*एंटी करप्शन के खिलाफ धरना प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा*
अयोध्या- एंटी करप्शन /विजिलेंस के खिलाफ उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने खोला मोर्चा खोला और धरना देकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया। धरने का नेतृत्व सोहावल तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष सुशील कुमार कर रहे थे। उन्हीं के नेतृत्व में सभी राजस्व कर्मियों ने एंटी करप्शन टीम के खिलाफ रोष जताते हुए धरना भी दिया गया और कार्य से विरत रहकर ज्ञापन सौंपा गया।
इसका आयोजन जनपद की सभी तहसीलों में किया गया। इस अवसर पर सोहावल लेखपाल संघ अध्यक्ष सुशील कुमार की अगुवाई में आक्रोशित दर्जनों लेखपालों ने तहसील सोहावल में धरना देते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित तहसीलदार सोहावल सुमित सिंह को ज्ञापन दिया।
इस दौरान दिए गए ज्ञापन में एंटी करप्शन/ विजिलेंस के लोगों द्वारा लेखपालों को फर्जी फसाये जाने की बात कही गई और योजना बनाकर मनगढ़ंत कहानी बनाकर फंसाए जाने की बात भी वक्ताओं ने कही। इस लिए मनगढ़ंत फर्जी कार्यवाही को रोकने के लिए लेखपाल संघ ने ज्ञापन सौंपा।
Jan 04 2025, 19:59