सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने इग्नू सत्रांत परीक्षा का लिया जायजा

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र में चल रही इग्नू सत्रांत परीक्षा का रीजनल सेण्टर, लखनऊ की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनामिका सिन्हा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने केन्द्र व्यवस्था का जायजा लेते हुए पारदर्शीपूर्ण परीक्षा कराने पर संतोष व्यक्त किया। डाॅ. सिन्हा ने बताया कि इग्नू विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रमानुसार केन्द्र पर दो पालियों में परीक्षा संचालित की जा रही है। इस सत्रांत परीक्षा में सर्टिफिकेट प्रोग्राम, डिप्लोमा प्रोग्राम, पी.जी. डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीश अस्थाना, डॉ. रामजीत सिंह यादव, धर्मेन्द्र कुमार, संतराम सहित अन्य मौजूद रहे।

गौवंश को बचाने में गोसेवक हुए घायल

अयोध्या धाम l मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की धर्म नगरी में गौ सेवा के लिए विख्यात अयोध्या के वरिष्ठ समाजसेवी कविराज दास को गौ वंश बचाने को लेकर पैर में चोट लग गई l अयोध्या धाम के राजघाट बंधा पर आवारा कुत्तों गाय के बच्चे पर हमला करने का प्रयास किया जा रहा था । संयोगबस कविराज दास उस रास्ते से फैजाबाद जा रहे थे । अचानक कविराज दास की नजर गौवंश पर पड़ी जो आवारा कुत्तों द्वारा गाय को काटने का प्रयास किया जा रहा था l तत्काल आनन-फ़ानन में गाय के बच्चे को तो उन्होंने बचा लिया लेकिन कुत्तो को भागने के चक्कर में कविराज दास अपनी गाड़ी सहित राजघाट सरयू नदी की सीढ़ी पर गिर गए l जिससे उनके बाएं पैर में चोट लग गया l तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा कविराज दास को राजकीय श्री राम अस्पताल मे दिखाया गया l तैनात चिकित्सको ने बताया कि पैर फैक्चर नहीं है लेकिन हड्डी / माँसपेशी में अंदरूनी चोट है जिसे ठीक होने में हफ्ते लग सकता है l चिकित्सको ने आराम करने की सलाह दी है l कविराज दास समाज सेवा के लिए विख्यात है कविराज दास जी करोना काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर समाज सेवा का कार्य किया था l साथ ही साथ कविराज दास तैराक हैं जिन्होंने सरयू नदी में अनगिनत लोगों को डूबने से प्राण बचा चुके हैं साथ ही बेजुबानों की सेवा के लिए एक फोन आते ही वह मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं l कविराज दास जी को सोशल वेलफेयर अवार्ड , श्री राम रत्न अवार्ड सहित भारत सरकार के रक्षा मंत्री एवं जल शक्ति मंत्री सहित विभिन्न संस्थाओं एवं विभिन्न पार्टीयो के द्वारा अनेक प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया है ।

आखिरकार हटाए गए एसओ हैदरगंज मोहम्मद अरशद

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद का मेहनत रंग लाया दिलीप राम त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने बताया।आखिरकार हटाए गए एसओ हैदरगंज मोहम्मद अरशद, किए गए लाइन हाजिर, एसएसपी राजकरण नैय्यर ने की कार्रवाई, चौकी इंचार्ज दर्शननगर रहे विवेक राय बने हैदरगंज के नए एसओ, हैदरगंज एसओ मो अरशद के खिलाफ शहर के तिकुनिया पार्क में हुआ था धरना प्रदर्शन, हैदरगंज थाना क्षेत्र के नाबालिक छात्रा के आत्महत्या के मामले में आरोपी की मदद करने का था आरोप, आत्महत्या प्रेरित करने के मामले में शिक्षक के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा, शिक्षक से प्रताड़ित होकर नाबालिक छात्रा ने की थी आत्महत्या, मामले में लीपापोती करने के आरोप में परिजनों व स्थानीय लोगों ने किया था धरना प्रदर्शन, धरने को अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने किया था समर्थन तथा मीडिया एवं तमाम वरिष्ठ समाजसेवियों, वरिष्ठ अधिकारियों का भी मिला भरपूर सहयोग उक्त समर्थन सहयोग करने के लिए अखिल भारतीय चाणक्य परिषद का सभी सहयोगी गणो को आभार धन्यवाद ज्ञापित करती है धन्यवाद आभार देने के क्रम में राष्ट्रीय संरक्षक अखिल भारतीय चाणक्य परिषद राम अनुज तिवारी, राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य राधे श्याम मिश्र, राष्ट्रीय कोषाध्य क्षीरेश्वर दत्त मिश्र, राष्ट्रीय कार्यकारिणी वरिष्ठ सदस्य जयप्रकाश तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश पांडेय काशीनाथ तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश दिलीप राम त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री ओम प्रकाश मिश्र, जिला अध्यक्ष अयोध्या सत्यदेव मिश्र, जिला संगठन मंत्री घनश्याम मिश्र युवा जिला अध्यक्ष सुमित तिवारी बागी रुपेश तिवारी अन्यान्य गणमान्य लोगों ने इस सफलता के लिए धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया पंचायती राज मंत्री का स्वागत

अयोध्या। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर सोमवार को अयोध्या पहुंचे। सर्किट हाउस पहुंचने पर जिपंअ प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, सुनील तिवारी शास्त्री ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया।

जिपंअ प्रतिनिधि रोहित सिंह ने बताया कि मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में पंचायती राज विभाग की योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को बिना भेदभाव प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग ग्रामीण क्षेत्र व ग्रामीणों के विकास के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्टीय ग्राम स्वराज अभियान, ग्राम पंचायत विकास सहित अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रहा है।

स्वागत करने वालों में दिवाकर सिंह, बब्लू खान, राजेश सिंह, बब्लू मिश्रा, मोनू मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

सरकार से ही मिलेगा विकास रूपी दूध: ओम प्रकाश राजभर

अयोध्या।मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के दरबारी लाल इंटर कॉलेज मैदान में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंचायती राज्य मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने का खाका हमने तैयार कर लिया है। यूपी के उपचुनाव में अब तक अच्छे-अच्छे पहलवानों को धूल चटा चुके हैं।

मिल्कीपुर के लोगों को यदि विकास का दूध चाहिए तो सरकार के साथ खड़ा होना पड़ेगा। क्योंकि जो सरकार सत्ता में है वही विकास कर सकती है।

मिल्कीपुर विधानसभा में 30 से 35 हजार वोट हम अकेले भारतीय जनता पार्टी को दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि योगी मोदी की सरकार देश एवं प्रदेश में ना होती तो राम मंदिर बनना संभव नहीं था।

कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही जनता को ठगने का काम किया है, उसके बाद समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी अनेक पार्टियों ने जनता को ठगने का कार्य किया है।

जब से एनडीए गठबंधन की सरकार सत्ता में आई है गरीबों को इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मन निधि, 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन मिल रहा है। 75 जिलों के 15 लाख परिवार को हर गांव से 25 परिवारों को आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड का तोहफा सरकार 1 वर्ष के अंदर देने का कार्य करेगी।

सरकार की योजना के तहत नौजवानों को ब्याज मुक्त 5 लाख ऋण सरकार की तरफ से दिया जा रहा है, प्रधानमंत्री सौर योजना के तहत छतों पर पैनल लगाए जाएंगे जिससे देश की जनता को बिजली बिल से छुटकारा मिल सके, और मैं बताना चाहता हूं कि सरकार हमारी है और हम ही चुनाव जीतेंगे।

अब हमारे फौजी मिल्कीपुर में उतर चुकी है विपक्ष के लोग अब रास्ता छोड़ देंगे, मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने महिलाओं को आरक्षण देने का कार्य किया है।

आप लोगों से अपील है जिनकी बहू बेटियां पढ़ रही हूं उनको राजनीति में लेकर आए, उन्होंने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि कुंदरखी के लोगों ने खेला कर दिया अब मिल्कीपुर के लोगों की बारी है। मिल्कीपुर के लोग ही अखिलेश यादव का घमंड तोड़ेंगे, उन्हें तो विरासत में राजनीति मिली है, लेकिन हम लोग जनता के बीच में जाकर उन्हें जगाने का कार्य करते हैं। यह प्रभु राम की धरती है जहां से भगवान ने लंका जाकर रावण का घमंड तोड़ा था, उसी प्रकार सपा के लोगों का भी घमंड टूटेगा, हम उस महाराजा सुहेलदेव के वंशज हैं, जिसने विदेशी लुटेरे को दफनाने का काम किया है, अब मैं मिल्कीपुर आ गया हूं समाजवादी पार्टी के लोगों को आज के बाद नींद नहीं आएगी। उन्होंने जनता से कहा कि विकास रूपी दूध सरकार से ही मिलेगा, आप लोग सरकार के साथ खड़े रहे।

इस मौके पर पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, प्रदीप श्रीवास्तव, राम मंदिर समर्थक बबलू खान, वरिष्ठ भाजपा नेता जनार्दन मौर्य,जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी प्रधान संघ अध्यक्ष अमानीगंज पवन पांडे, प्रधान मिल्कीपुर अनुराग सिंह क्षत्रिय ,सुभासप के प्रदेश संगठन मंत्री ओम प्रकाश पाल, अमजद खान, गुलाम नबी, विकास तिवारी, सागर शर्मा, अजीत मौर्य, रमाकांत शर्मा कृष्ण गोपाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कमिश्नर गौरव दयाल ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को शासन के निर्देश के क्रम में निर्देशित किया है कि मण्डल के समस्त जनपदों में एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फाॅर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री के कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा योजना अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के सम्बंध में विशेष अभियान 18 नवम्बर से 31 दिसंबर 2024 तक चलाने के निर्देश दिये गये है। उक्त के अतिरिक्त फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने में लगे कार्मिकों को 28 नवम्बर 2024 को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है तथा इस सम्बंध में प्रमुख सचिव कृषि उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में एक बैठक भी हुई है। उन्होंने बताया कि मंडल में 1771144 किसान है जिसमें से अभी तक केवल 107371 किसानों की आईडी बनी है। मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नियमित रूप से समीक्षा करते हुए निर्धारित अवधि में फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया जानकारी

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों की भांति दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा 03 से 07 वर्ष की आयु वर्ग वाले दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं मानसिक मंदित दिव्यांग बालक/बालिकाओं की प्री-प्राइमरी स्तर की शिक्षा हेतु संचालित बचपन डे केयर सेण्टर, जोगीतारा अयोध्या में दिनांक 31 दिसम्बर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। उक्त अवधि में सेण्टर में संचालित समस्त शैक्षिक गतिविधियां बन्द रहेंगी। उक्त निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का हुआ अयोध्या आगमन

अयोध्या।केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने राम लला का दर्शन किया । इस दौरान उन्होंने कहा था वन नेशन वन इलेक्शन और वक्फ अमेंडमेंट बिल दोनों बिल जेपीसी के पास है और रिपोर्ट आने के बाद सदन में रखा जाएगा । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कुछ बिल ऐसे होते हैं जो रेगुलर पार्लियामेंट्री स्टीयरिंग कमेटी के पास जाते हैं लेकिन सदन में इन दोनों बिलों के लिए जेपीसी की मांग की गई थी,दोनों जेपीसी के हवाले कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से 2024 में सदन में बिल पेश किए गए वैसे ही 2025 में भी बिल पेश किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है उनके तीसरे कार्यकाल में तीन गुना ज्यादा काम होगा, जो बिल जरूरी होंगे उनको सदन में पेश किया जाएगा ।

अयोध्या को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि अयोध्या धीरे-धीरे आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित हो रही है और यह बहुत ही शुभ संकेत है, लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन अयोध्या पहुंच रहे हैं यह एक सांस्कृतिक चेतना है, यह देश के लिए अच्छी बात है। इस अवसर पर उन्होंने अयोध्या में राम लला का दर्शन पूजन किया। इस दौरान अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी भी मौजूद थे।

मंडलीय सम्मेलन आजमगढ़ में अयोध्या जिले को मिला सम्मान

अयोध्या । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई से आजमगढ़ में मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज कंधरापुर आजमगढ़ में आयोजित मंडलीय सम्मेलन मे राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय राष्ट्रीय संरक्षक बालकृष्ण पांडे प्रांतीय मुख महासचिव मधुसूदन सिंह प्रांतीय संरक्षक रामचंद्र राय मंडल अध्यक्ष कृष्ण मणी शुक्ला जिला अध्यक्ष दुर्गा राय ने अयोध्या जिले से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे जिला अध्यक्ष सूर्य कुमार मिश्रा मंडल सचिव राकेश मिश्रा जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा जिला सचिव बृजेश तिवारी तहसील अध्यक्ष सोहावल प्रदीप कुमार पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार दुबे को अंग वस्त्र सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्वदेशी मेला का उद्देश्य देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है - गिरीशपति त्रिपाठी

अयोध्या।अयोध्या स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत राम कथा पार्क अयोध्या में 5 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया है। मेला के आयोजन को लेकर मेला स्थल पर रविवार 29 दिसंबर को मंच के सदस्यों एवं स्वदेशी मेला आयोजन समिति द्वारा संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया गया। अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी एवं मेला सचिव जयप्रकाश सिंह द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोंउपच्चर द्वारा भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।

महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें देशभर के कई कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा मेले में देशभर की स्वदेशी उत्पादों का प्रदर्शनी तथा विक्रय भी किया जाएगा छोटे बच्चों के लिए कुछ झूलों की व्यवस्था भी है

भूमि पूजन के बाद स्वदेशी जागरण मंच के राजीव कुमार ने बताया कि मेला के आयोजन का उद्देश्य लोकल उत्पाद को बढ़ावा देना है। अयोध्या में लग रहे स्वदेशी मेले का यह आयोजन स्वावलंबी भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न 20 संगठनों के द्वारा संयुक्त प्रयास होगा है

मेला सचिव जेपी सिंह ने कहा स्वदेशी वस्तुओं के प्रति लोगों में आकर्षण पैदा करने के साथ-साथ छोटे उद्यमियों को एक प्लेटफार्म मुहैया कराने के अलावे आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना ही स्वदेशी जागरण मंच का मुख्य उद्देश्य है।

मेला सहसंयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया मेला के दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जिसके तहत बाल संसद प्रतियोगिता, नेत्र जांच शिविर, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, भाषण व हस्तकला प्रतियोगिता, रंगोली व रक्तदान के अलावे कवि सम्मेलन व भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है । इस अवसर पर इंजीनियर रवि तिवारी, सत्येंद्र कसौधन,मेला सह सचिव प्रवीण सिंह,सलिल अग्रवाल,विपनेश पाण्डेय,सांस्कृतिक प्रमुख बृजमोहन तिवारी, विवेक पांडे ,जितेंद्र यादव, राधेश्याम यादव,मेला स्थल सचिव अनिरुद्ध पांडे, पुष्कर दत्त तिवारी, सौरभ मिश्रा, डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी,आभा सिंह, माता प्रसाद वर्मा,मदनमोहन शुक्ला,धर्मवीर सिंह,सुजीत पांडेय,सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,पवन पांडेय आदि स्वदेशी जागरण मंच एवं मेला समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।