यूको बैंक ने 83वें स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया
अयोध्या। यूको बैंक का 83वां स्थापना दिवस 06 जनवरी 2025 को अयोध्या अंचल कार्यालय तथा अंचल की सभी शाखाओं में श्री अश्वनी कुमार (मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। जिसका आरम्भ 04 जनवरी से ही हो गया इस अवसर पर ग्राहकों और आम जनमानस की सुविधाओं के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंचल प्रमुख और अंचल कार्यालय के अन्य कार्यपालकों ने शाखाओं के कार्यक्रमों में भाग लेकर उन्हें सफल बनाने में अपना योगदान दिया। अयोध्या शहर की पाँचों शाखाओं देवकाली, नाका, फैजाबाद, कलेक्ट्रेट कैम्पस तथा अयोध्या शाखा में ग्राहकों तथा आम लोगों के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया | अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे, मुख्य प्रबंधक स्वप्निल त्रिवेदी, इन्द्रजीत सुमन तथा श्री अभिषेक ने इन कार्यक्रमों में शिरकत की |
अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे तथा अयोध्या शहर के महापौर श्री गिरीश पति त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा तुलसी उद्यान अयोध्या में जरुरतमंदों को कंबल वितरण किये गये | इस लोक कल्याण कार्य में सहयोग के लिए मुख्य प्रबंधक श्री अभिषेक, इन्द्रजीत सुमन, अयोध्या शाखा के प्रमुख श्री मनोज सिंह एवं अंचल कार्यालय के अन्य स्टाफगण मौजूद रहे |
उतर प्रदेश बीज विकास निगम के प्रांगण में परियोजना अधिकारी श्री बी. के. शर्मा तथा अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे सहित मुख्य प्रबंधक श्री अभिषेक, इन्द्रजीत सुमन तथा अंचल कार्यालय के अन्य स्टाफ ने वृक्षारोपण किया जो करीब 300 पौधे रहें बैंक ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई |
इसी क्रम में अंचल कार्यालय अयोध्या में प्रात: 10 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे बैंक के स्टाफ, ग्राहकों तथा आम लोगों ने बढ़- चढ़ कर भाग ले कर इस आयोजन को सफल बनाया | रक्तदान करने वाले महादानियों को जल पान तथा खाने के पैकेट देकर यूको बैंक के कर्मचारियों ने धन्यवाद दिया गया | गौरबतलब हो कि पूरे अंचल में 83 यूनिट रक्तदान किया गया |
प्रात: 11 बजे अंचल प्रमुख द्वारा सभी प्रतिष्ठित ग्राहकों तथा स्टाफ के साथ केक काटकर ग्राहक संगोष्ठी की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री नारायण मिश्रा(परमहंस सेवा ट्रस्ट अयोध्या के अध्यक्ष), अयोध्या प्रसाद मिश्रा(निदेशक, कनक होस्पिटल अयोध्या) एवं 100 से ज्यादा ग्राहक तथा बैंक के सेवानिवृत स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे | ग्राहकों तथा सेवानिवृत स्टाफ सदस्यों ने बैंक से जुड़ी अपनी खट्टी- मीठी यादों को साझा किया और बैंक के साथ अपने गहरे संबंधों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही, उन्होंने बैंक की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा उन्होंने अंचल प्रमुख को इस शुभ अवसर बुलाकर सम्मान देने के लिए तहदिल से धन्यवाद दिया | इस अवसर पर उप अंचल प्रमुख श्री नीरज कुमार, मुख्य प्रबंधक श्रीमती स्वप्निल त्रिवेदी, श्री अभिषेक तथा अंचल कार्यालय का सभी स्टाफ मौजूद रहा |
शाम 3 बजे, वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव श्री एम. नागराजू तथा यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री अश्वनी कुमार जी द्वारा प्रधान कार्यालय, कोलकाता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अयोध्या अंचल की पयागीपुर, सुल्तानपुर शाखा का उद्घाटन किया गया। | इस शुभ अवसर पर अयोध्या की अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे, मुख्य प्रबंधक श्रीमती स्वप्निल त्रिवेदी , शाखा प्रबंधक श्री अमित कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक श्री यतिन जोशी,जय शंकर पाण्डेय, निशीथ कुमार, सवर्ण त्रिपाठी, रेखा रोमिला, खुशुबू सिंह, अशोक सिंह, अंकित गौरव स्टाफ सदस्य एवं कई प्रतिष्ठित ग्राहक भी उपस्थित रहे
इस अवसर पर अंचल प्रमुख ने बैंक द्वारा मेधावी छात्रों के लिए कम दर पर दिए जा रहे शिक्षा ऋण और महिला ग्राहकों के लिए चलाई जा रही विशिष्ट बचत योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित ग्राहकों का धन्यवाद किया और आम जन से आग्रह किया कि वे यूको बैंक से जुड़ें और कारोबार विकास में सहयोग करें।
सभी प्रतिष्ठित ग्राहकों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में, यूको बैंक के प्रयासों की सराहना की गई और विश्वास जताया गया कि बैंक से अधिक से अधिक ग्राहक जुड़ेंगे और बैंक इस तरह समर्पण भाव से कार्य करता रहेगा |
Jan 06 2025, 20:22