अयोध्या को सोलर सिटी बनाने की दिशा में एक और कदम
अयोध्या। शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से यूपीनेडा और सोलेक्सा सर्विसेज प्रा. लि. अयोध्या द्वारा एक दिवसीय 'पी एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के तहत सूर्य उदय बूथ कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।
महापौर ने इस अवसर पर बताया कि 'हर घर सोलर' अभियान के तहत अयोध्या में सब्सिडी आधारित सोलर प्लांट लगाने की योजना चल रही है, जिसका लाभ अयोध्यावासियों को मिलेगा। महापौर ने सोलर प्लांट लगाने का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सभी से इस अभियान में भाग लेने की अपील की और कहा कि इससे अयोध्या अपने पुराने परंपराओं और विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।UPNEDA के अधिकारियों ने भी इस योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि जिले भर में सोलर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।
कंपनी के प्रबंध निदेशक जितेंद्र मणि द्विवेदी ने जानकारी दी कि उनकी कंपनी सोलेक्सा सर्विसेज प्रा. लि. ने अब तक अयोध्या में 500 घरों में सोलर प्लांट लगाए हैं, जिनमें से 250 प्लांट उनके द्वारा लगाए गए हैं। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए कंपनी को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुरस्कार भी मिला है।इस अवसर पर आशीष, श्रवण मिश्रा, विनय सिंह, श्याम, पूनम, लक्ष्मी सुधाकर, शैलेन्द्र और वसुधा फाउंडेशन दिल्ली के प्रतिनिधि तन्यता और देवारति भी उपस्थित रहे।
Jan 01 2025, 19:20