*बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित*
अयोध्या- विकास खण्ड तारुन के सभाकक्ष में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा पोषण भी-पढ़ाई भी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम फेरा का आयोजन गुरुवार दिनांक 02.01.2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 04.01.2025 दिन शनिवार को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में विकासखंड तारुन की अलग-अलग ग्राम पंचायतों की 100 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का औपचारिक उद्घाटन सी0डी0पी0ओ0 बीकापुर राजेश कुमार गुप्त द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
प्रशिक्षण की कोर्स डायरेक्टर सीडीपीओ तारुन श्रीमती सुनीता वर्मा के द्वारा बताया गया कि पोषण भी-पढाई भी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण में अलग-अलग बिंदुओं पर विभिन्न वक्ताओं, बेसिक शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवन्त कुमार, ए0आर0पी0 डॉ0 रजनीरंजन जायसवाल, संतोष कुमार, स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह, डॉ शिवकुमारी, डॉ शैलेन्द्र चैरसिया, रॉकेट लर्निंग प्रोग्राम की जनपद समन्वयक अंकिता चौधरी, अतिरिक्त मास्टर ट्रेनर सीडीपीओ नगर-अयोध्या मीनाक्षी पाण्डेय, सीडीपीओ मसौधा दिनेशकुमार, मुख्य सेविका संतोषकुमारी, उर्मिला पाण्डेय, ब्लाक कोऑर्डिनेटर प्रियंका रंजन के द्वारा व्यवहारिक व सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण का व्यवस्थापन लिपिक राजवन्त सिंह के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कोर्स डायरेक्टर/सीडीपीओ श्रीमती सुनीता वर्मा के द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण में बच्चों व गर्भवती महिला व धात्री माताओं के स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुधार के लिए जागरूकता लाने के साथ-साथ 3 से 6 वर्ष के बच्चों की पढाई, खेल-खिलौने भावगीत,कहानी, कविता के माध्यम से रुचि व जागरुकता लाने के साथ-साथ नई शिक्षा नीति, न्यू ई0सी0सी0ई0 पॉलिसी, बालअधिकार, शिक्षा में दिव्यांग बच्चों का समावेशन, कुपोषित बच्चों (सैम-मैम) का प्रबन्धन, कुपोषण मुक्त भारत का निर्माण, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्ववंदन योजना पर चर्चा की गई।
ए0आर0पी0 डॉ रजनीरंजन जायसवाल ने कार्य योजना नवचेतना एवं आधारशिला, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस एवं आंगनबाड़ी केन्द्र को शिक्षण केन्द्र के रुप में विकसित करने हेतु जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का समापन जिला कार्यक्रम अधिकारी अयोध्या अजय कुमार त्रिपाठी के द्वारा प्रशिक्षु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण व पढाई सम्बन्धित यथावश्यक जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। अंत में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुश्री प्रियंका रंजन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
Jan 04 2025, 20:23