पटना के आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई रंगारंग खेलकूद प्रतियोगिता, बच्चे सांता क्लॉस बन मन मोहा
पटना जिले के फतुहा स्थित आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को धूमधाम से हुआ।
रिपोर्ट:- गौरव कुमार गुप्ता...........
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. वरुण शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
स्कूल के निदेशक डॉ. कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल चार हाउसों ने भाग लिया। जिसमें विरासत हाउस प्रथम, संस्कृति हाउस द्वितीय, समृद्धि हाउस तृतीय और संस्कार हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साहवर्धन के लिए बधाई दी। इस दौरान छात्रों ने क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, जिला महामंत्री अरविंद यादव के अलावा शिक्षक विश्वनाथ सिंह, वीरेंद्र कुमार, भोलानाथ सिंह, निधि, सुमन, किरण, पंकज, जयराज, विनीता, पिंकी, सरिता, कुंदन, राहुल, संजू सहित स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
Jan 06 2025, 23:30