*एंटी करप्शन के खिलाफ धरना प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा*

अयोध्या- एंटी करप्शन /विजिलेंस के खिलाफ उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने खोला मोर्चा खोला और धरना देकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया। धरने का नेतृत्व सोहावल तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष सुशील कुमार कर रहे थे। उन्हीं के नेतृत्व में सभी राजस्व कर्मियों ने एंटी करप्शन टीम के खिलाफ रोष जताते हुए धरना भी दिया गया और कार्य से विरत रहकर ज्ञापन सौंपा गया।

इसका आयोजन जनपद की सभी तहसीलों में किया गया। इस अवसर पर सोहावल लेखपाल संघ अध्यक्ष सुशील कुमार की अगुवाई में आक्रोशित दर्जनों लेखपालों ने तहसील सोहावल में धरना देते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित तहसीलदार सोहावल सुमित सिंह को ज्ञापन दिया।

इस दौरान दिए गए ज्ञापन में एंटी करप्शन/ विजिलेंस के लोगों द्वारा लेखपालों को फर्जी फसाये जाने की बात कही गई और योजना बनाकर मनगढ़ंत कहानी बनाकर फंसाए जाने की बात भी वक्ताओं ने कही। इस लिए मनगढ़ंत फर्जी कार्यवाही को रोकने के लिए लेखपाल संघ ने ज्ञापन सौंपा।

*छात्रवृत्ति नियमावली को लेकर जिलाधिकारी ने दिया निर्देश*

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया है कि छात्रवृत्ति नियमावली में दी गयी व्यवस्था के आलोक में ही उनके द्वारा माता-पिता/अभिभावक/पति (जो न लागू हो) के आय को दिखान वाले प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें तथा आवेदन पत्र में संशोधन की अवधि में माता-पिता/अभिभावक अथवा पति (जो लागू हो) के लिए परिवार की आय को दर्शित करने वाले आय प्रमाण पत्र का प्रयोग कर ऑनलाइन आवेदन में संशोधन उनके द्वारा कर दिया जाय।

संशोधन न किये जाने की दशा में उ0प्र0 अल्पसंख्यक दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (संशोधित) नियमावली-2023 (सप्तम संशोधन) में नियमानुसार आवश्यक अग्रेतर कार्यवाही कर दी जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बंधित शिक्षण संस्था का होगा। उक्त जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

*दि आयुष्मान फाउंडेशन की ओर से कंबल वितरण, समाजसेवियों व पत्रकारों का सम्मान*

अयोध्या- सामजिक संस्था दि आयुष्मान फाउंडेशन जो की पिछले कई वर्षों से प्रत्येक वर्ष बढ़ती ठंड में जरूरतमंदों में कंबल का वितरण करती आ रही है। इसी दिशा में आज जब ठंड बढ़ती जा रही है तो उनके बचाव के लिए सोहावल बाज़ार में मौजूद श्री श्याम सदन मैरिज लान में हजारो जरूरतमंदों में कंबल का कार्यक्रम किया गया।

कंबल वितरण शुरू होने से पहले संस्थापक पवन पटेल ने क्षेत्र के सम्मानित लोगो के हाथो प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र पेन देकर सम्मानित किया। सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वालो का भी संस्था ने अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अयोध्या प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, अपना दल एस जिलाध्यक्ष कृष्ण देव वर्मा पहुचें जिन्होंने संस्था को इस को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी। इस मौके पर संस्थापक पवन पटेल, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, वेदप्रकाश गुप्ता, गंगाराम गुप्ता, श्यामता कौशल, दरबारी कौशल, राम विलास सोनी,सौरभ गुप्ता, हिमाशु गुप्ता, अभिषेक गुप्ता (बाबा), श्रीचन्द कौशल, सत्यप्रकाश गांधी, पुलकित गुप्ता, शिवम् साईराम, हर्षित गुप्ता, प्रहलाद गुप्ता, संतोष गुप्ता, हीरालाल, पुनीत गुप्ता, शुभम् गुप्ता, पुष्पेन्द्र पांडेय, पिंटू सिंह, दीपक सिंह, रचित गुप्ता, कादिर, सुरेंद्र कोरी, मौजूद रहे।

*अयोध्या के नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे सीएम योगी*

अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अयोध्या के आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज पहुंचे। जहां प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जे0पी0एस0 राठौर, खेलकूद मंत्री गिरीश चन्द्र यादव समेत अन्य मंत्री और अधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया।

अगले चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा भी की। इस दौरान मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा महाकुम्भ 2025 के सम्बंध में की गयी तैयारियों का प्रस्तुतीकरण भी प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री जी ने महाकुंभ 2025 के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों इसको लेकर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अंत में मुख्यमंत्री जी नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय से लखनऊ के लिए प्रस्थान किया।

राष्ट्रीय लोकदल पूर्व किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बंसराज वर्मा का निधन

अयोध्या राष्ट्रीय लोकदल पूर्व किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बंसराज वर्मा का निधन हो गया वे 85 वर्ष के थे अयोध्या विधानसभा के कोडरा निवासी बंसराज वर्मा शिक्षक से रिटायर थे वे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की नीतियों से प्रभावित थे। पूर्व मंत्री स्व मुन्ना सिंह चौहान के अभिन्न सहयोगियों में उनका नाम शामिल रहा उन्होंने आजीवन राष्ट्रीय लोकदल व किसान की राजनीति की चौधरी चरणसिंह, चौधरी अजित सिंह व चौधरी जयंत सिंह के साथ उन्होंने काम किया ।

उनका अंतिम संस्कार भारत कुंड पर हुआ उनके निधन पर रालोद अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल, रालोद जिलाध्यक्ष बलराम यादव, जिला महासचिव संगठन रामशंकर वर्मा ने गहरा दु:ख प्रकट किया। अंतिम संस्कार में युवा रालोद प्रदेश सचिव सुरजीत वर्मा, जिला सचिव अजीत वर्मा, प्रधान मोहत्सिमपुर अनूप वर्मा, पूर्व जिला महासचिव रामजनम वर्मा, पूर्व प्रधान अलावलपुर श्यामलाल वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, राम जियावन वर्मा, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अनुज से महदी अली बने पुन: हिंदू सनातन धर्म में करेंगें वापसी

अयोध्या कौशांबी के रहने वाले अनुज प्रताप सिंह जो कि धर्म परिवर्तन करके महदी अली बनकर जीवन यापन कर रहे थे ने अपनी पुरानी जडों में वापस लौटने का निर्णय किया है, प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में एक प्रेस वातार्ओं को संबोधित करते हुए महदी अली उर्फ अनुज प्रताप सिंह ने यह बताया कि कुछ कट्टरपंथी मुसलमानों के जाल में फंस कर हिंदू सनातन धर्म से विमुख हो गए थे और उन्होंने मुस्लिम पंथ अपना लिया था, किंतु मुस्लिम पंथ अपनाने के बाद जो उसमें व्याप्त गंदगी और राष्ट्र के प्रति ,हिंदू सनातन धर्म के प्रति, उनकी कुत्सित भावनाओं से आहत होकर उन्होंने इस्लाम को छोड़ने का निर्णय किया है।

 महदी अली ने अभी बताया कि पंथ्यों से उन्हें अपनी जान को खतरा है और इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश की यह शशि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित कर करें अपनी जान और माल की सुरक्षा की गुहार की है वही मौके पर मौजूद हिंदूवादी नेता मनीष पांडेय जो कि हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं ने महदी अली की घर वापसी , एवं उनकी सुरक्षा के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है, सुरक्षा हेतु उन्होंने योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा हैं, तथा धार्मिक एवं कानूनी दोनों तरीके से महदी हसन अली के घर वापसी अर्थात पुन: सनातन हिंदू धर्म में वापसी के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है श्री पांडेय कहते हैं कि वह न सिर्फ मेहंदी अली की बल्कि अनेक हिंदू जिन्होंने इस्लाम पंथ ग्रहण कर लिया है उनकी वापसी के लिए कटिबद्ध है और उनकी उन सभी की वापसी वे करवा कर रहेंगे।

मेधावियों का सम्मान और जरूरतमंदों को कंबल वितरण

अयोध्या: आगामी 5 जनवरी को अयोध्या के विकास खंड पूराबाजार में एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएंगे। यह समारोह ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह के पिता स्व. प्रभात सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित किया जाता है। 20 हजार लोगों को मिलेगा लाभ: इस समारोह में 20 हजार से अधिक निराश्रितों, दिव्यांगों और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कंबल दिए जाएंगे। साथ ही, हाईस्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को साइकिलें उपहार में दी जाएंगी। शिवेंद्र सिंह ने दी जानकारी: ब्लाक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पिता स्व. प्रभात सिंह हमेशा जरूरतमंदों की मदद करते थे। उन्हीं की प्रेरणा से यह समारोह हर साल आयोजित किया जाता है।

विशिष्ट अतिथि: इस समारोह में रामनगरी अयोध्या धाम के संत, महंत, धर्माचार्य, प्रदेश सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल होंगे। समारोह की तैयारी पूरी: शिवेंद्र सिंह ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन स्थल पर सभी तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

5 जनवरी को जैन युवा महासम्मेलन

अयोध्या धाम l श्री भगवान ऋषभदेव दिगम्बर जैन (बडी मूर्ति) मन्दिर रायगंज स्थित प्रागंण में भगवान ऋषभदेव की पंचामृत अभिषेक के साथ प्रारम्भ हुआ भगवान ऋषभदेव महामण्ड्ल विधान आठ दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत आज चौथे दिन गणधर वलय विधान सम्पन्न किया गया जिसमें गणधर भगवंतों के 48 अर्घ्य मण्डल पर भक्तिपूर्वक समर्पण किए जाते हैं 24 तीर्थंकरों के गणधर भगवंतों को उनके गुणानुवाद करते हुए मण्ड्ल पर अर्घ्य श्रीफल के साथ समर्पित किए जाते हैं। जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी ने बताया कि मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता स्वयं है वह जैसे कर्म करेगा उसी के अनुसार फल की प्राप्ति होती है मनुष्य का जन्म एक जंक्शन स्टेशन की तरह होता है। यहाँ से वहाँ किसी भी गति में चाहे नरक हो चाहे स्वर्ग हो चाहे पशु हो, सभी गतियों में अपने कर्मानुसार चला जाता है इसलिए हर व्यक्ति को सोच समझकर विवेक पूर्वक कार्य करना चाहिए। इसी शृंखला में श्री विजय कुमार जैन राष्ट्रीय मुख्य संयोजक ने बताया कि आगामी 5 जनवरी को अखिल भारतवर्षीय युवा परिषद का 49वाँ स्थापना दिवस राष्ट्रीय स्तर पर महासम्मेलन के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें सारे देश में 350 से ज्यादा शाखाएँ कार्यरत हैं उनके सभी पदाधिकारी सदस्मृगण अयोध्या तीर्थ पर पधार रहे हैं कार्यक्रम के परामर्श प्रमुख जैनमन्दिर धर्मतीर्थ के पीठाधीश स्वस्तिश्री रवीन्द्रकीर्ति स्वामीजी के अनुसार लगभग सारे देश से 1000 से ज्यादा युवा पधार रहे हैं, कार्यक्रम में प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री चंदनामती माताजी का मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा मुख्य सानिध्म प्रदानकर्ता परमपूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी रहेंगी कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री डॉ. जीवन प्रकाश जैन जम्बूद्वीप हस्तिनापुर के द्वारा की जाएगी एवं इस राष्ट्रीय अधिवेश में अवार्ड समर्पण का कर्यक्रम भी है जिसमें तीन प्रकार के अवार्ड प्रदान किए जाएँगे आउटस्टैिंडग शाखा एक्सीलेंट शाखा, बेस्ट् शाखा के अवार्ड दिया जाएगा कार्यक्रम मुख्य रूप से सम्मिलित होने के लिए भारतवर्षीय तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जम्बूप्रसाद जी जैन गाजियाबाद (उ.प्र..) एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश तीर्थक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष श्री जवाहरलाल जी जैन सिकन्द्वाबाद एक्सपर्ट पैनल मेंबर अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के प्रकाश चंद्र मोदी भाटापारा समाजसेवी शरद कासलीवाल दिल्ली होंगे। गणधर वलय विधान में महाराष्ट्र आए 250 श्रद्धालू भक्तों ने भक्तिपूर्वक नृत्मगान करते हुए पूजन सम्पन्न किया l गणधर भगवान वह होते हैं जो भगवान की वाणी को प्रचारित और प्रसारित करते हैं, जिससे सम्पूर्ण चराचर को भगवान की वाणी का ज्ञान होता है। भगवान को वाणी को सरल करके आगे प्रदान करते हैं, इसी शृंखला में मध्याह्न में गौतम गणधर वाणी पर पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी का मंगल प्रवचन हुआ एवं प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री चंदनामती माताजी कृतिकर्म सामायिक ध्यान आदि के ऊपर प्रवचन किया शाम को भगवान की मंगल आरती 108 दीपकों से सम्पन्न की गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न किया गया एवं महिला मण्ड्ल के द्वारा शांति भक्ति एवं प्रश्न मंच का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

*मार्च 2025 तक अयोध्या के हर घर में नल से पहुंचेगा शुद्ध पेयजल*

अयोध्या, 3 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ‘हर घर नल योजना’ के माध्यम से प्रदेश के हर परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत यह महत्वाकांक्षी योजना मार्च 2025 तक अयोध्या जनपद के प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। योगी सरकार के इस पहल से न केवल घरों में बल्कि सरकारी संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, कॉलेजों, स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

जिले के सभी 3.28 लाख से अधिक परिवारों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य

हर घर नल योजना के तहत अयोध्या जनपद के 3,28,139 परिवारों को स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। इस योजना का कार्य 2021 में प्रारंभ हुआ था, और इसके अंतर्गत 540 जलाशय तथा 593 ट्यूबवेल का निर्माण प्रस्तावित है। जल निगम के अधिशासी अभियंता अरविंद यादव के अनुसार, जनपद के 511 गांवों में पेयजल आपूर्ति पहले ही शुरू हो चुकी है। सरकार इस योजना पर 2199 करोड़ रुपये का बजट खर्च कर रही है, जिससे न केवल नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा, बल्कि यह स्वास्थ्य और स्वच्छता में भी सुधार लाएगा।

सौर ऊर्जा से संचालित पंप से होगी जलापूर्ति

इस योजना की एक विशेषता यह है कि सभी पंप सौर ऊर्जा से संचालित होंगे। इससे न केवल ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों का उपयोग सुनिश्चित होगा, बल्कि बिजली न होने की स्थिति में भी जलापूर्ति बाधित नहीं होने होगी। पंप के संचालन के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। महिलाओं को भी इस प्रक्रिया में शामिल कर उन्हें पंप ऑपरेटर के रूप में रोजगार प्रदान किया जा रहा है।

अयोध्या का फेलसंडा बना आदर्श ग्राम पंचायत

अयोध्या जनपद के रुदौली विकासखंड की फेलसंडा ग्राम पंचायत जल जीवन मिशन के अंतर्गत नियमित जलापूर्ति कराने में उत्तर प्रदेश की पहली ग्राम पंचायत बन चुकी है। इसके अलावा, सोहावल विकासखंड के लहरापुर और मसौधा विकासखंड के साखूपारा पेयजल योजना को मॉडल पेयजल योजनाओं में शामिल किया गया है।

स्काडा सिस्टम से पारदर्शिता और निगरानी सुनिश्चित कर रही योगी सरकार

योजना के संचालन और रख-रखाव के दौरान इसकी क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के लिए स्काडा सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। यह तकनीक पोर्टल के माध्यम से योजनाओं की निगरानी को सुलभ और पारदर्शी बनाएगी। हर घर नल योजना न केवल पेयजल आपूर्ति में सुधार कर रही है, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी प्रदान कर रही है। पंप ऑपरेटर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन जैसे पदों के लिए स्थानीय पंचायत के लोगों को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध - जल शक्ति मंत्री

अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र अमानीगंज के मोहली गांव में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह तथा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो तथा स्थानीय समस्याओं तथा उसके निराकरण को लेकर चर्चा की गई।

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं को समझने तथा उसके यथा शीघ्र निस्तारण के लिए कहा। सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाने को कहा। उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वय से जनता में उत्साह का माहौल है। उपचुनाव में बडे़ अंतर से पार्टी जीत दर्ज करेगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सुविधाओं में विकास किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों की सुविधाओं में विकास न केवल ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाता है, बल्कि देश के समग्र विकास में भी योगदान देता है। सरकार योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कर रही है। बैठक के दौरान ग्राम विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क निर्माण पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में सुधाकर सिंह प्रधान मोहली, वीर प्रताप सिंह, विजय शुक्ला, डा रामकमल, सूबेदार सिंह, गुरूदीन रावत, नकछेद, गंगा यादव, महेन्द्र कुमार, विजय गोस्वामी, पप्पू सिंह, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।