धनबाद में दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हुए अपराधी, पुलिस जांच में जुटी
धनबाद :धनबाद सदर थाना क्षेत्र के बरटांड़ बस स्टैंड के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला को निशाना बनाते हुए उनके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग सहमे हुए हैं।
भेलाटांड़ निवासी विजय कुमार सिंह अपनी पत्नी मीना देवी के साथ बस स्टैंड पटेल चौक के पास खरीदारी करने पहुंचे थे। मार्केटिंग के बाद जब वे घर लौटने के लिए सड़क पर आए, तभी बाइक पर सवार दो अपराधी मीना देवी के गले से सोने की चेन झपटकर भाग निकले। मीना देवी ने बताया कि घटना इतनी तेजी से हुई कि वे कुछ समझ नहीं पाईं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सदर थाना प्रभारी आर.एन. ठाकुर ने कहा कि महिला के पति विजय कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
मीना देवी ने कहा, “हम अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, और इस तरह की घटनाएं हमें असुरक्षित महसूस कराती हैं।”वहीं, उनके पति विजय कुमार सिंह ने कहा कि चेन की कीमत करीब दो लाख रुपये है और उन्होंने पुलिस से अपराधियों को जल्द पकड़ने की अपील की है। धनबाद और आसपास के इलाकों में चोरी, छिनतई, और गोलीबारी की घटनाएं आम हो गई हैं। कोयलांचल के निवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हालांकि पुलिस कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है, लेकिन अपराध पर लगाम लगाने में अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।
थाना प्रभारी आर.एन. ठाकुर ने कहा, “हमें लिखित शिकायत मिली है। मामले की गहन जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
”धनबाद के लोगों ने पुलिस से इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
Dec 30 2024, 16:42