अयोध्या की बेटी ने बड़ौदा में बिखेरा कमाल का रंग, प्रिंसी उपाध्याय ने बायोलॉजी में जीता गोल्ड मेडल

अयोध्या। प्रिंसी उपाध्याय ने बड़ौदा यूनिवर्सिटी में बायोलॉजी में गोल्ड मेडल जीता, अयोध्या का नाम रोशन किया कि बेटी प्रिंसी उपाध्याय ने बड़ौदा यूनिवर्सिटी में बीएससी (बॉटनी) में गोल्ड मेडल हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

श्री रविंद्र नाथ उपाध्याय की पुत्री प्रिंसी ने पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड अंकों के साथ यह उपलब्धि हासिल की है।

गुजरात सरकार द्वारा प्रिंसी को छात्रवृत्ति और अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं। अपनी मेहनत और लगन से प्रिंसी ने न केवल अपने परिवार बल्कि अपने गृह जनपद अयोध्या और ग्राम सभा देव सूर्य भानपुर का भी नाम रोशन किया है । प्रिंसी की इस शानदार उपलब्धि पर उनके परिवार, दोस्तों और पूरे क्षेत्र ने हार्दिक बधाई दी है। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

गरीबों के मसीहा थे स्वर्गीय राजबली यादव :शिवपाल यादव

पूराबाजार अयोध्या ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव मड़ना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सपा नेता ललित यादव की माता जी के शांति भोज में शिरकत की और स्वर्गीय चंद्रावती के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा शांति भोज में भाग लिया इसके बाद शिवपाल यादव मडना में ही राजबली स्मारक इंटर कॉलेज परिसर पहुंचे वहां उन्होंने स्वर्गीय राजबली यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया और अपने संबोधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से अलग होने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा से जनता परेशान है और पार्टी में नाराजगी भी है।

उन्होंने दावा किया कि जब जनता दुखी होती है, तो निश्चित रूप से भाजपा की सरकार गिर जाएगी।

उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन' पर कहा कि भाजपा जनता को बहकाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि वह हर चुनाव में हारने वाली है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब भाजपा हर राज्य में एक साथ चुनाव नहीं करवा सकती, तो 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का क्या मतलब है प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के बारे में उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तो हमने कुंभ के लिए 600 करोड़ रुपये खर्च किए थे। अब भाजपा सरकार अधिकारियों से मिलकर कुंभ के बजट का आनंद ले रही है। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के वोट काटे जा रहे हैं और यह सरकार किसान विरोधी कार्य कर रही है राम के नाम पर भाजपा ने घटिया काम किए हैं।

शिवपाल यादव ने विश्वास जताया कि जैसे लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया गया था, वैसे ही मिल्कीपुर में भी जनता भाजपा को हराएगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, पूर्व विधायक आनंद सेन यादव पूर्व मंत्री शंकर लाल माझी पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव सपा नेता गब्बर खान सपा ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड सहित जिले के सपा नेता मौजूद थे। राजबली यादव इंटर कॉलेज के प्रबंधक रवि यादव व अध्यक्ष लड्डू लाल ने शिवपाल यादव को साल पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया कार्यकर्ताओं ने भी माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया ।

डॉ.महेंद्र सिंह विष्णु बने(सीएमओ आयुर्वेद)/ क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी अयोध्या ।

अयोध्या।डॉ महेंद्र सिंह विष्णु को अयोध्या जनपद का क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी (सीएमओ आयुर्वेद) बनाया गया, डॉक्टर महेंद्र विष्णु 2009 बैच के मेडिकल अफसर हैं जो तब से लगातार सेवा दे रहे हैं, जुलाई 2023 में भी इस पद पर थे, चार माह पूर्व गोण्डा से स्थानांतरित होकर अयोध्या आए डॉक्टर पी के शुक्ला को यह पद मिला था, अब वह आज सेवानिवृत्त हो गए तो डॉक्टर महेंद्र सिंह विष्णु को वरिष्ठता के आधार पर यह प्रभार सौंपा गया ।

पूर्व कुलपति प्रो. आर.पी सिंह के निधन पर शोक की लहर

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक प्रसार व महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, उदयपुर के पूर्व कुलपति प्रो. राम प्रताप सिंह का मंगलवार की सुबह-सुबह एक बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया।

उनके निधन की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वे लगभग 85 वर्ष के थे। उन्होंने अपने विनय खंड, लखनऊ स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। प्रो. सिंह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका दाह संस्कार गोमती नदी स्थित बैकुंठ धाम पर किया गया। शोध, शिक्षा एवं प्रसार में अहम योगदान के साथ-साथ प्रो सिंह एक कुशल प्रशासक भी थे।

प्रसार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इनको लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कृषि विश्वविद्यालय में शोक सभा आयोजित की गई। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह सहित अन्य शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मंडलायुक्त ने प्रशासनिक अधिकारी कमलेश कुमार वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

आयुक्त कार्यालय अयोध्या मंडल अयोध्या में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी कमलेश कुमार वर्मा के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कार्यालय सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मंडलायुक्त गौरव दयाल द्वारा प्रशासनिक अधिकारी कमलेश कुमार वर्मा को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीघार्यु की कामना करते हुए कर्तव्य निष्ठा की सराहना की गयी। अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी, अपर आयुक्त न्यायिक राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी सहित कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री वर्मा को माल्यार्पण करते हुए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी। इस अवसर पर मंडलायुक्त के व्यक्तिक सहायकअविनाश चंद्र पाण्डेय, सच्चिदानंद सिंह पवन कुमार सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

गब्बर के नेतृत्व में शिवपाल यादव का हुआ ऐतिहासिक स्वागत

अयोध्या।2027 के चुनाव के लिए अभी से जुटें सपा कार्यकर्ता, उक्त उदगार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने आज लखनऊ से अयोध्या जाते हुए बीकापुर विधानसभा अंतर्गत सोहावल में बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में व्यक्त किया।

जसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव सपा जिला उपाध्यक्ष ललित यादव जी की माता के निधन उपरांत आयोजित 13वीं संस्कार में शामिल होने पूरा ब्लाक अंतर्गत मड़ना गांव जा रहे थे उसी क्रम में बीकापुर विधानसभा अंतर्गत सोहावल में सपा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शिवपाल यादव का बहुत ही गर्म जोशी से स्वागत किया, भारी भीड़ से गदगद नजर आए शिवपाल यादव, गब्बर की पीठ ठोक कर दिया आशीर्वाद।

इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, जिला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, यूवजन सभा के जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राशिद जमील, पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोविंद विश्वकर्मा, विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा राजू, प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार पटेल, नगर पंचायत सुचितागंज खरौनी चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ राम सुमेर भारती, जिला पंचायत प्रतिनिधि अजय रावत, पूर्व प्रधान नरेंद्र यादव, जगजीवन पटेल, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, मसौदा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज निषाद, बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, सभासद प्रतिनिधि अबरार अहमद, दिनेश चौधरी, शफीक अहमद, फरीद अहमद, अजय रावत, दानिश खान डीके, साबिर खान बाबा, एशात खान, अवधेश गोस्वामी, प्रधान राजकुमार यादव, प्रधान मनोज यादव, प्रधान मुकेश कुमार, प्रधान फूलचंद यादव, सलीम खान, रोली यादव, अयान खान, दिलशान खान, पिंटू वर्मा, राहुल यादव, अनीता निषाद, अनंत राम यादव, पूरन यादव, प्रधान ब्रिज किशोर रावत, प्रधान वकार अहमद, दान बहादुर यादव दान, जितेंद्र रावत, हाजी तब्बन, निजाम खान, नफीस खान, अरशद आलम मोनू, रामनाथ यादव, मोहित यादव, दयानंद पासी, पप्पू पासी, विपिन यादव सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।।

अयोध्या के होटलों में नए वर्ष को लेकर सौ फीसदी रूम बुक, राम मंदिर में उमड़ेगी भारी भीड़

अयोध्या। राम नगरी में पर्यटन और तीर्थाटन के समय का रुप बदल गया है। श्री राम जन्मभूमि के भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद पहली बार पड़ रहे अंग्रेजी नव वर्ष में भी अयोध्या में लोगों का जमावड़ा मंगलवार से लगना शुरु हो गया है। बड़ी ही तेजी से अयोध्या के होटलों में बुकिंग फूल हो गई है। इसमें प्रदेश के ही नहीं बल्कि दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान व दक्षिण से भी आने वाले श्रद्धालू शामिल रहेंगे। 100 फीसदी कमरे लगभग बुक हो चुके हैं। 31 दिसम्बर से दो जनवरी तक के लिए बुकिंग अधिक है। रामनगरी में यूं तो हिंदी नववर्ष चैत्र माह को माना जाता है, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे भी श्रद्धालु हैं जो अंग्रेजी साल के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर पहुंच माथा टेकते हैं। उनकी यह कामना रहती है कि कैलेंडर साल के पहले दिन प्रभु के दर्शन मिल जाएं। वैष्णों देवी, खाटू श्याम, उज्जैन, काशी विश्वनाथ, मथुरा में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच अपनी आस्था निवेदित करते हैं। इस बार रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। प्रशासन ने इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जताते हुए अयोध्या राम मंदिर आने वाले रास्तों सहित रामनगरी में यातायात डायवर्सन आज से शुरू हो जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था के भी होंगे पुख्ता इंतजामएसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि नए वर्ष पर राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, लता चौक, गुप्तारघाट व सूर्यकुंड समेत अन्य पर्यटन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।

अस्थाई मंदिर में भी पहुंचते थे बड़ी संख्या में भक्त22 जनवरी 2024 के पहले रामलला वर्षों तक तिरपाल में विराजमान रहे। इसके बाद उनका आस्थायी मंदिर बन गया। इसमें आने के बाद दर्शन की अवधि भी बढ़ गई। 2023 में भी अंग्रेजी नववर्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया था। इस बार रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं और अयोध्या विश्व के मानचित्र पर छा चुकी है। इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

व्यापार में भी होगा इजाफाभीड़ बढ़ने के साथ ही अयोध्या के व्यापार में भी इजाफा होगा। महापौर गिरिशपति त्रिपाठी मानते हैं कि रामलला के मंदिर के बाहर टीका लगाने वाला ही प्रतिदिन 800 से एक हजार रुपये की कमाई कर लेता है। भीड़ बढ़ने के बाद पूजन सामग्री व रेस्टोरेंट की आय में भी इजाफा होता है।

जानिए, क्या कहते हैं होटल व होम स्टे संचालकअयोध्या में श्रद्धालु व पर्यटकों की संख्या बढ़ते ही बड़ी संख्या में होटल व होम स्टे का संचालन हो रहा है। धर्मपथ स्थित होटल राम प्रस्थ के मालिक राम जी पाण्डेय ने बताया कि नए वर्ष को लेकर बुकिंग तेज हो गई है हमारे यहां होटल जनवरी व फरवरी माह में लगभग सारे रूम फुल हो चुके। अयोध्या हनुमानगढ़ी के निकट संचालित होटल न्यू श्री राम पैलेस के मालिक श्यामजी गुप्ता ने बताया कि अमूमन बुकिंग 31 दिसम्बर से दो जनवरी के बीच ही हो रही है। जो आज से फूल हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली व दक्षिण भारत के लोगों ने भी रूम बुक कराया है। सुरक्षा कारणों से सभी की आईडी जमा कराई जाती है। सप्तसागर कालोनी स्थित कई होम स्टे में नए वर्ष के आस-पास के लिए कमरे पहले से बुक हैं।
पूर्व मंत्री तेज नारायण पंडे ने अयोध्या में किया पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित

अयोध्या। हर साल की तरह, इस वर्ष भी समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री तेज नारायण पंडे ने अयोध्या के एक प्रतिष्ठित होटल में पत्रकारों के लिए 'देश के चौथे स्तंभ' का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस आयोजन में पत्रकारिता जगत के कई प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया। तेज नारायण पंडे ने पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए समाज में उनके योगदान को विशेष रूप से उजागर किया। देश के चौथे स्तंभ को उन्होंने आने वाले नूतन वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी।

पेंटिंग करने वाले युवकों से हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही

सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसेंडी गांव में गत दिवस हुई मारपीट की घटना में पीड़ित लोगों द्वारा रौनाही थाना पुलिस से की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है। इस घटना में चोटिल युवकों की हालत ठीक बताई गई है । इस मामले की लिखित शिकायत पीड़ितों द्वारा जब रौनाही थाना पर की गई तो घटना की जानकारी मिलते ही रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने कड़ा रुख अपनाया। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने शिकायतकर्ता के द्वारा की गई लिखित शिकायत पर नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही किया । पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।

जिला अध्यक्ष राकेश पांडेय तथा जिला मंत्री आलोक तिवारी निर्वाचित घोषित हुए

अयोध्या।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के जिला कार्यकारिणी का चुनाव सोमवार को फॉर्ब्स इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ ।जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर राकेश पांडेय तथा जिला मंत्री पद पर आलोक तिवारी निर्वाचित घोषित किए गए। जिला अध्यक्ष पद पर राकेश पांडेय ने अपने प्रतिद्वंदी अशोक तिवारी को 31 वोट से पराजित किया। जिले की प्रतिनिधि सूची में कुल 175 वोट थे जिसमें से 100 वोट श्री राकेश पांडे को तथा 69 वोट अशोक तिवारी को मिले। जबकि एक मत अवैध घोषित किया गया। जबकि जिला मंत्री समेत अन्य पदों पर आम सहमति के आधार पर प्रत्याशियों को विजई घोषित किया गया। चुनाव की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी आजमगढ़ जनपद के जिला अध्यक्ष बृजेश राय ने की। जिला उपाध्यक्ष पद पर श्री संजीव चतुर्वेदी ,संदीप कुमार ओझा ,धर्मेंद्र मिश्र ,राजेश कुमार पांडेय ,दीनानाथ पांडेय ,डॉक्टर प्रतिभा पाठक निर्वाचित घोषित किए गए। कोषाध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार तिवारी तथा आय व्यय निरीक्षक पद पर परमात्मा प्रसाद नियुक्त किए गए।संयुक्त मंत्री पद पर उमाकांत पांडेय ,महेंद्र कुमार पाल, अतुल कुमार मिश्रा, विनय प्रताप सिंह, विजय हुए। जिला कार्यकारिणी के लिए विनीत मिश्रा, अनूप कुमार पांडेय ,सत्य प्रकाश, राजधार मिश्रा ,देवेंद्र कुमार पांडेय ,अजीत सिंह यादव ,विजेंद्र प्रताप ,भूपेंद्र कुमार त्रिपाठी ,आशुतोष पांडेय , कृष्ण कुमार तिवारी, रामनारायण पांडेय ,कमलेश कुमार यादव, कमलेंद्र कुमार तिवारी निर्वाचित हुए ।वहीं प्रांतीय कार्यकारिणी के लिए अनिल कुमार पांडे व डॉक्टर हरिनारायण ओझा निर्वाचित हुए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पद पर नवनिर्चित जिला अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय ने कहा कि शिक्षकों ने एक बार फिर जो मुझ पर विश्वास जताया है उसके लिए जीवन भर आभारी रहूंगा । इससे मुझे प्रेरणा व उत्साह मिलता है। मैं शिक्षकों के हितों की लिए हमेशा संघर्ष हमेशा करता रहूंगा। शिक्षकों का शोषण संगठन कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश कुमार राय ने 29 व 30 दिसंबर को माध्यमिक शिक्षक जनपद अयोध्या की जिला कार्यकारिणी का चुनाव घोषित किया था। जिला अध्यक्ष पद को छोड़कर शेष सभी पदों पर आम सहमति के आधार पर निर्वाचन किया गया। जबकि जिला अध्यक्ष पद पर श्री राकेश पांडेय व अशोक तिवारी प्रत्याशी थे। अशोक तिवारी के नामांकन वापस न लेने पर चुनाव सोमवार को हुआ। जिसमें श्री राकेश पांडेय 31 वोटो से विजई हुए। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षको द्वारा जो विश्वास शिक्षक संघ में जताया है उसके लिए सभी शिक्षक साथियों का बहुत-बहुत आभार। संगठन शिक्षकों के लिए संघर्ष हमेशा करता रहा है और करता रहेगा।