जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने किसानों को दी जानकारी
![]()
अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि किसान सम्मान पुरस्कार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु रबी 2024-25 में गेहूं एवं सरसों की प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक किसान को अपने जनपद के विकासखण्ड में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार एवं जिला कृषि अधिकारी कार्यालय से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर समय से भरकर 10 रुपये प्रति कुन्तल शुल्क जमा कर पंजीकरण कराना होगा। निर्धारित समय के बाद प्राप्त प्रार्थना पत्रों को स्वीकार नही किया जायेगा।
प्रथम पुरस्कार की धनराशि 7 हजार एवं द्वितीय पुरस्कार की धनराशि 5 हजार रुपये प्रस्तावित है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किसानों की विशेष योग्यताएं जिसमें अधिसूचित फसलों हेतु कृषक द्वारा बोया गया क्षेत्रफल न्यूनतम एक एकड़ अवश्य हो अन्यथा प्रतियोगिता के लिए पात्र नही होंगे। फसल उत्पादन के साथ साथ किसानों द्वारा फार्मिग सिस्टम के अन्तर्गत कृषि के अतिरिक्त किसी अन्य व्यवसाय (औद्यानिकी, पशुपालन, कुक्कुट पालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, शाकभाजी उत्पादन, कृषि विविधीकरण) को अपनाया गया हो, किसान फसल उत्पादन हेतु कृषि तकनीको (गुणवत्ता युक्त/प्रमाणित बीजों का प्रयोग, जैविक उर्वरकों का प्रयोग, समय से नर्सरी डालना, समय से बुवाई/रोपाई, प्रति वर्ग मीटर पौधों की संख्या सुनिश्चित करना, मृदा परीक्षण के आधार पर रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग व फसलों हेतु कृषकों का चयन खेत की क्राॅप के आधार पर किया जाना) का प्रयोग करता है। चयनित कृषकों से सम्बंधित (क्रियाकलाप का परिणाम उत्पादन, उत्पादन लागत, यदि कोई अन्य पुरस्कार/सम्मान प्राप्त हो तो उसका विवरण, कब से इस व्यवसाय में हो, प्राप्त किये गये प्रशिक्षणों का विवरण, कृषि विभाग/सहयोग विभागों से प्राप्त किये गये अनुदान, उत्पाद के विपणन की व्यवस्था, कृषक द्वारा प्रमाणित/आधार बीज का टैग सुरक्षित रखा जायेगा, पूर्व किसी भी वर्ष में इस योजनान्तर्गत पुरस्कार कृषक पुनः प्रतिभाग नहीं करेंगे, फसल बीमा अपनाने वाले कृषक को प्राथमिकता दी जाएगी व लघु एवं सीमांत कृषकों को पुरस्कृत किये जाने हेतु प्राथमिकता दी जाय।) विवरण आवश्यक रूप से उपलब्ध कराया जायेगा। किसान भाइयों से अनुरोध है कि किसान सम्मान पुरस्कार हेतु आवेदन फार्म पूर्णकर सम्बंधित विकासखण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार अथवा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अयोध्या कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित शुल्क सहित राजकीय कृषि बीज भण्डार गोदाम में अथवा उप सम्भागीय कृषि बीज भण्डार कार्यालय में दिनांक 23 जनवरी 2025 तक फोटो सहित आवेदन जमा करें। इसके पश्चात किसी आवेदन पर विचार नही किया जायेगा और अधिक जानकारी हेतु अपने नजदीकी राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी से सम्पर्क करें। उक्त जानकारी उप कृषि निदेशक अयोध्या ने दी है।






Dec 31 2024, 18:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k