सर्वविद्या की राजधानी में साई कॉलेज के विद्यार्थियों ने देखा धर्म और विज्ञान, काशी से वाराणसी की यात्रा को किया आत्मसात
अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एम.एससी बायोटेक्नालॉजी और बी.एससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने सर्वविद्या की राजधानी काशी में धर्म और विज्ञान को एक साथ देखा, परखा और आत्मसात किया।
धर्म की नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ और गंगा का गहरा नाता है। दशाश्वमेध की विरासत और गंगा घाटों की महिमा को विद्यार्थियों ने सुबह-ए-बनारस के साथ देखा। नमो घाट पर जहां आधुनिकता के साथ प्राकृतिक सौन्दर्य और शिल्प विधान दिखा तो गंगा में सीएनजी चालित नौका प्रदूषण को शून्य करती नजर आयी। प्रवासी पक्षिओं के बीच अपनापन दिखा।
विद्याथियों ने महात्मा बुद्ध की प्रेरणास्थली मूलगंध कुटी विहार, धर्म चक्र प्रवर्तन सूत्र और और उनकी उपदेश स्थली को देखा। थाई मंदिर के साथ सारनाथ विहार, धम्मेक स्तूप और चौखंडी स्तूप बौद्ध विरासत को परिलक्षित कर रहा था। संग्रहालय में अशोक की लाट अपने इतिहास के साथ खड़ी नजर आयी जिस पर चार शेर पहरेदार की तरह दिखे।
8विद्यार्थियों ने महामना की बगिया काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सयाजीराव गायकवाड़ ग्रंथालय, काशी विश्वनाथ मंदिर और भारत कला भवन को देखा। पुस्तकालय में जहां पुस्तकों और सुविधाओं की विशाल शृंखला दिखी तो विश्वनाथ मंदिर में धर्म और आध्यात्म की भव्यता परिलक्षित हुई। वनस्पति विज्ञान विभाग के माईक्रोबायलॉजी, बायोटेक्नालॉजी, सेट्रल रिसर्च लैब में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मिला। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्राध्यापक , शोध अध्येताओं ने शोध की बारीकियों से अवगत कराया। इस दौरान पोस्ट डॉक्ट्रल के शोधार्थियों ने बॉटेनिकल गार्डन का भ्रमण कराया।
इस दौरान कपूर, आजवाईन, लौंग, रूद्राक्ष, सीता माता का अशोक का पेड़, कल्प वृक्ष, औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी। परिसर की भव्यता और शैक्षिक परिवेश को देख कर विद्यार्थी मुग्ध हो गये। शैक्षिक भ्रमण के दौरान सहायक प्राध्यापक कमलेश साहू, अभिषेक कुमार, पल्लवी द्विवेदी और डॉ. अजय कुमार तिवारी ने सहयोग किया।

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एम.एससी बायोटेक्नालॉजी और बी.एससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने सर्वविद्या की राजधानी काशी में धर्म और विज्ञान को एक साथ देखा, परखा और आत्मसात किया।





नई दिल्ली- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर से स्तब्ध प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ समयबद्ध कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया से मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से उचित कार्रवाई करने की मांग की करने को कहा है.
बिलासपुर- खाद्य विभाग संचालक जितेंद्र शुक्ला ने आज बिलासपुर जिले का दौरा कर कई धान खरीदी केंद्रों और PDS दुकानों- गोदामों में गरीबों को दिए जाने वाले चावल की उपलब्धता और गुणवत्ता का निरीक्षण किया. इस दौरान बिरकोना धान उपार्जन केन्द्र में निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विगत वर्ष कलेक्टर द्वारा हटाए गए प्रबंधक देवारी लाल यादव, पिता कार्तिक राम यादव मौके पर उपस्थित हैं और उनके पास से 9 किसानों के टोकन मिले. इसके अलावा पूर्व में जो लिपिक पद पर कार्यरत था उसे ही वहां प्रबंधक की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
रायपुर- बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बीजापुर पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इनमें मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अलावा रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर शामिल हैं. तीनों आपस में भाई हैं. पुलिस मामले में आज दोपहर तक ताजा जानकारी प्रस्तुत करेगी. इधर पूरे घटनाक्रम को लेकर सियासत भी तेज हो गई है.

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकार एवं पटकथा लेखक प्रकाश झा ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री प्रकाश झा के छत्तीसगढ़ आगमन पर उन्हें शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत और अभिनंदन किया।
बीजापुर- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद बस्तर के पत्रकारों का गुस्सा फूट पड़ा है. नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर पत्रकार हत्या के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. चक्काजाम की वजह से नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. वहीं मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
रायपुर- बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से प्रदेशभर के पत्रकारों में आक्रोश है. रायपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने जय स्तंभ चौक स्थित शहीद वीरणारायण की प्रतिमा स्थल पर मुकेश को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखा. इस दौरान पत्रकारों ने मुकेश के हत्यारों को फांसी देने की मांग की.
रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण और आधुनिकीकरण के लिए किए गए प्रयासों की केंद्र सरकार ने सराहना की है। छत्तीसगढ़ सरकार की पहल और इसके दूरगामी सकारात्मक प्रभावों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य को 225 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की है। छत्तीसगढ़ सरकार को भूमि रजिस्ट्री प्रक्रिया को ऑनलाइन करने और इसे भूमि रिकॉर्ड से जोड़ने के लिए 150 करोड़ रुपये तथा विरासत रजिस्ट्री को डिजिटल कर आम जनता के लिए सर्च सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 75 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
रायपुर- छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही है. इस बीच रायपुर जिले के ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया की तारीखों का ऐलान हो गया है. आरक्षण की प्रक्रिया 8 और 9 जनवरी को पूरी की जाएगी. रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है.
Jan 04 2025, 15:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1