गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन: नक्सलियों के पहाङी ठिकाने से 414 पीस इंसास राइफल के कारतूस और 56 नक्सली पर्ची बरामद
गया. बिहार के गया में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गया पुलिस और एसटीएफ के सर्च ऑपरेशन में नक्सल प्रभावित लुुटुआ थाना क्षेत्र से भारी संख्या में इंसास राइफल के कारतूस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा मााओवादी के नाम से रहे नक्सली रसीद की बरामदगी की गई है. वहीं, पिट्ठू बैग भी मिला है, जिसका उपयोग नक्सली करते हैं. बताया जा रहा है, कि गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली थी, कि नक्सलियों की गतिविधियां जंंगल वाले इलाके में देखी गई है. इसके बाद सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन चला और यह बड़ी सफलता मिली है.
इंसाफ राइकल के 414 कारतूस और 56 नक्सली पर्ची बरामद
गया जिले के लुटुआ थाना अंतर्गत भुसिया- असुराईन के जंगलों में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन चला. सूचना थी, कि इलाके में नक्सलियों की गतिविधियां देखी जा रही है. इसके बाद गया पुलिस और एसटीएफ के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान भुसिया- असुराईन जंगल के इलाके में रहे करिया पहाड़ी से नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए 5.56 बोर के इंसास राइफल के 414 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. वहीं, 56 नक्सली पर्ची भी बरामद की गई है. नक्सली पर्ची में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का नाम लिखा गया है. माना जा रहा है कि इसी पर्ची से लेवी आदि की मांग नक्सली संगठन के द्वारा की जाती है.
किसी नक्सली की गिरफ्तारी नहीं
वही, इस मामले में किसी नक्सली की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है. फिलहाल नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए आग्नेयास्त्र एवं अन्य सामानों को सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है. इस तरह से नक्सलियों की एक बड़ी योजना को सुरक्षाबलों ने नाकाम किया है. वहीं, सुरक्षा बलों के आने की भनक लगते ही नक्सलियों का दस्ता भाग निकलने में सफल रहा. किसी नक्सली की गिरफ्तारी इस मामले में नहीं हो सकी है. वही, इतने बड़े पैमाने पर इंसास राइफल के कारतूसों और नक्सली पर्ची की बरामदगी को लेकर लुटुआ थाना में कांड संख्या 34/24 दिनांक 28 दिसंबर 24 दर्ज की गई है. कांड दर्ज कर कई बड़े नक्सली नेताओं की तलाश तेज कर दी गई है.
लगातार ऑपरेशन के बावजूद नक्सलियों की गतिविधियां जारी
वहीं, सुरक्षा बलों के लगातार सर्च ऑपरेशन के बावजूद नक्सलियों की गतिविधियां जारी है. खासकर बिहार- झारखंड के बॉर्डर वाले इलाकों में नक्सलियों की गतिविधियां रुक नहीं रही है. यही वजह है, कि नक्सली कभी बिहार तो कभी झारखंड के इलाके में देखे जा रहे हैं. नक्सलियो की गतिविधियां देखे जाने के बाद ही लुटुआ थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों की छापामारी हुई और इंसास राइफल के 414 कारतूस और नक्सली पर्ची की बड़े पैमाने पर बरामदगी हुई.
नक्सलियों के खिलाफ मिली है बड़ी सफलता: एसएसपी
नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के गतिविधियों की सूचना पर सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन चला. इस क्रम में लुटुआ थाना अंतर्गत पहाड़ी वाले इलाके से 414 पीस इंसास राइफल के कारतूस, 56 नक्सली पर्ची की बरामदगी की गई है. यह एक बड़ी सफलता है. इससे नक्सलियों की कमर और टूटेगी. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
Dec 31 2024, 21:38