गया पुलिस ने साइबर गिरोह का किया पर्दाफाश, विदेश भेजने के नाम पर झांसे में लेकर करते थे ठगी, लैपटॉप, मोबाइल समेत 5 अपराधी गिरफ्तार
गया। बिहार के गया में 5 साइबर अपराधी को साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार किया गया साइबर अपराधी के पास से एक लैपटॉप, 21 मोबाइल, 15 रजिस्टर, तीन अपाचे मोटरसाइकिल और अन्य दस्तावेज बरामद किया गया।
इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने सोमवार को 3:30 पर प्रेस वार्ता कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गया जिले में एक साइबर ठगी गिरोह सक्रिय होकर कार्य कर रहा है। जिसके द्वारा विदेश भेजने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना के बाद मामले को काफी गंभीरता से लिया गया और साइबर थाना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर शेरघाटी थाना क्षेत्र के तेतरिया स्थित एक मकान में छापेमारी की गई।
इस दौरान पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन उसे पकड़ा गया और जब उससे पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम विकास कुमार, गणेश कुमार, जनमूल हुसैन, जमील अख्तर और मोहम्मद इमरुद्दीन अंसारी है। जब इन लोगों से पूछताछ किया गया तो इन लोगों ने बताया कि पासवर्ड डाटा को चोरी कर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर पहले में झांसे लेते थे फिर हम लोग साइबर ठगी का काम करते थे। पुलिस ने तलाशी में लैपटॉप, मोबाइल, रजिस्टर, मोटरसाइकिल एवं फर्जी दस्तावेज को बरामद किया गया। पुलिस इस गिरोह का अन्य साइबर ठगी में संलिप्त होने के बारे में गंभीरता से जांच कर रही है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Dec 30 2024, 21:39