए हुए थे उनको गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया गया तथा जो चार पहिया वाहन चालक सीट वेल्ट लगाए थे उनको भी गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया गया । जो वाहन चालक बिना हेलमेट अथवा सीट बेल्ट के पाए गए उनको सचेत करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। 10 जनवरी के बाद ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी । जन जागरूकता अभियान में एआरटीओ प्रशासन अयोध्या डॉ आर पी सिंह तथा एआरटीओ प्रवर्तन प्रवीण सिंह उपस्थित रहे।

आर टी ओ प्रशासन ऋतु सिंह ने किया जागरूक

अयोध्या।आर टी ओ प्रशासन ऋतु सिंह ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के बारे में सभी लोगो को जागरूक किया ।उन्होंने खुद ही इसकी कमान संभाली और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया और खुद जाकर जगह जगह राहगीरों और वाहन चलाने वालों को जागरूक किया । इस दौरान आर टी ओ ऋतु सिंह ने आवश्यक जानकारी दिया और सभी लोगो से इसके प्रति जागरूकता लाने की अपील किया ।

जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2025 से सम्बंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वप्रथम राजनीतिक दलों के साथ बैठक करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक दलों से सम्बंधित दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समस्त गाइडलाइन का अध्ययन करते हुए उसका अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा जनसभा, रैली अन्य प्रचार वाहन व सामाग्रियों को गठित समिति द्वारा स्वीकृत प्रदान करने के पश्चात ही संपादित व प्रसारित करें।

उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर का उपयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा सुबह 06 से रात्रि 10 बजे तक निर्धारित ध्वनि में ही प्रयोग में लाया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा यदि किसी आपराधिक पृष्ठभूमि प्रत्याशी को नामित किया जाता है तो उसको अपना पूर्ण विवरण नामांकन पत्र में प्रस्तुत करने के साथ साथ उसका प्रकाशन 03 बार निर्धारित समयावधि में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा मतदेय स्थल से 200 मीटर के अंदर अपना कार्यालय बनाने की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को सामग्रियों की निर्धारित दरों की सूची, मतदान सम्बंधित सूची व अन्य आवश्यक विषयवस्तु को समय पर उपलब्ध करा दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के न्यायालय में मिल्कीपुर उपचुनाव का नामांकन कक्ष बनाया जाएगा, जिसमें निर्धारित व्यक्तियों को ही नामांकन के समय प्रवेश की अनुमति प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू है, इसका अनुपालन सुनिश्चित करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से यह स्पष्ट किया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है और 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराया जायेगा यदि किसी दल/प्रत्याशी को कोई शिकायत है तो वह ऑनलाइन/व्यक्तिगत रूप से भी दर्ज करा सकता है जिस पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने प्रभारी अधिकारियों के साथ 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2025 से सम्बंधित बैठक करते हुए कहा कि उप निर्वाचन में सभी अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गयी है, उसके अनुसार सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यो को संपादित करते हुए उप निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्टेªट अपने-अपने क्षेत्रों का पूर्व में भ्रमण करते हुए सभी मूलभूत सुविधाएं मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदेय स्थलों पर विद्युत कनेक्शन, पेयजल की व्यवस्था, शौचालयों की साफ सफाई व सक्रियता आदि को समय पर चेक कराते हुये जहां खराब है उनको ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने रिटर्निंग आफिसर/उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह को निर्देश दिये कि वह भी अपनी टीम लगाकर सभी मतदेय स्थलों, उनके संपर्क मार्गो व अन्य व्यवस्थाओं को निरीक्षण करा लें और जहां कमियां है उनको सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर व्यवस्थित कराना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों से बिन्दुवार अवगत कराया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 10 जनवरी 2025 (शुक्रवार), नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 17 जनवरी 2025 (शुक्रवार), नाम निर्देशनों की जांच दिनांक 18 जनवरी 2025 (शनिवार), नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 20 जनवरी 2025 (सोमवार), मतदान दिनांक 05 फरवरी 2025 (बुधवार), मतगणना दिनांक 08 फरवरी 2025 (शनिवार) व दिनांक 10 फरवरी 2025 (सोमवार) को निर्वाचन पूर्ण करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 3,70,829 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1,92,984 तथा महिला मतदाता 1,77,838 व तृतीय लिंग 07 मतदाता है। उन्होंने बताया कि युवा मतदाता 4811, पीडब्लूडी मतदाता 4011 तथा 85 प्लस मतदाता 3001 है। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विधानसभा में 255 मतदान केन्द्र व 414 मतदेय स्थल बनाये गये है। मिल्कीपुर क्षेत्र को 04 जोन में बांटा गया है, जिसके लिए 41 सेक्टर मजिस्टेªट लगाये गये है।

इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साथ मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती ममता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, नगर मजिस्टेªट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने खोला पिटारा

अयोध्या ।प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। 10 हजार लोगों के ठहरने के इंतजाम के साथ ही उनकी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान रखते हुए नगर निगम द्वारा जगह-जगह पेयजल, शौचालय व प्रकाश व्यवस्था के भी इंतजाम किए गए हैं। 24 घंटे साफ सफाई रहेगी, इसके लिए दो हजार से अधिक सफाईकर्मी तैनात रहेंगे। यह व्यवस्थाएं 12 जनवरी से 28 फरवरी तक रहेंगी।

महाकुम्भ के दौरान देश-विदेश के श्रद्धालु अयोध्या भी पहुंचेंगे। रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं, इसलिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हो सकती है। इसे देखते हुए गत दिनों अयोध्या आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को व्यापक इंतजाम के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि यहां पड़ने वाले प्रांतीय मेले में भी किसी श्रद्धालु को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस पर नगर निगम ने मास्टर प्लान तैयार किया। आश्रय स्थलों में 24 घंटे साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश तथा रात में अलाव की भी व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए अयोध्या के प्रमुख मठ, मंदिरों के महंत व प्रबंधन से भी आश्रय प्रदान करने की अपील की जा रही है।

यहां होंगे 10 हजार लोगों के ठहरने के इंतजाम

स्थल का नाम-क्षमता

अयोध्या बस अड्डे के समीप आश्रय स्थल-3000

सभी रैन बसेरे-600

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन-3000

निषाद राज गुह्य आश्रय गृह-700

राम कथा पार्क के निकट आश्रय गृह-500

सतरंगी पुल के नीचे रामघाट हॉल्ट-600

रायबरेली रोड पर कल्याण मंडप-300

अमानीगंज जलकल के सामने एमएलसीपी पार्किंग स्थल-350

कलेक्ट्रेट के पीछे एमएलसीपी पार्किंग स्थल-350

जोनल कार्यालय आशिफबाग़-300

साकेत सदन-300

स्वच्छ दिखेगा अयोध्या धाम

अयोध्या धाम क्षेत्र में 24 घंटे सफाई के लिए 2277 कर्मी व 66 पर्यवेक्षकों को नियोजित किया गया है। इसके अलावा 5 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन, 4 लिटर पिकर, घाटों की बेहतर साफ-सफाई के लिए प्रेशर वाशर एवं स्क्रबर प्रेशर वाशर आदि संसाधनों को सम्मिलित किया गया है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन व बेहतर साफ-सफाई के लिए 86 वाहनों की व्यवस्था करायी गयी है। प्रमुख कार्यक्रम स्थल रामपैड़ी, रामकथा पार्क व घाट सहित समस्त क्षेत्रों में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं के सम्भावित आगमन के दृष्टिगत अयोध्या धाम के सभी क्षेत्रों में सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयों के अतिरिक्त प्रसाधन के लिए प्रमुख स्थलों पर केयर टेकर सहित 30 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है।

कुल 1125 सीटों के शौचालय की व्यवस्था

अयोध्या धाम सम्पूर्ण मेला क्षेत्र समेत अन्य स्थानों में 40 स्थायी शौचालयों में उपलब्ध 487 सीटों के अतिरिक्त 38 स्थलों को चिह्नित कर 638 सीट के अस्थायी शौचालय की स्थापना कराई गई है। कुल 1125 सीटों के शौचालय की व्यवस्था की गई हैं। प्रत्येक 10 सीट पर एक कर्मी की ड्यूटी लगायी गयी है। वाह्य क्षेत्रों, पार्किंग होल्डिंग एरिया में 34 मोबाइल टॉयलेट (196 सीट) के माध्यम से शौचालय की व्यवस्था की गयी हैं। सभी शौचालयों पर हैंडवॉश, मिरर आदि की व्यवस्था की गयी है। अस्थायी शौचालयों के नियमित देखरेख के लिए एक केयरटेकर व समस्त मोबाइल टॉयलेट पर एक-एक कर्मी की ड्यूटी लगायी गयी है।

मार्ग का नाम-विभाग-प्रकाश बिंदुओं की संख्या

1-मुख्य मार्ग-राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-1575

2-धर्म पथ-लोक निर्माण विभाग-408

3-भक्ति पथ-लोक निर्माण विभाग-74

4-राम पथ-लोक निर्माण विभाग-1066

5- वार्ड/मोहल्ला-(नगर निगम डेको)-2800

6-वार्ड मोहल्ला-नगर निगम (स्ट्रीट लाइट)-2542

7-वार्ड/मोहल्ला-ईईएसएल-16512

8-मुख्य मार्ग-एयरपोर्ट-195

9-राम की पैड़ी-सरयू नहर खंड-102

10-राम की पैड़ी-राजकीय निर्माण निगम-311

11-राम की पैड़ी-यूपीनेडा-3250

नोट-कुल 28835 स्ट्रीट लाइट्स लगी हैं। इसके अतिरिक्त तुलसी घाट, सरयू स्नान घाट, विभिन्न अंडरपास आदि पर अतिरिक्त विशेष प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।

यहां रख सकेंगे अपने जूता-चप्पल

1-राज सदन के समीप-10000 बैग

2-सरयू आरती स्थल के समीप-5000 बैग

3-बिड़ला धर्मशाला के सामने-10000 बैग

प्रवर्तन दल जुटेगा, सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ चलेगा अभियान

संपूर्ण मेला क्षेत्र में पॉलीथीन निषिद्ध क्षेत्र के साथ प्रवर्तन कार्य एवं जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। यहां आईईसी टीम द्वारा येलो, रेड स्पॉट्स एवं जीवीपी को निरंतर चिह्नित करने के साथ-साथ आम जनमानस से उसे साफ़ रखने के लिए जागरूक भी किया जायेगा। स्प्रिंकलर के माध्यम से निरंतर डस्ट कंट्रोल किया जाएगा। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में में निराश्रित गोवंशों को प्रतिबंधित किए जाने हेतु तीन टीमें गठित की गई हैं। नगर निगम के कर्मचारी रामपथ व धर्मपथ, भक्तिपथ मार्ग पर आवश्यकतानुसार जगहों पर छुट्टा जानवरों के रोकथाम का कार्य करेंगे। राज्य स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पब्लिक एड्रेस सिस्टम व वेरिएबल मैसेजिंग सिस्टम के माध्यम से स्वछता, पॉलिथीन प्रतिबंध, अतिक्रमण, यातायात व्यवस्था के लिए जागरूक किया जायेगा।

मुख्य मार्ग व प्रवेश द्वारों पर सजावट

अयोध्या धाम के अनेक स्थलों पर म्यूरल आर्ट, फूलों व विद्युत सजावट भी रहेगी। अयोध्या धाम के समस्त प्रवेश द्वार व नगर के मुख्य चौराहे, सरयू घाट व अन्य घाटों के अलावा अन्य स्थानों पर भी सजावट की जाएगी।

शीत लहर से बचाने को लगेंगे 50 गैस हीटर

मेले के दौरान नगर निगम 50 गैस हीटर के इंतजाम कर रहा है। अयोध्या धाम व कैंट के सार्वजनिक स्थलों पर 28, पार्किंग स्थल पर 12, रैन बसेरे में सात व आश्रय स्थल पर तीन गैस हीटर के इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही अलाव की भी व्यवस्था रहेगी।

किसी भी श्रद्धालु को नहीं होगी तकलीफ: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। किसी भी श्रद्धालु को कोई तकलीफ नहीं होगी। अयोध्या नगर निगम यहां आने वाले हर श्रद्धालुओं को महाकुम्भ जैसा आभास कराएगा।

सरकार हर सुविधा देने को प्रतिबद्ध: महापौर

महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि योगी सरकार श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। नगर निगम ने श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्थाएं कर रखी हैं। जगह-जगह गैस हीटर, शौचालय के इंतजाम हैं। पेयजल के लिए भी नगर में 1100 से अधिक टैब लगे हुए हैं।