आचार्य किशोर कुणाल का जाना बड़ी क्षति: कुमार गौरव
गया: युवा जदयू के गया जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने पूर्व आई०पी०एस० अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व० आचार्य किशोर कुणाल जी एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील पदाधिकारी थे।
आप विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों से भी जुड़कर समाज के सभी वर्गों के लिए काम करते रहे। उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष पद पर रहते हुये अपने कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित किया और धार्मिक स्थलों के संरक्षण के लिए अनेक कारगर कदम उठाये, जिससे समाज मे समरसता का माहौल बना रहे। गुजरात कैडर के अधिकारी कुणाल साहब 80 के दशक में पटना एसपी की कमान संभाले और अपराधियों के बीच दहशत कायम किये तथा कई मामलों का उद्भेदन भी किया था।
पटना जंक्शन पर बने हनुमान मंदिर का इस कदर विकसित किये की उससे प्राप्त हुई राशि से पटना में कई अस्पतालों के निर्माण कराया जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस दुख की घड़ी में गया जदयू परिवार उनके परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता है।
Dec 29 2024, 22:38