प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध - जल शक्ति मंत्री
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र अमानीगंज के मोहली गांव में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह तथा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो तथा स्थानीय समस्याओं तथा उसके निराकरण को लेकर चर्चा की गई।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं को समझने तथा उसके यथा शीघ्र निस्तारण के लिए कहा। सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाने को कहा। उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वय से जनता में उत्साह का माहौल है। उपचुनाव में बडे़ अंतर से पार्टी जीत दर्ज करेगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सुविधाओं में विकास किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों की सुविधाओं में विकास न केवल ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाता है, बल्कि देश के समग्र विकास में भी योगदान देता है। सरकार योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कर रही है। बैठक के दौरान ग्राम विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क निर्माण पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में सुधाकर सिंह प्रधान मोहली, वीर प्रताप सिंह, विजय शुक्ला, डा रामकमल, सूबेदार सिंह, गुरूदीन रावत, नकछेद, गंगा यादव, महेन्द्र कुमार, विजय गोस्वामी, पप्पू सिंह, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।
Jan 03 2025, 18:38