भा.की. यू.(अरा )ने हंगामा कर सौंपा पांच बिंदु का ज्ञापन ज्ञापन
सोहावल, अयोध्या, बृहस्पतिवार विकासखंड सोहावल मे भारतीय किसान यूनियन(अरा ) की मासिक पंचायत की गई पंचायत मे कोई सक्षम अधिकारी न पहुंचने पर किसान यूनियन के लोग उग्र हो गए और ब्लॉक मुख्यालय का घेराव कर नारेबाजी करने लगे तब आनन फा नन में ए. डी.ओ.पंचायत अनिरुद्ध सिंह वर्मा, सहायक विकास अधिकारी( महिला) सुषमा रानी ने आकर पांच बिंदुओं का ज्ञापन लिया पंचायत में पहुंचे वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहां की सरकार की सुविधा को पात्र व्यक्तियों तक शासन में बैठे अधिकारी पूरी तरह से पहुंचने नहीं देते और ना ही शिकायत पर जांच करते हैं छुट्टा पशु आवारा सांडों से ग्रामीण परेशान है।
राजकीय नलकूपों पर 20 वर्ष पूर्व बनाई गई नालियां खराब हो गई हैं उसको बनाने के लिए कोई अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा है तमाम पात्र व्यक्तियों के वृद्धा विकलांग विधवा पेंशन बंद हो गई है चालू कराया जाए और बचे हुए पात्र व्यक्तियों का गांव गांव कैंप लगाकर पैंशन, मुख्यमंत्री आवास बनवाया जाए और सरकार की सुविधा को जन-जन तक गरीब पत्रों तक पहुंचाई जाए पंचायत में एडीओ पंचायत ने आश्वासन दिया कि जांच कर जल्द ही पात्र व्यक्तियों तक सुविधा पहुंचाई जाएगी, पंचायत की अध्यक्षता राम अभिलाष यादव ने किया और संचालन महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या, आसमा निशा राजू निषाद जवाहरलाल तिवारी ने किया पंचायत में प्रमुख रूप से दादा मंगरु दादा काशीराम लाजवती चिंता देवी आदि सैकड़ो महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Jan 02 2025, 20:04