अयोध्या में लगा स्वदेशी मेला अपने देश में बने सामानों पर करिए गर्व - जयराम दास

अयोध्या। अयोध्या के राम कथा पार्क में रविवार को स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में स्वदेशी मेला 2025 का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, महंत जयरामदास अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच राजीव जी, भारत स्वावलंबी अभियान प्रांत समन्वयक अमित सिंह, लघु उद्योग भारती प्रांत अध्यक्ष अजय सिंहल, मेला सचिव विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ जयप्रकाश सिंह, के कर कमलो से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

महापौर गिरीशपति ने कहा कि स्वदेशी मेला हमारे भारत देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है। स्वदेशी मेला के माध्यम से अपने देश में बने चीजों को खरीदने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वदेशी वस्तुएं आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन का भाव पैदा करता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया का संदेश दिया है और डिजिटल इंडिया को बढ़ाने का कार्य कर रहे है, जिससे देश मजबूत हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में स्वदेशी वस्तु को बढ़ावा दिया जा रहा है। हमें अपने देश की समान खरीद कर देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करना चाहिए।

लगातार स्वदेशी मेला के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है। पहले हमारा देश आर्थिक स्थिति में 11 वे नंबर पर था लेकिन आज हमारा देश 5 वे नंबर पर आ कर मजबूत हुआ है। हमें इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि हमारे पास कौन सी स्वदेशी वस्तुएं उपलब्ध है। हमें आॅनलाइन खरीदी करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि उपयोग करने वाली वस्तुएं स्वदेशी हो। अयोध्या के स्वदेशी मेले में बहुत सारे स्वदेशी वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया है।

महंत जयराम दास जी ने कहा कि स्वदेशी मेला केवल व्यापार और मनोरंजन का मंच नहीं है, बल्कि वे आत्मनिर्भर भारत, सांस्कृतिक पहचान, और पर्यावरणीय संतुलन को बढ़ावा देने का साधन भी हैं हम लोगों को अपनी धरोहर सहेजने की जरुरत है. हमें भारत में बने स्वदेशी उत्पादों का सम्मान करना चाहिए, उनपर गर्व होना चाहिए। अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख राजीव कुमार ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को इस बात की जानकारी होना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था कैसे बढ़ेगी हम आत्मनिर्भर कैसे होंगे। हमारा दायित्व है कि हम आने वाली पीढ़ी को देश में बनी चीजों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।

उल्लेखनीय है कि कवर्धा जिले में पहली बार स्वदेशी मेला का आयोजन हो रहा है, जिसका आगाज 17 अक्टूबर से कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में हुआ। स्वदेशी मेला में विभिन्न राज्यों से स्वदेशी उत्पादों के हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम के अलावा लखनऊ, बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब और कश्मीर तक के स्टाल की प्रदर्शनी लगाया गया है। साथ ही प्रतिदिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्वदेशी मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना तथा लोगों तक स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। स्वदेशी मेला को लेकर जिले के नागरिकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। स्वदेशी मेला में 50 से अधिक स्टाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच और संचालन के लिए आफिस का भव्य सेटअप बनाया गया है।

इस अवसर पर महिला प्रांत समन्वक भारत स्वावलंबी अभियान श्रीमती रीता श्री, अविनाश चंद्र, इंजीनियर रवि तिवारी, विभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच सलिल अग्रवाल, जिला संयोजक अनिरुद्ध पांडे,भारत स्वावलंबी अभियान के पूर्णकालिक राजीव श्रीवास्तव,जिला मंत्री सुजीत कुमार पांडे, चंद्रशेखर तिवारी प्रवीण सिंह विवेक पांडे बृजमोहन तिवारी आदिआयोजन समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत प्रकरण में किन्नर समाज किया विरोध प्रदर्शन*

अयोध्या- खंडासा थाना क्षेत्र के जयराजपुर में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत प्रकरण में किन्नर समाज विरोध प्रदर्शन पर उतर आया है। अयोध्या की गद्दीनशीन पिंकी मिश्रा किन्नर के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने शुक्रवार देर शाम कुचेरा बाजार में कुचेरा डीह से सेवरा मोड़ तक कैंडल मार्च निकाला।

बीते 29 दिसंबर को जिले के खण्डासा थाना क्षेत्र के जयराजपुर गांव में नव विवाहिता वैशाली का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ मिला था। वैशाली का मायका कुचेरा बाजार में है। उसकी शादी 17 फरवरी 2024 को खण्डासा थाना क्षेत्र के जयराजपुर गांव निवासी श्रवण कुमार के साथ हुई थी। नव विवाहिता वैशाली मौर्य की मौत के मामले में पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया है, पुलिस ने पति, सास व ससुर को गिरफ्तार भी कर लिया।

शुक्रवार की देर शाम किन्नर समाज की गद्दी नशीन पिंकी मिश्रा ने मृतका की मां धर्मराजी व सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों के साथ दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए सेवरा मोड़ तक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रही अयोध्या की गद्दीनशीन पिंकी मिश्रा किन्नर ने कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं दी जाएगी तब तक किन्नर समाज बैठने वाला नहीं है। कैंडल मार्च में मृतका की मां धर्मराजी, पिता राम कलप, भाई राजेश कुमार, अनिल मौर्या, जगजीवन, साहब प्रसाद, देवीदीन, भगौती दीन, देवी प्रसाद कौशल, अनुज कौशल, ओमप्रकाश तिवारी, अरविन्द मौर्या, संजय पाण्डेय, हंसराज मौर्या सहित सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल रहे।

*लोकगायक चिंटू सागर को मिलेगा अयोध्या गौरव सम्मान*

अयोध्या- जिले के मशहूर लोक गायक चिंटू सागर को रविवार को अयोध्या महोत्सव में लोक गायन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अयोध्या गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। 

चिंटू सागर का नाम सम्मान के लिए चयनित किए जाने पर भाजपा विधायक रामचंद्र यादव, पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, जय सिंह यादव राणा, अशोक वर्मा, मनोज यादव, निलेश सिंह, ओंकार व अन्य ने बधाई दी है।

*नगर पंचायत भदरसा भरतकुंड में सड़क का किया लोकार्पण*

अयोध्या- नगर पंचायत भदरसा भरतकुंड के सभी वार्डों को पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा है जिससे नगर वासियों को आवागमन में असुविधा ना हो उक्त बातें नगर पंचायत भरतकुण्ड भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद ने वार्ड नंबर 15 में अब्दुल हमीद जफर अब्बास के मकान से राधेश्याम के मकान तक जिसकी लंबाई 150 मीटर लागत 12 लाख की लागत से निर्मित सीसी मार्ग का लोकार्पण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में समूचे नगर पंचायत में कोई भी सड़क कच्ची नहीं रह जाएगी।

रशीद ने कहा की विस्तारित क्षेत्र की जनता ने मेरे काम को देखा था और जाति धर्म से ऊपर उठकर हमको चुना है। इसलिए हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। उद्घाटन के दौरान चेयरमैन लोगों ने बड़ी माला से भव्य स्वागत किया। इस दौरान सभासद ज्ञानचंद्र साहू, रामकुमार साहू, रामबचन मौर्य, सत्यम मिश्रा, अंकित मिश्रा, जगन्नाथ निषाद, कृष्ण कुमार निषाद, रामकिशोर निषाद, सर्वेश पांडे, साबिर खान, इश्तियाक अंसारी, पंकज मिश्रा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

*अयोध्या में धूम धाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री का जन्मदिन*

अयोध्या- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व सांसद निर्मल खत्री के 73वें जन्म दिवस पर कांग्रेस जनों तथा शुभ चिंतकों ने उनके आवास पहुंचकर बुके भेंट कर तथा माल्यार्पण कर व केक काटकर उन्हें बधाई दी। पूर्व सांसद डॉक्टर खत्री के आवास पर सुबह 11:00 बजे से ही जनपद के कोने-कोने सेकांग्रेस नेताओं ने पहुंच कर उन्हें बधाई दी।

खत्री ने इस अवसर पर कहा सभी कांग्रेस जनों ,साथियों और शुभ चिंतकों का प्रेम स्नेह ही हमारी और कांग्रेस की ताकत है। उन्होंने सभी का आभार जताया। जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया की इस अवसर पर लोगों ने उनके विकास कार्यों को याद कर उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की तथा श्री खत्री के जन्मदिन पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया।

*कुंभ की तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा*

अयोध्या- कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात व सचिव अनुज झा अयोध्या पहुंचे, अयोध्या के धार्मिक स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएगी, अयोध्या में थीम पार्क बनाए जाएंगे, मनोरंजन के लिए व्यवस्थाएं की जाएगी।

अयोध्या आने वाले पर्यटक का विजिट बढ़े, कम से कम दो-तीन रात दिन अयोध्या में रुके ताकि यहां के व्यापारियों का व्यवसाय बढ़े और उनकी आमदनी बढ़े, स्मार्ट सिटी के जरिए स्टेडियम हेरिटेज स्ट्रक्चर प्रदर्शनी भगवान राम के जीवन चरित्र को लेकर डिजिटल डिसप्ले की की जाएगी व्यवस्था, कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने खाने उनकी चिकित्सा की की जा रही है व्यवस्था, सुगमता से आए दर्शन पूजन करें और सुगमता से वापस लौटे सरकार इसके लिए कर रही है व्यवस्था।

*विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को लेकर होगी बैठक*

अयोध्या- हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान की एक आवश्यक बैठक कल दिनांक 5 जनवरी 2025 दिन रविवार को 12 बजे दोपहर से वैद्य जी का मन्दिर रघुनाथ भवन श्रृंगार हाट अयोध्या में आहूत की गई है।जिसमें आगामी 10 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में "अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में हिंदी की विशिष्टता" विषय पर परिचर्चा के साथ साथ कवियों का भी समागम होगा।

बैठक में संस्थान की सदस्यता अभियान में सक्रियता लाने, मातृभाषा हिंदी को देश की राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने व विश्व की सम्पर्क भाषा बनाए जाने,मर्यादा पुरुषोत्तम की नगरी अयोध्या में भव्य अंतर्राष्ट्रीय हिंदी भवन व वाचनालय की स्थापना, साहित्यकारों के आवासीय सुविधा,पेंशन आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। समस्त साहित्य प्रेमियों से उक्त अवसर पर समय से उपस्थित होने की अपील की गई है। डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य राष्ट्रीय महामंत्री हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान अयोध्या/ सम्पादक राष्ट्रीय पत्रिका "साहित्य सम्राट" ने की l

*सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा- निर्देश*

अयोध्या- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया मनोज कुमार तिवारी द्वारा निरूद्ध कैदियों के रिहाई हेतु जिला कारागार देवरिया का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में ऐसे निरूद्ध बंदी जो पूर्ण सजा के सापेक्ष आधी सजा से अधिक अवधि व्यतीत कर चुके हैं के सम्बंध में जो भी बंदी उक्त निर्देशों के अनुरूप रिहाई के पात्रता के अन्तर्गत आते हैं उनके नियमानुसार रिहाई की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि ऐसे बन्दी जिनकी जमानत मा0न्यायालय से हो चुकी है परन्तु जमानतदार के अभाव में कारागार में निरूद्व है उसके संबंध में अधीक्षक जिला कारागार देवरिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, उन्होंने वृद्ध बंदियों एवं असाध्य रूप से बीमार बंदियों को विधिक सहायता देने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिया तथा अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी हेतु संबंधित को विधिक सहायता हेतु निरुद्ध बंदियों की सूची तैयार करने हेतु कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला कारागार अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ला, डिप्टी आदित्य, न्यायालय कर्मी व जेल वार्डन उपस्थित रहें।

*धूम धाम से मनाया गया राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन*

अयोध्या- भारतीय बौद्ध महासभा के नेतृत्व में शिक्षा की देवी और महिला चिंतक राष्ट्र माता सावित्रीबाई फुले की जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर डॉ अंबेडकर पार्क शंकरगढ़ अयोध्या में भारतीय बौद्ध महासभा के पदाधिकारी, सदस्यों के अतिरिक्त अन्य अनेकों धम्मबंधु उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में तथागत बुद्ध बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के साथ ही माता सावित्रीबाई फुले के चित्र पर माला अर्पण करते हुए बुद्ध वंदना और त्रिशरण, पंचशील ग्रहण किया गया और इसके पश्चात उपस्थित लोगों ने माता सावित्रीबाई फुले के जीवन संघर्ष के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किए। लल्लन प्रसाद अंबेश जी ने बताया कि माता सावित्री बाई फुले ने अपने पति ज्योतिबा राव फुले के साथ मिलकर महिला शिक्षा की अलख जगाते हुए अनेकों स्कूल खोला।

दिनेश चौधरी ने बताया कि शिक्षा के प्रसार के समय सावित्री बाई फुले पर गोबर और कीचड़ फेंके गए।पर इसकी परवाह न करते हुए उन्होंने अपने मिशन को जारी रखा।कार्यक्रम में अजयकुमार,दीपक प्रशांत,अमरनाथ बौद्ध,रमेश कुमार,शोभाराम,राजेश निगम,बासुदेव गौतम,आशा बौद्ध,पी0आर0कनौजिया, राजपति,मिठाईलाल चौधरी,आर0जे0नवीन,डॉ राम सुंदर गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

*बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित*

अयोध्या- विकास खण्ड तारुन के सभाकक्ष में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा पोषण भी-पढ़ाई भी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम फेरा का आयोजन गुरुवार दिनांक 02.01.2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 04.01.2025 दिन शनिवार को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में विकासखंड तारुन की अलग-अलग ग्राम पंचायतों की 100 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का औपचारिक उद्घाटन सी0डी0पी0ओ0 बीकापुर राजेश कुमार गुप्त द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

प्रशिक्षण की कोर्स डायरेक्टर सीडीपीओ तारुन श्रीमती सुनीता वर्मा के द्वारा बताया गया कि पोषण भी-पढाई भी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण में अलग-अलग बिंदुओं पर विभिन्न वक्ताओं, बेसिक शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवन्त कुमार, ए0आर0पी0 डॉ0 रजनीरंजन जायसवाल, संतोष कुमार, स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह, डॉ शिवकुमारी, डॉ शैलेन्द्र चैरसिया, रॉकेट लर्निंग प्रोग्राम की जनपद समन्वयक अंकिता चौधरी, अतिरिक्त मास्टर ट्रेनर सीडीपीओ नगर-अयोध्या मीनाक्षी पाण्डेय, सीडीपीओ मसौधा दिनेशकुमार, मुख्य सेविका संतोषकुमारी, उर्मिला पाण्डेय, ब्लाक कोऑर्डिनेटर प्रियंका रंजन के द्वारा व्यवहारिक व सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण का व्यवस्थापन लिपिक राजवन्त सिंह के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कोर्स डायरेक्टर/सीडीपीओ श्रीमती सुनीता वर्मा के द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण में बच्चों व गर्भवती महिला व धात्री माताओं के स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुधार के लिए जागरूकता लाने के साथ-साथ 3 से 6 वर्ष के बच्चों की पढाई, खेल-खिलौने भावगीत,कहानी, कविता के माध्यम से रुचि व जागरुकता लाने के साथ-साथ नई शिक्षा नीति, न्यू ई0सी0सी0ई0 पॉलिसी, बालअधिकार, शिक्षा में दिव्यांग बच्चों का समावेशन, कुपोषित बच्चों (सैम-मैम) का प्रबन्धन, कुपोषण मुक्त भारत का निर्माण, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्ववंदन योजना पर चर्चा की गई।

ए0आर0पी0 डॉ रजनीरंजन जायसवाल ने कार्य योजना नवचेतना एवं आधारशिला, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस एवं आंगनबाड़ी केन्द्र को शिक्षण केन्द्र के रुप में विकसित करने हेतु जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का समापन जिला कार्यक्रम अधिकारी अयोध्या अजय कुमार त्रिपाठी के द्वारा प्रशिक्षु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण व पढाई सम्बन्धित यथावश्यक जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। अंत में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुश्री प्रियंका रंजन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।