बेलागंज विधानसभा के तीन मंडलों की नई घोषणा, संगठन ने अपनी मजबूती और एकजुटता की दिशा में एक और कदम बढ़ाया
गया। भारतीय जनता पार्टी बेलागंज विधानसभा के तीन मंडलों की नई घोषणा के साथ ही संगठन ने अपनी मजबूती और एकजुटता की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।
चंदौती दक्षिणी से धर्मेंद्र गुप्ता, चंदौती उत्तरी से इंजीनियर अमित पासवान और बेलागंज पश्चिमी से दिलीप कुमार को मंडल अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई। इन सभी नए मंडल अध्यक्षों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह बेलागंज विधानसभा प्रभारी राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश कुमार अधिवक्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता आयोजित कार्यक्रम में सभी नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों को अंग वस्त्र, माला और फूल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए मंडल अध्यक्षों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। पार्टी के सिद्धांतों और विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के साथ-साथ संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की जिम्मेदारी अब इन नव-नियुक्त अध्यक्षों पर है।
सभी मंडल अध्यक्षों से अपील की कि वे संगठन के उद्देश्यों को समर्पित भाव से आगे बढ़ाएं और समाज के हर वर्ग तक पार्टी की योजनाओं और नीतियों को पहुँचाएं। उन्होंने विश्वास जताया कि धर्मेंद्र गुप्ता, इंजीनियर अमित पासवान और दिलीप कुमार अपनी-अपनी भूमिकाओं में बेहतरीन कार्य करेंगे और पार्टी को नई ऊँचाइयों तक ले जाएँगे। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश कुमार अधिवक्ता ने तो हमारा लगता अन्य वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और क्षेत्र के सम्मानित नागरिक भी उपस्थित थे।
अशोक प्रसाद भारती के द्वारा सभी ने नए मंडल अध्यक्षों को बधाई दी और संगठन के प्रति अपने समर्थन का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम ने पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम में मनोज प्रसाद, अशोक प्रसाद भारती, सिया शरण सिंह, दीपक कुमार, दयानंद चंद्रवंशी, शशि भूषण सिंह, नरेंद्र सिंह, दुर्गा प्रसाद वर्मा, मनीष सिंह, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, प्रियदर्शी, टूना कुमार, रवीश कुमार, चंदन कुमार, धर्मपाल सिंह, कुंदन कुमार, सोनू मोदी, संजय कुमार गोस्वामी, लखींद्र मांझी, सुनील कुमार यादव, पवन सिंह आदि उपस्थित रहे।
Dec 30 2024, 18:18