नववर्ष पर जश्न में डूबा कोयलांचल, धनबाद के पार्कों और मॉल में उमड़ी लोगों की भीड़
धनबाद: नववर्ष के जश्न में बुधवार को पूरा कोयलांचल डूबा रहा. इस दौरान पार्कों से लेकर पिकनिक स्पॉट्स तक हर तरफ जश्न का माहौल था. 31 दिसंबर की शाम से ही पार्टी का दौर शुरू हो गया था. आज भी क्लबों और होटलों में पार्टी का दौर चलता रहा. पार्कों व पिकनिक स्पॉट में जबरदस्त भीड़ थी. लोगों ने वनभोज का लुत्फ उठाया, कई जगह जाम भी छलका.
बुधवार को बिरसा मुंडा पार्क में छह हजार से अधिक लोग पहुंचे. कुछ लोग घर से खाना लेकर आये थे तो कुछ लोग यहां पर वनभोज का लुत्फ उठाया. पिकनिक के साथ लोगों ने टॉय ट्रेन की सवारी की और झूले का आनंद लिया. बुधवार सुबह 10 बजे से ही पार्क में भीड़ जुटने लगी, जो शाम सात बजे तक रही. शाम छह बजे के बाद लोगों ने यहां लेजर म्यूजिकल फाउंटेन का लुत्फ उठाया. दूसरी ओर वाइल्ड वादी फ्लॉवर पार्क में भी लोगों ने खूब इंज्वाय किया.
रंग-बिरंगे फूलों के साथ सेल्फी ली और पक्षियों के साथ कुछ पल बिताये. जिपलाइन में रोमांच का अनुभव किया.
सेल्फी प्वाइंट बना बिरसा मुंडा पार्क
बिरसा मुंडा पार्क में फोटो खिंचवाने की होड़ लगी थी. झूले के साथ लेजर फाउंटेन तक में लोगों ने खूब सेल्फी ली और नववर्ष की यादों को संजो लिया.
सरकारी कार्यालयों व बाजार में सन्नाटा, मॉल में थी भीड़
नववर्ष को लेकर सरकारी कार्यालयों में छुट्टी जैसा माहौल था. नगर निगम में साहब के नहीं रहने के कारण कर्मचारियों में नये साल का खुमार चढ़ा रहा. यही हाल अन्य विभागों का भी था. इधर बैंक मोड़, पुराना बाजार, हीरापुर आदि बाजारों में भी सन्नाटा पसरा था जबकि मॉल में जबरदस्त भीड़ थी.
Jan 02 2025, 08:15