पटना के इस नगर में विकास कार्यों का हुआ उद्घाटन: एक नई शुरुआत
पटना के फतुहा नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए मुख्य पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन यादव और उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बब्बन यादव ने संयुक्त रूप से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए नाली, गली और सड़क का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में वार्ड नंबर 3, 6, 11, 16, 17 और 27 में कुल 16 विकास योजनाओं का शुभारंभ किया गया। इस दौरान टुनटुन यादव ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। टुनटुन यादव ने कहा कि फतुहा नगर परिषद क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। वे जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसी तरह फतुहा में विकास की गति बनी रहेगी। इन विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि फतुहा नगर परिषद क्षेत्र एक आदर्श नगर परिषद के रूप में विकसित हो। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने इस विकास कार्य का स्वागत किया और टुनटुन यादव और बब्बन यादव को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र का कायाकल्प होगा और लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी। मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप, समाजसेवी सुधीर यादव, वार्ड पार्षद सुरेश तांती, अवधेश यादव, भोंटू साव,अनिल कुमार उर्फ कारू, मनोज प्रसाद, जयप्रकाश उर्फ चंगरू,पप्पू चंद्रवंशी, संजीत यादव सहित गणमान्य मौजूद रहे।
अरोड़ा इंटरनेशनल हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव: संस्कृति और शिक्षा का संगम
पटना। खुसरूपुर स्थित अरोड़ा इंटरनेशनल हाई स्कूल में रविवार को आयोजित ‘ प्रतिष्ठा’ वार्षिकोत्सव ने शिक्षा और संस्कृति का एक अनूठा संगम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक रणविजय सिंह, पटना कॉलेज के प्रिंसिपल संजय सिन्हा, उद्योगपति अंनत अरोड़ा और प्रेम यूथ फाऊंडेशन के संस्थापक व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव प्रेम कुमार ने किया। रिपोर्ट:- गौरव कुमार गुप्ता.......

विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही मनुष्य को सच्चा मनुष्य बनाती है। बच्चों के साथ समय बिताना और उनकी रुचियों का सम्मान करना माता-पिता की जिम्मेदारी है। उद्योगपति अंनत अरोड़ा ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे विकास की सराहना की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा कृष्ण-सुदामा का मिलन। इस नाटिका ने दर्शकों को भावुक कर दिया। इसके अलावा, यमराज का दरबार और बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और कव्वाली ने भी सबका मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभा ने दर्शकों की तालियों से गूंज उठा। विद्यालय के निदेशक राघव अरोड़ा और उज्ज्वल अरोड़ा ने कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे। यह वार्षिकोत्सव न केवल विद्यार्थियों के लिए एक उत्सव का अवसर था बल्कि शिक्षा और संस्कृति के प्रति समर्पण का प्रतीक भी था। विद्यालय ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह नई पीढ़ी को एक बेहतर भविष्य देने के लिए प्रतिबद्ध है। 8th और 9th की छात्राओं ने हिंदी गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया कब्बाली कर छोटे छोटे बच्चों ने मन मोहा हजारों की संख्या में पहुंचे अभिभावकगण..... कार्यक्रम से जुड़ी कुछ तस्वीरें.......!
पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी, अंतरजिला चोरी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 50 लाख रुपये के जेवरात,15 लाख कैश ओर दो बाइक बरामद
पटना, 25 दिसंबर: पटना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 15 लाख 30 हजार रुपये नकद, चोरी के जेवरात, हथियार, दो बाइक और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार आदि बरामद किए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पटना ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि विगत कुछ दिनों से बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा और नालंदा जिले के सो सराय इलाके में चोरी की कई घटनाएं हो रही थीं। इस मामले में बाढ़ थाना अध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। एसपी ने बताया कि टीम ने तकनीकी सहयोग के साथ लगातार इस मामले की जांच की और कई दिनों तक पटना सिटी के क्षेत्र में संदिग्धों पर नजर रखी। बीती रात छापेमारी कर इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में मो० जावेद अली और उसके निशानदेही पर मो० अशरफ, मो० शाहरुख, मो० समीर को गिरफ्तार की गई है। वही इससे गिरोह के मुख्य सरगना राजा समेत अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरोह का मोडस ऑपरेंडी एसपी ने बताया कि यह गिरोह दिन के उजाले में ही वारदात को अंजाम देता था। वे पहले से ही घरों की रेकी कर लेते थे और फिर कुछ ही मिनटों में चोरी करके फरार हो जाते थे। गिरोह के सदस्य अपनी पहचान छिपाने के लिए हर बार बाइक का नंबर प्लेट बदल देते थे। बरामद सामान पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से 15 लाख 30 हजार रुपये नकद, चोरी के जेवरात, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, पेचकस, हथौड़ा और पिलास रिंच बरामद किया गया है। वही गिरफ्तारी के वक्त जावेद अली के घर से एक पिस्टल, 8 गोली, दो खोखा, दो मैगजीन भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इनके पास से बरामद जेवरात की कुल कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है। पुलिस की कार्रवाई एसपी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य बाढ़ थाना क्षेत्र में 14 दिसंबर को तीन घरों में चोरी कर चुके हैं। इसके अलावा सोसराय थाना क्षेत्र में भी इनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य अठमलगोला में भी कई अपराधों में शामिल रहे हैं। पटना पुलिस ने अंतरजिला चोरी गिरोह का पर्दाफाश कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर हमने कई चोरियों का खुलासा किया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए पुलिस टीम में शामिल सभी लोगों को रिवॉर्ड दिलाने की बात कही है।
भाजपा अटल जी की जन्म शताब्दी एवं वीर बाल दिवस पर जिला और प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम करेगी बुनकर प्रकोष्ठ-संजीव पटवा
पटना: बुनकर प्रकोष्ठ के द्वारा मंगलवार को एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमें अटल शताब्दी समारोह और बीर बाल दिवस के आयोजन और प्रत्येक जिलों में इसे धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बुनकर प्रकोष्ठ के नेतागण जुड़े। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक संजीव पटवा ने की, जबकि संचालन रवि कौशल ने किया। बैठक में संगठन को मजबूत करने और अटल शताब्दी समारोह को हर जिले में धूमधाम से मनाने के लिए विशेष चर्चा की गई।

बुनकर प्रकोष्ठ के नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे एक महान नेता थे और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि अटल शताब्दी समारोह के माध्यम से हम युवा पीढ़ी को उनके विचारों से अवगत कराएंगे। बैठक में वीर बाल दिवस मनाने के लिए भी विचार-विमर्श किया गया।

आयोजित वर्चुअल बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक पटवा, जितेंद्र प्रसाद, चंद्रकांत प्रसाद, रवि कौशल, मनजीत आर्य, हरेंद्र,श्री राम जी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।
पटना के आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई रंगारंग खेलकूद प्रतियोगिता, बच्चे सांता क्लॉस बन मन मोहा
पटना जिले के फतुहा स्थित आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को धूमधाम से हुआ। रिपोर्ट:- गौरव कुमार गुप्ता...........
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. वरुण शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल के निदेशक डॉ. कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल चार हाउसों ने भाग लिया। जिसमें विरासत हाउस प्रथम, संस्कृति हाउस द्वितीय, समृद्धि हाउस तृतीय और संस्कार हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साहवर्धन के लिए बधाई दी। इस दौरान छात्रों ने क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, जिला महामंत्री अरविंद यादव के अलावा शिक्षक विश्वनाथ सिंह, वीरेंद्र कुमार, भोलानाथ सिंह, निधि, सुमन, किरण, पंकज, जयराज, विनीता, पिंकी, सरिता, कुंदन, राहुल, संजू सहित स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
पटना के आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई रंगारंग खेलकूद प्रतियोगिता, बच्चे सांता क्लॉस बन मन मोहा
पटना जिले के फतुहा स्थित आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को धूमधाम से हुआ। रिपोर्ट:- गौरव कुमार गुप्ता...........
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. वरुण शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल के निदेशक डॉ. कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल चार हाउसों ने भाग लिया। जिसमें विरासत हाउस प्रथम, संस्कृति हाउस द्वितीय, समृद्धि हाउस तृतीय और संस्कार हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साहवर्धन के लिए बधाई दी। इस दौरान छात्रों ने क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, जिला महामंत्री अरविंद यादव के अलावा शिक्षक विश्वनाथ सिंह, वीरेंद्र कुमार, भोलानाथ सिंह, निधि, सुमन, किरण, पंकज, जयराज, विनीता, पिंकी, सरिता, कुंदन, राहुल, संजू सहित स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
पटना में आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, निदेशक ने कहा-पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी
पटना के फतुहा देवीचक स्थित आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्याम प्रसाद अग्रवाल एवं निदेशक डॉ. कृष्ण मोहन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़ने के साथ किया। तत्पश्चात बच्चों ने स्वागत गान गया और विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ। रिपोर्ट: गौरव कुमार गुप्ता (पटना/फतुहा)...............

इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से लेकर कक्षा नौवीं की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र साइकिलिंग, बैडमिंटन, कबड्डी,दौड़ आदि खेलों में अपनी अपनी प्रतिभाएं दिखाएंगे। वही इस खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शनिवार को शिल्ड व मेडल देकर विद्यालय की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं विद्यालय के निदेशक डॉ० कृष्ण मोहन सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चे पढ़ने से ज्यादा खेलना पसंद करते हैं। हमारे लिए पढ़ाई जीतना जरूरी है उतना खेलना भी जरूरी है। खेल आपके स्वास्थ्य व शरीर को फिट रखने के लिए अत्यंत जरूरी है। आप खेल में जितना सक्रिय रहेंगे आपका दिमाग व शरीर भी उतना ही सक्रिय रहेगा। स्वस्थ मन मस्तिष्क में ही अच्छे विचार आते हैं। आप जब स्वस्थ नहीं रहेंगे तो पढ़ाई व अन्य कार्यों में भी आपका दिल नहीं लगेगा।  समाजसेवी श्याम प्रसाद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है। हमारी शिक्षा तीन आयामों से बनाकर चल रहा है। पहला संज्ञानात्मक विकास जिसके तहत हम पढ़ाई करते हैं। दूसरा भावनात्मक विकास जिसके तहत हम मूल्यों पर आधारित, सोशल व मॉडल विज्ञान की शिक्षा लेते हैं। अनुशासन व वैल्यू सीखते हैं। तीसरा व अहम हमारे स्वास्थ्य से संबंधित शिक्षा है। खेल अब विषय आधारित शिक्षा का हिस्सा बन गया है। मौके पर अजय कुमार, जयदेव आर्य, शिक्षक विश्वनाथ सिंह, वीरेंद्र कुमार, भोलानाथ सिंह, निधि, सुमन, किरण, पंकज, जयराज, विनीता, पिंकी, सरिता, कुंदन, राहुल, संजू आदि मौजूद थे।
पटना के नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार को मिली इंस्पेक्टर की पदोन्नति: जनप्रतिनिधि,समाजसेवी एवं पुलिसकर्मियों ने दी बधाई
पटना के नदी थाना के थानाध्यक्ष राजू कुमार को हाल ही में इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया है। यह पदोन्नति उनके कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का प्रमाण है। ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल ने राजू कुमार के कंधे पर इंस्पेक्टर का बैज लगाकर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राजू कुमार की इस पदोन्नति पर न केवल उनके अधीनस्थ पुलिस कर्मचारी बल्कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी बेहद खुश हैं। उन्होंने राजू कुमार को बधाई देते हुए उनके नए पद पर सफलतापूर्वक कार्य करने की कामना की है।
संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां: DPS पटना ईस्ट का तीसरा वार्षिक दिवस, छात्रों ने बिखेरी प्रतिभा
पटना || डीपीएस पटना ईस्ट ने अपने तीसरे वार्षिक दिवस, संगम 2024 का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया। इस कार्यक्रम में "एक दुनिया: सर्वजन समन्वय" थीम के तहत छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आलोक राज, पुलिस महानिदेशक, बिहार रहे। उन्होंने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि, "यह कार्यक्रम वैश्विक नागरिकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।" छात्रों ने संगीत, नृत्य और रंगमंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा लिखी गई कविताओं के संकलन जेफिर का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में ऑरोरा ऑफ एक्सीलेंस पुरस्कार भी वितरित किए गए। संगम 2024 ने एक बार फिर डीपीएस पटना ईस्ट की शैक्षणिक उत्कृष्टता और कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित किया। डीपीएस पटना ईस्ट शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर भी जोर देता है। मौके पर गणमान्य और बच्चों के पेरेंट्स उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: गौरव कुमार (फतुहा/पटना)
फतुहा कॉलेज में नए प्रभारी प्राचार्य ने संभाला पदभार, पूर्व प्राचार्य हुए पदमुक्त
पटना के फतुहा स्थित संत कबीर महंत विद्यानंद दास महाविद्यालय में शनिवार को प्रो. राम किशोर प्रसाद यादव ने नए प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सह सचिव प्रोफेसर वीणा कुमारी ने विज्ञप्ति जारी कर पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह को शासी निकाय के निर्णय के आधार पर पदमुक्त कर दिया था। डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह पर वित्तीय अनियमितता, लापरवाही और अनुशासनहीनता के गंभीर आरोप लगे थे। कॉलेज के शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने भी उनके खिलाफ शिकायतें की थीं। हालांकि, रघुवंश प्रसाद सिंह ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है। नए प्रभारी प्राचार्य प्रो. यादव ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि कॉलेज में नियमित कक्षाएं संचालित करना उनकी प्राथमिकता है। वे शिक्षकों के साथ मिलकर 2024 के सभी शैक्षणिक लक्ष्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने नए प्राचार्य का फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इस नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की। नए प्रभारी प्राचार्य ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि वे कॉलेज में अनुशासन बहाल करेंगे और नियमित कक्षाएं सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने शिक्षकों के साथ मिलकर कॉलेज के शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने का संकल्प लिया है। कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी नए प्राचार्य के आने से उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में कॉलेज का भविष्य उज्जवल होगा। हालांकि, विद्यार्थी इससे खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि नए प्राचार्य उनके हितों का ध्यान रखेंगे। डॉ. अरविंद कुमार सिंहा, सभापति राजकीय आयुर्वेदिक एंड यूनानी चिकित्सा अधिकाय, श्याम नंदन कुमार यादव, राष्ट्रीय महासचिव ऑल इंडिया यादव महासभा सह प्रदेश महासचिव राजद, प्रो अवधेश कुमार यादव, मो शहाबुद्दीन, मो कुदूस, लोजपा नेता रंजीत कुमार, कांग्रेस नेता संजीत कुमार यादव, दिलीप कुमार यादव अधिवक्ता, मुन्ना यादव जेडीयू नेता, लालाबाबू पासवान सहित कई सामाजिक भिन्न भिन्न दलों के नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया।