धनबाद कल 3 जनवरी को रणधीर वर्मा के शहादत दिवस पर महामहिम संतोष गंगवार करेंगे शिरकत

झा. डेस्क 

धनबाद : झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार शहीद रणधीर वर्मा के 34वें शहादत दिवस पर आगामी 3 जनवरी को धनबाद शहर के रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस बाबत राजभवन ने पुष्टि की है। 

राज्यसभा के सदस्य दीपक प्रकाश इस कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो करेंगे।रणधीर वर्मा मेमोरियल के अध्यक्ष किशोर कुमार ने जानकारी दी है.

धनबाद के विधायक राज सिन्हा, झरिया की विधायक रागिनी सिंह और बाघमारा के विधायक शत्रुध्न महतो की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों के संगीतमय श्रद्धांजलि से शुरू होगी।

जांबाज आरक्षी अधीक्षक रणधीर वर्मा बैंक लूटने आए खालिस्तानी उग्रवादियों से मुठभेड़ में वीरगति पायी थी

उल्लेखनीय है कि धनबाद के जांबाज आरक्षी अधीक्षक रणधीर प्रसाद वर्मा धनबाद स्थित बैंक ऑफ इंडिया की हीरापुर शाखा को लूटने आए खालिस्तानी उग्रवादियों से मुठभेड़ में वीरगति पायी थी। परन्तु, दम तोड़ने से पहले तीन में से एक डकैत को मौके पर ही ढेर करके दूसरे को बुरी तरह जख्मी कर दिया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी। तीसरा डकैत अपनी पहचान छुपाने के लिए हथियार छोड़कर भाग खड़ा हुआ था, जिसे भीड़ ने पीछा करके पकड़ा और मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया था।

शहीद रणधीर वर्मा की जिस आदमकद प्रतिमा के समक्ष शहादत दिवस मनाया जाता है उसका अनावरण सन् 1994 में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अनेक केंद्रीय मंत्रियों से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास आदि शिरकत कर चुके हैं। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री भी बतौर मुख्य अतिथि श्रद्धांजलि सभा में भाग ले चुके हैं।

अयोध्या भोजपुरी फ़िल्म महोत्सव 2025 में रंजन सिन्हा ने जीता बेस्ट PRO का अवार्ड,

भोजपुरी सिनेमा के ‘पीआरओ किंग’ के रूप में है मजबूत पहचान

भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) रंजन सिन्हा को एक बार फिर बेस्ट पीआरओ का अवार्ड से नवाजा गया है. यह सम्मान उन्हें अयोध्या महोत्सव में आयोजित अयोध्या भोजपुरी सिने अवार्ड 2025 में दिया गया. भोजपुरी सिनेमा में उनके उत्कृष्ट जनसंपर्क कार्य और इंडस्ट्री के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए बेस्ट पीआरओ के सम्मान से सम्मानित किया गया है.

3 बार मिल चुका है अवार्ड

यह पहला मौका नहीं है जब रंजन सिन्हा को यह सम्मान मिला है. इससे पहले उन्हें इस महोत्सव में 3 बार और यह अवार्ड दिया जा चुका है. इसके अलावा हर साल लगभग सभी प्रतिष्ठित फिल्म अवार्ड शो में उनको सम्मान मिलता रहा है. उनकी कामयाबी का सफर इस बात का प्रमाण है कि वे अपने क्षेत्र में अद्वितीय हैं. 20 वर्षों से इस इंडस्ट्री में जनसंपर्क का काम संभाल रहे रंजन सिन्हा अब तक 800 से अधिक फिल्मों और 4000 से अधिक गानों का प्रचार-प्रसार कुशलतापूर्वक कर चुके है.

रंजन सिन्हा ने जाहिर की खुशी

रंजन सिन्हा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह सम्मान उन सभी निर्माता-निर्देशकों का है जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और अपनी फिल्मों के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी मुझे सौंपी.” उन्होंने अयोध्या भोजपुरी सिने अवार्ड का आभार व्यक्त करते हुए इस अवार्ड को अपने काम और प्रयासों की पहचान बताया.

साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में भी संभाल चुके पीआर का काम

बिहार के वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड के छोटे से गांव बिरना लखन सेन से निकलकर ख्वाबों की नगरी मुंबई तक का सफर आसान नहीं था. लेकिन मेहनत और समर्पण के दम पर रंजन सिन्हा ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई. आज वे भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद पीआरओ में से एक हैं. वे न केवल मेगा स्टार मनोज तिवारी, रवि किशन, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, प्रदीप पांडे चिंटू, और अक्षरा सिंह जैसे दिग्गजों के पसंदीदा पीआरओ हैं, बल्कि साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों के लिए भी जनसंपर्क का काम कुशलता से करते हैं.

कई बड़े म्यूजिक चैनलों की पीआर का काम संभाला

भोजपुरी सिनेमा के अलावा, रंजन सिन्हा बिहार के विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. उन्होंने बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों जैसे- प्रकाश पर्व, पटना फिल्म फेस्टिवल, गांधी पैनोरमा फिल्म फेस्टिवल, बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव और नेशनल बॉक्सकॉन कांफ्रेंस में भी पीआर का कार्य बखूबी किया. रंजन सिन्हा का योगदान केवल भोजपुरी इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है. वे कई बड़े म्यूजिक चैनलों के पीआर का काम भी सफलता से संभाल रहे हैं. उनकी पहचान उनके गुणवत्तापूर्ण कार्य और भरोसेमंद व्यक्तित्व के कारण बनी है. यही वजह है कि उन्हें भोजपुरी सिने अवार्ड के अलावा भी कई बड़े पुरस्कार मिले हैं.

भोजपुरी सिनेमा में उनका योगदान अद्वितीय है. वे अपने काम को प्राथमिकता देते हैं और हर प्रोजेक्ट को उसकी मंजिल तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं. उनका कहना है, “मेरे लिए काम ही सब कुछ है. यह मेरा जुनून है और मैं इसे ईमानदारी से करता रहूंगा.” रंजन सिन्हा की सफलता की यह कहानी न केवल उनकी मेहनत की मिसाल है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि यदि आप अपने काम के प्रति समर्पित हैं तो सफलता आपके कदम चूमेगी. भोजपुरी इंडस्ट्री में उनकी अद्वितीय सफलता ने उन्हें एक ‘ब्रांड’ बना दिया है, जो आने वाले समय में और भी ऊंचाइयां छूने को तैयार है.

नववर्ष पर पाथरोल काली मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं की भीड़, किये दर्शन पूजन

देवघर: नववर्ष के अवसर पर बुधवार को पाथरोल काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही. सुबह माता का पट खुलते ही पूजा अर्चना के लिए भक्तों का कतार लग गया. 

भक्तों ने विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना करते हुए नये साल में अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए माता से प्रार्थना की. मां काली मंदिर परिसर में स्थित शिव-पार्वती, माता लक्ष्मी, राधा-कृष्ण, मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं को भी भक्तों ने पूजा अर्चना की. पूजा के बाद लोगों ने लौहे से बने घरेलू उपयोग की सामग्री की खरीदारी लोगों ने किया. 

इसके अलावा करौं प्रखंड क्षेत्र के गोसुवा स्थित शिव मंदिर समेत मधुपुर के राम मंदिर, पंचमंदिर, वाहे गुरु शिव मंदिर, माता बुढ़ैश्वरी, फोगो काली मंदिर आदि अन्य जगहों के मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

नववर्ष पर जश्न में डूबा कोयलांचल, धनबाद के पार्कों और मॉल में उमड़ी लोगों की भीड़

धनबाद: नववर्ष के जश्न में बुधवार को पूरा कोयलांचल डूबा रहा. इस दौरान पार्कों से लेकर पिकनिक स्पॉट्स तक हर तरफ जश्न का माहौल था. 31 दिसंबर की शाम से ही पार्टी का दौर शुरू हो गया था. आज भी क्लबों और होटलों में पार्टी का दौर चलता रहा. पार्कों व पिकनिक स्पॉट में जबरदस्त भीड़ थी. लोगों ने वनभोज का लुत्फ उठाया, कई जगह जाम भी छलका. 

बुधवार को बिरसा मुंडा पार्क में छह हजार से अधिक लोग पहुंचे. कुछ लोग घर से खाना लेकर आये थे तो कुछ लोग यहां पर वनभोज का लुत्फ उठाया. पिकनिक के साथ लोगों ने टॉय ट्रेन की सवारी की और झूले का आनंद लिया. बुधवार सुबह 10 बजे से ही पार्क में भीड़ जुटने लगी, जो शाम सात बजे तक रही. शाम छह बजे के बाद लोगों ने यहां लेजर म्यूजिकल फाउंटेन का लुत्फ उठाया. दूसरी ओर वाइल्ड वादी फ्लॉवर पार्क में भी लोगों ने खूब इंज्वाय किया.

 रंग-बिरंगे फूलों के साथ सेल्फी ली और पक्षियों के साथ कुछ पल बिताये. जिपलाइन में रोमांच का अनुभव किया.

सेल्फी प्वाइंट बना बिरसा मुंडा पार्क

बिरसा मुंडा पार्क में फोटो खिंचवाने की होड़ लगी थी. झूले के साथ लेजर फाउंटेन तक में लोगों ने खूब सेल्फी ली और नववर्ष की यादों को संजो लिया.

सरकारी कार्यालयों व बाजार में सन्नाटा, मॉल में थी भीड़

नववर्ष को लेकर सरकारी कार्यालयों में छुट्टी जैसा माहौल था. नगर निगम में साहब के नहीं रहने के कारण कर्मचारियों में नये साल का खुमार चढ़ा रहा. यही हाल अन्य विभागों का भी था. इधर बैंक मोड़, पुराना बाजार, हीरापुर आदि बाजारों में भी सन्नाटा पसरा था जबकि मॉल में जबरदस्त भीड़ थी.

CM हेमंत से आला अधिकारियों ने की मुलाकात, दी बधाई

रांची : CM हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित CM आवासीय कार्यालय में मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, DGP अनुराग गुप्ता, महाधिवक्ता राजीव रंजन, DG वायरलेस प्रशांत सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के० श्रीनिवासन, आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा, निदेशक खान राहुल कुमार सिन्हा, IG रांची अखिलेश झा, IG एसटीएफ अनूप बिरथरे, सिटी एसपी रांची राजकुमार मेहता ने मुलाकात कर उन्हें नववर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 इस अवसर पर सीएम हेमन्त सोरेन ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की है। मौके पर सीएम ने समस्त राज्य वासियों को नूतन वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी प्रदेशवासियों के योगदान से झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शुमार करेंगे।

 CM ने सभी से राज्य के विकास में सहयोगी बनने की अपील की है।

धनबाद में दर्जनों घरों पर चला बुलडोजर, रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण


मुगमा रेलवे क्रॉसिंग के समीप शिवडंगाल में रेलवे की जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

धनबाद : जिले के मुगमा रेलवे क्रॉसिंग के समीप अतिक्रमण कर बने घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. आसनसोल रेल डिवीजन द्वारा सोमवार को शिवडंगाल रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने आरपीएफ फोर्स के साथ आसनसोल डीआरएम की टीम पहुंची. डीआरएम की टीम की देखरेख में तीन बुलडोजर की मदद से दर्जनों घरों को ध्वस्त किया गया.

 घरों पर बुलडोजर चलता देख वर्षों से रह रहे लोगों की आंखों से आंसू छलक गए.इस मौके पर घर खाली कराने पहुंचे पदाधिकारियों को लोगों के आक्रोश का भी समाना करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना था कि दो दिन पहले ही रेल विभाग द्वारा यह सूचना दी गया कि सभी को अतिक्रमण हटाना है. सोमवार को अचानक सुबह आकर बुलडोजर चलाने लगे हैं. हम लोगों को कुछ और समय मिलना चाहिए था. 

हम लोगों के पुनर्वास की भी व्यवस्था होनी चाहिए थी, जो किसी ने नहीं की. इस कंपकपाती ठंड में हम लोग कहां जाएंगे, इसके लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

धनबाद में हटाया गया अतिक्रमण

 मौके पर मौजूद सीनियर सेक्शन इंजीनियर शिव कुमार ने कहा कि यहां पर डीएफसी यार्ड का डेवलपमेंट होना है. इसको लेकर सोमवार को 60 घरों को तोड़ा जा गया. उन्होंने कहा कि छोटाआमबोना तक लगभग 130 घरों को अतिक्रमण मुक्त किया जाना है. सोमवार से अतिक्रमण मुक्त कराने का यह अभियान शुरू हो गया है.

इसके बाद कुमारधुबी की ओर अभियान 6 जनवरी और 13 जनवरी को भी चलाया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य है फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण होना. बुलडोजर चलाने के दौरान काफी संख्या में रेल पुलिस और निरसा थाना की पुलिस मौजूद रही.

धनबाद के बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या, क्षेत्र में सनसनी,मृतक के परिजनों ने की सड़क जाम, पुलिस लाठीचार्ज कर किया नियंत्रित

झारखंड डेस्क

धनबाद: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर में एक युवक की हत्या की ख़बर से इलाके में सनसनी फैल गई मृतक युवक कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के पास काम करता था रोज़ की तरह घटना के दिन भी घर से काम पर गया लेकिन वापस नहीं आया तब परिजन खोज बिन करने लगे.

 उसी दौरान परिजन को ख़बर मिली उनका बेटा का हत्या हो गया हैं मृतक का बॉडी एक नाले में मिली.

 मौके पर बैंक थाना की टीम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची.वहीं हत्या के आरोप में एक युवक को पकड़ कर थाने में ले आई .बैंक मोड़ की पुलिस बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं परिजन पुलिस की करवाई पर सवाल उठा रहे हैं.

इस घटना के बाद हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने धनबाद के बैंक मोड़ थाना का घेराव किया. टायर आदि जलाकर सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी बेकाबू हो रहे थे.लोगों के उग्रता को शांत कराने का प्रयास कर रही पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा.

 आरोपी को ले जाने से भी आक्रोशित लोग रोकने का प्रयास करते रहे. लाठीचार्ज के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है.

नए साल का जश्न मनाने मैथन डैम एवं कल्यानेश्वरी में उमड़ी लोगों की भीड़, सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस जवान तैनात


झा.डेस्क

धनबाद: नए साल 2025 की स्वागत को लेकर मैथन डैम एवं कल्यानेश्वरी मंदिर में बड़ी संख्या में सैलानीयों की भीड़ उमड़ पड़ी.मैथन में जहां जमकर मौज मस्ती एवं पिकनिक का आनंद उठाने पहुंचे..

इस दौरान सुरक्षा को लेकर डीवीसी प्रबंधन, सीआईएसएफ के जवान, मैथन पुलिस एवं पश्चिम बंगाल के तरफ पश्चिम बंगाल पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात रहें। डैम पर वाहनों के जाम को देखते हुए डीवीसी प्रबंधन ने एक जनवरी को डैम पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। इसलिए सैलानियों अपनी वाहन मैथन डैम स्थित छठ घाट के समीप या स्पोर्ट्स हॉस्टल के पास ले जाकर पिकनिक का मजा उठा रहे हैं..

वही माता कल्यानेश्वरी मंदिर में सुबह से ही भक्तो के भीड़ उमड़ पड़ी। विभिन्न जगहों से नववर्ष पर पहुंचे भक्त मां से सुख शांति व समृद्धि की कामना की श्रद्धालुओं का कहना हैं कि नए साल की शुरुआत माता कल्यानेश्वरी के दर्शन कर प्रारम्भ करता हूं और माता से अपने परिवार की सुख शांति की कामना करते नजर आए…

गिरिडीह पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो कूरियर कंपनी के फर्जी कस्टमर सर्विस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता था। यह कार्रवाई गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार की सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खान और उनकी टीम ने की।

 गिरफ्तार अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंडरिया निवासी अफजल अंसारी, मो. समीम, गांडेय थाना क्षेत्र के घाटकुल निवासी मनीर अंसारी और मो. रयूफ अंसारी शामिल हैं। 

साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांडेय थाना क्षेत्र में कुछ लोग साइबर अपराध कर रहे हैं, जिसके बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया था।

3 जनवरी को शहीद श्यामल चक्रवर्ती शहादत दिवस कार्यक्रम


कार्यक्रम को लेकर शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति व भाकपा माले की संयुक्त बैठक

 

धनबाद : मंगलवार को 31 दिसंबर शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति एवं भाकपा माले जिला कमेटी के एक बैठक आईआईटी आईएसएम प्रथम गेट के समीप धनबाद में संपन्न हुई।  

बैठक की अध्यक्षता स्मारक समिति का अध्यक्ष सह पुर्व विधायक आनंद महतो ने की एवं संचालन माले जिला सह सचिव कार्तिक प्रसाद ने किया।बैठक में निर्णय लिया गया की 3 जनवरी को शहीद श्यामल चक्रवर्ती की शहादत दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दयामणि बारला एवं विशिष्ट अतिथि में निरसा विधायक अरूप चट्टर्जी, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो,सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो,बोकारो विधायका श्वेता सिंह, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक,पुर्व विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव होंगे। 

साथ ही निर्णय लिया गया की स्मारक समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथि को मोमेंटम एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित करेंगे।कार्यक्रम में धनबाद कोयलांचल से हजारों समर्थकों का जुटान होगा एवं श्रद्धांजलि सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर शहीद श्यामल चक्रवर्ती को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।  

बैठक में मुख्य रूप से काशीनाथ चटर्जी,निताय महतो,हरि प्रसाद पप्पू, बिन्दा पासवान,समीर गोस्वामी,पवन महतो, राणा चटराज,कल्याण घोषाल,डोरा मंडल, सम्राट चौधरी,कल्याण चक्रवर्ती,हिमांशु मंडल, विश्वजीत राय,जयदीप बनर्जी,नकुलदेव सिंह, भूषण महतो,सुनील महतो,राम प्रकाश महतो,रोशन यादव, राजेश बिरूवा,बूटन सिंह,रोहित महतो, चन्दन भूमिहार आदि उपस्थित थे।