धनबाद की माही बनीं मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल, मॉडलिंग व एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाना लक्ष्य
धनबाद : धनबाद की माही शर्मा ने मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतकर जिला और राज्य का नाम रोशन किया है। 22 व 23 दिसंबर को नोएडा में हुए एसके यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल 2024 में माही मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल चुनी गई है।
वहां मिस्टर, मिस और मिसेज अर्थ इंडिया इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट हुआ था। बेकारबांध की रहने वाली माही शर्मा ने मिस अर्थ कटैगरी में भाग लिया था। पूरे देश से 35 प्रतिभागी पहुंची थीं। जिसमें माही विजेता बनी।धनबाद लौटने पर माही के पिता अनूप शर्मा, मां मंजू देवी, सगे संबंधियों ने उनका स्वागत किया।
पार्क मार्केट स्थित अन्नू मेकअप स्टूडियो एंड अकादमी की संचालिका अन्नू ने माही को अपने स्टूडियो में सम्मानित कर स्वागत किया।अन्नू ने कहा माही को अवार्ड मिलना धनबाद के लिए गर्व की बात है।माही ने कहा कि उनके लिए यह बड़ा गर्व का पल है। ब्यूटी पेजेंट में झारखंड का परचम लहराने में कामयाब रही। माही वर्ष 2022 में मिस झारखंड भी रह चुकी हैं। माही ने बताया कि उनका मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में ही करियर बनाना एक मात्र लक्ष्य है और मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल का ख़िताब मिलने से उन्हें अपने करियर बनाने के क्षेत्र में एक ओप्रचूनिटी मिली है।
इसके माध्यम से ही और आगे जाने का प्रयास जारी रखेंगी। माही के माता पिता भी माही को उसका सपना साकार करने भरपूर सहयोग देते हैं।माही की मां गृहणी हैं और पिता नौकरी पेशा में हैं।
Dec 30 2024, 11:19