गौवंश को बचाने में गोसेवक हुए घायल
अयोध्या धाम l मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की धर्म नगरी में गौ सेवा के लिए विख्यात अयोध्या के वरिष्ठ समाजसेवी कविराज दास को गौ वंश बचाने को लेकर पैर में चोट लग गई l अयोध्या धाम के राजघाट बंधा पर आवारा कुत्तों गाय के बच्चे पर हमला करने का प्रयास किया जा रहा था । संयोगबस कविराज दास उस रास्ते से फैजाबाद जा रहे थे । अचानक कविराज दास की नजर गौवंश पर पड़ी जो आवारा कुत्तों द्वारा गाय को काटने का प्रयास किया जा रहा था l तत्काल आनन-फ़ानन में गाय के बच्चे को तो उन्होंने बचा लिया लेकिन कुत्तो को भागने के चक्कर में कविराज दास अपनी गाड़ी सहित राजघाट सरयू नदी की सीढ़ी पर गिर गए l जिससे उनके बाएं पैर में चोट लग गया l तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा कविराज दास को राजकीय श्री राम अस्पताल मे दिखाया गया l तैनात चिकित्सको ने बताया कि पैर फैक्चर नहीं है लेकिन हड्डी / माँसपेशी में अंदरूनी चोट है जिसे ठीक होने में हफ्ते लग सकता है l चिकित्सको ने आराम करने की सलाह दी है l कविराज दास समाज सेवा के लिए विख्यात है कविराज दास जी करोना काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर समाज सेवा का कार्य किया था l साथ ही साथ कविराज दास तैराक हैं जिन्होंने सरयू नदी में अनगिनत लोगों को डूबने से प्राण बचा चुके हैं साथ ही बेजुबानों की सेवा के लिए एक फोन आते ही वह मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं l कविराज दास जी को सोशल वेलफेयर अवार्ड , श्री राम रत्न अवार्ड सहित भारत सरकार के रक्षा मंत्री एवं जल शक्ति मंत्री सहित विभिन्न संस्थाओं एवं विभिन्न पार्टीयो के द्वारा अनेक प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया है ।
Dec 30 2024, 18:59