धनबाद कल 3 जनवरी को रणधीर वर्मा के शहादत दिवस पर महामहिम संतोष गंगवार करेंगे शिरकत
झा. डेस्क
धनबाद : झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार शहीद रणधीर वर्मा के 34वें शहादत दिवस पर आगामी 3 जनवरी को धनबाद शहर के रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस बाबत राजभवन ने पुष्टि की है।
राज्यसभा के सदस्य दीपक प्रकाश इस कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो करेंगे।रणधीर वर्मा मेमोरियल के अध्यक्ष किशोर कुमार ने जानकारी दी है.
धनबाद के विधायक राज सिन्हा, झरिया की विधायक रागिनी सिंह और बाघमारा के विधायक शत्रुध्न महतो की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों के संगीतमय श्रद्धांजलि से शुरू होगी।
जांबाज आरक्षी अधीक्षक रणधीर वर्मा बैंक लूटने आए खालिस्तानी उग्रवादियों से मुठभेड़ में वीरगति पायी थी
उल्लेखनीय है कि धनबाद के जांबाज आरक्षी अधीक्षक रणधीर प्रसाद वर्मा धनबाद स्थित बैंक ऑफ इंडिया की हीरापुर शाखा को लूटने आए खालिस्तानी उग्रवादियों से मुठभेड़ में वीरगति पायी थी। परन्तु, दम तोड़ने से पहले तीन में से एक डकैत को मौके पर ही ढेर करके दूसरे को बुरी तरह जख्मी कर दिया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी। तीसरा डकैत अपनी पहचान छुपाने के लिए हथियार छोड़कर भाग खड़ा हुआ था, जिसे भीड़ ने पीछा करके पकड़ा और मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया था।
शहीद रणधीर वर्मा की जिस आदमकद प्रतिमा के समक्ष शहादत दिवस मनाया जाता है उसका अनावरण सन् 1994 में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अनेक केंद्रीय मंत्रियों से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास आदि शिरकत कर चुके हैं। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री भी बतौर मुख्य अतिथि श्रद्धांजलि सभा में भाग ले चुके हैं।
Jan 02 2025, 13:42