अयोध्या महोत्सव में बने 33 रक्तदानी
अयोध्या। फायर वन लॉन चल रहे अयोध्या महोत्सव में अयोध्या महोत्सव न्यास व राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 33 युवाओं ने रक्तदान कर महादानी बनें। रक्तदान करने में अधिवक्ता, पत्रकार, पुलिस, शिक्षक व महिलाये भी शामिल रही। शिविर में अयोध्या जिले के अलावा गाजीपुर, बस्ती, बलिया व अम्बेडकर नगर के लोग भी शामिल रहे । यह शिविर जिलाचिकित्सालय के सहयोग से लगाया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने रक्तदानियों को प्रमाणपत्र व मेमोटो प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया और कहा कि रक्तदाता धरा के देवदूत हैँ और रक्तदान सबसे पुनीत कार्य हैँ। अयोध्या जिले के मरीजों के लिए राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन किसी वरदान से कम नहीं हैँ जो लगातार मरीजों को ब्लड मुहैया करा रही हैँ।
अयोध्या महोत्सव के आयोजक हरीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान शिविर भी अब अयोध्या महोत्सव का एक अंग बन चुका हैँ। महोत्सव का उदेश्य अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के साथ साथ अब मरीजों को खून उपलब्ध कराने के लिए भी संकल्पित हैँ। इसे अगले महोत्सव में और व्यापक स्तर से रक्तदान शिविर लगाया जायेगा।
संस्था अध्यक्ष व ब्लड मैन के नाम से चर्चित आकाश गुप्त ने कहा कि एक बार रक्तदान करने से कम से कम तीन मरीजों की जान बचाया जा सकता हैँ और नियमित रक्तदान करने से रक्तदाता हार्ट, बीपी, कैसर जैसे गंभीर बीमारियों सुरक्षित रहते हैँ।
अयोध्या महोत्सव समिति द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृट योगदान के लिए राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन से जुड़े डॉ मनीष राय,विजय वर्मा, आरक्षी मो अहद, राम कुमार मौर्य,खुशबू शाही व माला रावत को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
रक्तदान करने वालों में महोत्सव के संयोजक जनार्दन पाण्डेय, महासचिव आकाश अग्रवाल,अधिवक्ता श्वेता राज सिंह, ज्योत्सना श्रीवास्तव, पत्रकार अरविन्द गुप्ता,डॉ सुनील कुमार गुप्ता,अजीत सिंह यादव, राधेश्याम यादव, राजेश कुमार, शिव पूजन वर्मा, आश्चर्य दीपक गुप्त, अरुणेश वर्मा, वृजेश ओझा, राज कुमार वर्मा, धर्मवीर वर्मा, जलज वर्मा, लालता प्रसाद, प्रवेश कुमार, उमेश चंद शुक्ला, विनय सिंह कुशवाहा, प्रमोद कुमार राजन यादव, जुनैद अहमद, अभय वर्मा, आदर्श शुक्ला, कुशल दूबे, शशांक वर्मा, घनश्याम वर्मा,पुरेंद्र सिंह, रोहित पाल,सुधांशु उपाध्यय, श्रवण जायसवाल व अशोक मिश्र शामिल रहें।
रक्तदान शिविर के समापन पर महोत्सव के महासचिव आकाश अग्रवाल व संचालक अरुण द्विर्वेदी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
Jan 03 2025, 18:37