राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़

अयोध्या। एक जनवरी 2025 को राम मंदिर में दर्शन के लिए आई श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ ने मंदिर प्रांगण को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु जय श्रीराम के उद्घोष के साथ मंदिर में प्रवेश कर रहे थे। सुरक्षा कर्मियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए। मंदिर परिसर में तिल रखने की भी जगह नहीं बची थी, जो श्रद्धा और उमंग का प्रतीक था।राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि भोर से ही रामभक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था। अनुमान के मुताबिक, शाम 4 बजे तक लगभग डेढ़ लाख भक्तों ने लाइन में लगकर दर्शन किए। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी के दिन भक्तों का इस तरह का उत्साह एक नया रिकॉर्ड बना रहा है।

चम्पत राय ने यह भी बताया कि अयोध्या में बढ़ती श्रद्धा से स्थानीय छोटे व्यापारियों को आर्थिक मजबूती मिल रही है। भक्त अब केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास में भी योगदान दे रहे हैं।

प्रातःकाल से उमड़े भक्तों की झलकियों से स्पष्ट था कि उनके अंदर राम लला के प्रति अपार श्रद्धा और उत्साह था।

अयोध्या को सोलर सिटी बनाने की दिशा में एक और कदम

अयोध्या। शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से यूपीनेडा और सोलेक्सा सर्विसेज प्रा. लि. अयोध्या द्वारा एक दिवसीय 'पी एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के तहत सूर्य उदय बूथ कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।

महापौर ने इस अवसर पर बताया कि 'हर घर सोलर' अभियान के तहत अयोध्या में सब्सिडी आधारित सोलर प्लांट लगाने की योजना चल रही है, जिसका लाभ अयोध्यावासियों को मिलेगा। महापौर ने सोलर प्लांट लगाने का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सभी से इस अभियान में भाग लेने की अपील की और कहा कि इससे अयोध्या अपने पुराने परंपराओं और विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।UPNEDA के अधिकारियों ने भी इस योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि जिले भर में सोलर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।

कंपनी के प्रबंध निदेशक जितेंद्र मणि द्विवेदी ने जानकारी दी कि उनकी कंपनी सोलेक्सा सर्विसेज प्रा. लि. ने अब तक अयोध्या में 500 घरों में सोलर प्लांट लगाए हैं, जिनमें से 250 प्लांट उनके द्वारा लगाए गए हैं। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए कंपनी को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुरस्कार भी मिला है।इस अवसर पर आशीष, श्रवण मिश्रा, विनय सिंह, श्याम, पूनम, लक्ष्मी सुधाकर, शैलेन्द्र और वसुधा फाउंडेशन दिल्ली के प्रतिनिधि तन्यता और देवारति भी उपस्थित रहे।

महदी अली पुन: हिंदू सनातन धर्म में करेंगी वापसी


अयोध्या धाम lकौशांबी के रहने वाले अनुज प्रताप सिंह जो कि धर्म परिवर्तन करके महदी अली बनकर जीवन यापन कर रहे थे ने अपनी पुरानी जडों में वापस लौटने का निर्णय किया है l प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में एक प्रेस वार्ताओं को संबोधित करते हुए महदी अली उर्फ अनुज प्रताप सिंह ने यह बताया कि कुछ कट्टरपंथी मुसलमानों के जाल में फंस कर हिंदू सनातन धर्म से विमुख हो गए थे और उन्होंने मुस्लिम पंथ अपना लिया था, किंतु मुस्लिम पंथ अपनाने के बाद जो उसमें व्याप्त गंदगी और राष्ट्र के प्रति ,हिंदू सनातन धर्म के प्रति, उनकी कुत्सित भावनाओं से आहत होकर उन्होंने इस्लाम को छोड़ने का निर्णय किया है l महदी अली ने अभी बताया कि कट्टरपंथी इस्लामिक जिहादियों से उन्हें अपनी जान को खतरा है और इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित कर अपनी जान और माल की सुरक्षा की गुहार की है l वही मौके पर मौजूद हिंदूवादी नेता मनीष पांडेय जो कि हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं ने महदी अली की घर वापसी , एवं उनकी सुरक्षा के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है l सुरक्षा हेतु उन्होंने योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा हैं, तथा धार्मिक एवं कानूनी दोनों तरीके से मेहंदी हसन अली के घर वापसी अर्थात पुनः सनातन हिंदू धर्म में वापसी के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है l श्री पांडेय कहते हैं कि वह न सिर्फ मेहंदी अली की बल्कि अनेक हिंदू जिन्होंने इस्लाम पंथ ग्रहण कर लिया है उनकी वापसी के लिए कटिबद्ध है और उन सभी की वापसी वे करवा कर ही दम लेंगे l

नववर्ष 2025 पर बच्चों का मनोरंजक और शैक्षिक भ्रमण



अयोध्या । नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य में ओ एन एकेडमी, बारुन बाजार ने अपने छात्रों के लिए एक विशेष शैक्षिक और सांस्कृतिक भ्रमण का आयोजन किया। इस यात्रा में छात्रों ने अयोध्या के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का दौरा किया, जिनमें कोरियन पार्क, राम की पैड़ी, और रामकथा संग्रहालय प्रमुख रहे।

कोरियन पार्क ने छात्रों को कोरिया और भारत के ऐतिहासिक सांस्कृतिक संबंधों से अवगत कराया। इसकी अद्वितीय स्थापत्य कला और शांत वातावरण ने बच्चों को प्रभावित किया। राम की पैड़ी पर छात्रों ने भगवान श्रीराम की जीवन यात्रा और उनके आदर्शों को समझने का प्रयास किया। रामकथा संग्रहालय में उन्हें भारतीय संस्कृति और रामायण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुईं।विद्यालय के प्रबंधक धर्म पाल पांडेय जी ने कहा, “नववर्ष के इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को हमारी सांस्कृतिक धरोहर और इतिहास से परिचित कराना है। इस प्रकार के अनुभव बच्चों के मानसिक और नैतिक विकास में सहायक होते हैं।”

इस अवसर पर बच्चों ने खूब मनोरंजन किया और उन्हें स्वादिष्ट जलपान भी कराया गया। यात्रा में विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों का पूरा मार्गदर्शन किया।यह यात्रा बच्चों के लिए नववर्ष का एक यादगार अनुभव बनी और उन्हें प्रेरणा और ज्ञान से समृद्ध कर गई।

*दबंगो ने ग्राम प्रधान के भाई पर किया प्राणघातक हमला*

अयोध्या। थाना गोसाईगंज क्षेत्र के

ग्राम देवरा दाऊदपुर में सरकारी निर्माण कार्य को लेकर विवाद के बीच ग्राम प्रधान शशिप्रभा सिंह के भाई और प्रधान प्रतिनिधि शिवव्रत सिंह पर हमला करने का गम्भीर मामला सामने आया है। घटना में शिवव्रत सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। घटना को लेकर ग्राम प्रधान शशिप्रभा सिंह व सैकड़ो ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही और विपक्षीगण को संरक्षण देने के आरोप लगाया है। विपक्षियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए ग्राम प्रधान सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुषों के साथ मंगलवार को एसएसपी राजकरन नैय्यर से मिली।

एसएसपी से मुलाकात के दौरान ग्राम प्रधान शशिप्रभा सिंह ने बताया कि ग्रामसभा में अशोक सिंह के घर से प्रदीप सिंह के घर तक इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। प्रधान प्रतिनिधि शिवव्रत सिंह इस कार्य की देखरेख कर रहे थे। विपक्षी शशांक सिंह, प्रशांत सिंह, निशांत सिंह और राजेश सिंह ने पूर्व रंजिश के चलते इस निर्माण कार्य में बाधा डालने की साजिश रची और शिवव्रत सिंह मजदूरों को मजदूरी देकर घर लौट रहे थे, तभी विपक्षीगण ने एक राय होकर उन पर हमला कर मरणासन्न कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि शिवव्रत सिंह लहूलुहान हो गए।

घटना के बाद घायल शिवव्रत सिंह को लेकर परिजन और ग्रामीण गोसाईगंज थाने पहुंचे, लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और न ही शिवव्रत सिंह की डॉक्टरी कराई गई। आरोप है कि विपक्षीगण के प्रभाव और राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने के बजाय दोनों पक्षों का सामान्य चालान कर दिया। एसएसपी से मुलाकात कर ग्राम प्रधान शशिप्रभा सिंह ने न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि विपक्षीगण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और ग्रामसभा में भयमुक्त माहौल बनाया जा सके।

सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित

अयोध्या। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के शर्मा साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शंकर  सेवानिवृत्त हुए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने अपना प्रभार डॉ पुष्पेंद्र कुमार को हस्तांतरित किया।

    

इस उपलक्ष्य में होटल शाने -अवध में साधारण  समारोह आयोजित किया गया। स्वास्थ विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस समारोह ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को स्मृति चिन्ह भेंटकर ससम्मान स्वास्थ्य विभाग मे उनके द्वारा दिये गये योगदान की प्रशंसा करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ, सुखमय जीवन तथा दीघार्यु होने की कामना की गई।

परियोजना अधिकारी यूपी नेडा प्रवीण नाथ पांडेय ने दी जानकारी

अयोध्या।शासन के निर्देश के क्रम में परियोजना अधिकारी यूपी नेडा प्रवीण नाथ पांडेय ने बताया कि जनपद अयोध्या में सूर्य उदय बूथ कैम्प के आयोजन कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसमें पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत कम-से-कम 10 विद्युत उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन एवं 10 उपभोक्ताओं का वेन्डर्स सलेक्शन किया जाना है।

साथ ही यह भी अवगत कराना है कि कैम्प हेतु विकास भवन, नगर निगम कार्यालय, सेशन कोर्ट, विद्युत विभाग बिलिंग सेन्टर तथा अन्य प्रमुख पब्लिक स्थल को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कार्यवाही की जानी है। सभी वेन्डर्स जनपद अयोध्या में कैम्प का आयोजन कराते हुए लक्ष्य प्राप्ति करने तथा आयोजित कैम्प स्थल की जानकारी कार्यालय में उपलब्ध करायें। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस कैंप में पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा लोग कैंप में योजना का लाभ उठाएं ।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने किसानों को दी जानकारी

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि किसान सम्मान पुरस्कार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु रबी 2024-25 में गेहूं एवं सरसों की प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक किसान को अपने जनपद के विकासखण्ड में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार एवं जिला कृषि अधिकारी कार्यालय से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर समय से भरकर 10 रुपये प्रति कुन्तल शुल्क जमा कर पंजीकरण कराना होगा। निर्धारित समय के बाद प्राप्त प्रार्थना पत्रों को स्वीकार नही किया जायेगा।

प्रथम पुरस्कार की धनराशि 7 हजार एवं द्वितीय पुरस्कार की धनराशि 5 हजार रुपये प्रस्तावित है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किसानों की विशेष योग्यताएं जिसमें अधिसूचित फसलों हेतु कृषक द्वारा बोया गया क्षेत्रफल न्यूनतम एक एकड़ अवश्य हो अन्यथा प्रतियोगिता के लिए पात्र नही होंगे। फसल उत्पादन के साथ साथ किसानों द्वारा फार्मिग सिस्टम के अन्तर्गत कृषि के अतिरिक्त किसी अन्य व्यवसाय (औद्यानिकी, पशुपालन, कुक्कुट पालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, शाकभाजी उत्पादन, कृषि विविधीकरण) को अपनाया गया हो, किसान फसल उत्पादन हेतु कृषि तकनीको (गुणवत्ता युक्त/प्रमाणित बीजों का प्रयोग, जैविक उर्वरकों का प्रयोग, समय से नर्सरी डालना, समय से बुवाई/रोपाई, प्रति वर्ग मीटर पौधों की संख्या सुनिश्चित करना, मृदा परीक्षण के आधार पर रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग व फसलों हेतु कृषकों का चयन खेत की क्राॅप के आधार पर किया जाना) का प्रयोग करता है। चयनित कृषकों से सम्बंधित (क्रियाकलाप का परिणाम उत्पादन, उत्पादन लागत, यदि कोई अन्य पुरस्कार/सम्मान प्राप्त हो तो उसका विवरण, कब से इस व्यवसाय में हो, प्राप्त किये गये प्रशिक्षणों का विवरण, कृषि विभाग/सहयोग विभागों से प्राप्त किये गये अनुदान, उत्पाद के विपणन की व्यवस्था, कृषक द्वारा प्रमाणित/आधार बीज का टैग सुरक्षित रखा जायेगा, पूर्व किसी भी वर्ष में इस योजनान्तर्गत पुरस्कार कृषक पुनः प्रतिभाग नहीं करेंगे, फसल बीमा अपनाने वाले कृषक को प्राथमिकता दी जाएगी व लघु एवं सीमांत कृषकों को पुरस्कृत किये जाने हेतु प्राथमिकता दी जाय।) विवरण आवश्यक रूप से उपलब्ध कराया जायेगा। किसान भाइयों से अनुरोध है कि किसान सम्मान पुरस्कार हेतु आवेदन फार्म पूर्णकर सम्बंधित विकासखण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार अथवा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अयोध्या कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित शुल्क सहित राजकीय कृषि बीज भण्डार गोदाम में अथवा उप सम्भागीय कृषि बीज भण्डार कार्यालय में दिनांक 23 जनवरी 2025 तक फोटो सहित आवेदन जमा करें। इसके पश्चात किसी आवेदन पर विचार नही किया जायेगा और अधिक जानकारी हेतु अपने नजदीकी राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी से सम्पर्क करें। उक्त जानकारी उप कृषि निदेशक अयोध्या ने दी है।

अयोध्या की बेटी ने बड़ौदा में बिखेरा कमाल का रंग, प्रिंसी उपाध्याय ने बायोलॉजी में जीता गोल्ड मेडल

अयोध्या। प्रिंसी उपाध्याय ने बड़ौदा यूनिवर्सिटी में बायोलॉजी में गोल्ड मेडल जीता, अयोध्या का नाम रोशन किया कि बेटी प्रिंसी उपाध्याय ने बड़ौदा यूनिवर्सिटी में बीएससी (बॉटनी) में गोल्ड मेडल हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

श्री रविंद्र नाथ उपाध्याय की पुत्री प्रिंसी ने पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड अंकों के साथ यह उपलब्धि हासिल की है।

गुजरात सरकार द्वारा प्रिंसी को छात्रवृत्ति और अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं। अपनी मेहनत और लगन से प्रिंसी ने न केवल अपने परिवार बल्कि अपने गृह जनपद अयोध्या और ग्राम सभा देव सूर्य भानपुर का भी नाम रोशन किया है । प्रिंसी की इस शानदार उपलब्धि पर उनके परिवार, दोस्तों और पूरे क्षेत्र ने हार्दिक बधाई दी है। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

गरीबों के मसीहा थे स्वर्गीय राजबली यादव :शिवपाल यादव

पूराबाजार अयोध्या ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव मड़ना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सपा नेता ललित यादव की माता जी के शांति भोज में शिरकत की और स्वर्गीय चंद्रावती के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा शांति भोज में भाग लिया इसके बाद शिवपाल यादव मडना में ही राजबली स्मारक इंटर कॉलेज परिसर पहुंचे वहां उन्होंने स्वर्गीय राजबली यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया और अपने संबोधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से अलग होने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा से जनता परेशान है और पार्टी में नाराजगी भी है।

उन्होंने दावा किया कि जब जनता दुखी होती है, तो निश्चित रूप से भाजपा की सरकार गिर जाएगी।

उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन' पर कहा कि भाजपा जनता को बहकाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि वह हर चुनाव में हारने वाली है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब भाजपा हर राज्य में एक साथ चुनाव नहीं करवा सकती, तो 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का क्या मतलब है प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के बारे में उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तो हमने कुंभ के लिए 600 करोड़ रुपये खर्च किए थे। अब भाजपा सरकार अधिकारियों से मिलकर कुंभ के बजट का आनंद ले रही है। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के वोट काटे जा रहे हैं और यह सरकार किसान विरोधी कार्य कर रही है राम के नाम पर भाजपा ने घटिया काम किए हैं।

शिवपाल यादव ने विश्वास जताया कि जैसे लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया गया था, वैसे ही मिल्कीपुर में भी जनता भाजपा को हराएगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, पूर्व विधायक आनंद सेन यादव पूर्व मंत्री शंकर लाल माझी पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव सपा नेता गब्बर खान सपा ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड सहित जिले के सपा नेता मौजूद थे। राजबली यादव इंटर कॉलेज के प्रबंधक रवि यादव व अध्यक्ष लड्डू लाल ने शिवपाल यादव को साल पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया कार्यकर्ताओं ने भी माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया ।