ज्ञान महोत्सव राष्ट्रीय गान के साथ सम्पन्न
अयोध्या। जनता अवध इण्टर कालेज अयोध्या में विद्यालय के संस्थापक श्रद्धेय महेन्द्र दीक्षित (शास्त्री) की स्मृति में आयोजित त्रि-दिवसीय वार्षिक खेल-ज्ञान महोत्सव का आयोजन 31 दिसम्बर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक हुआ। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य श्री वीर विक्रमादित्य सिंह के निर्देशन और शिक्षकों की कड़ी मेहनत से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। महोत्सव का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन माडर्न बुक डिपो के प्रोपराइटर सतीराम वर्मा ने मां सरस्वती के पूजन से किया। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों जैसे खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, मेंढक दौड़, गुब्बारा दौड़, नींबू दौड़ और कुर्सी दौड़ में बालकों और बालिकाओं के बीच सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले हुए। कुल 168 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 70 विजेता और 55 उपविजेता घोषित किए गए।
विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. प्रणव दीक्षित, महासचिव श्रीमती निर्मला दीक्षित और ट्रस्टी राहुल दीक्षित ने दूरभाष और वाट्सएप के माध्यम से सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। प्रबंधक श्री मिश्री लाल वर्मा ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को उनके खेल से राष्ट्र का मान बढ़ाने की प्रेरणा दी और शिक्षकों के योगदान के लिए धन्यवाद दिया। पुरस्कार वितरण समारोह आगामी सोमवार को आयोजित किया जाएगा।
Jan 02 2025, 20:38