पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। छत्तीस गढ़ में खोजी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मृतक पत्रकार के परिवार को पांच करोड़ दिए जाने की मांग की गई है।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता की अगुवाई में पत्रकारों ने नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा को मंगलवार को सौंपे गए चार सूत्रीय ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किए जाने की मांग किया है। साथ ही मृतक पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने एवं घटना के दोषियों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।
नगर मजिस्ट्रेट ने पत्रकारों से प्राप्त ज्ञापन को राष्ट्रपति के पास भेजे जाने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन सौंपते समय संगठन के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र चौरसिया,उपाध्यक्ष महेन्द्र उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष योगेश सिंह , विवेक कुमार वर्मा, परम जीत कौर, शिव दयाल ,अश्वनी सक्सेना सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
Jan 07 2025, 19:46