ना डिस्को, ना क्लब जाएंगे , नया साल हम बाबा के साथ मनाएंगे
धनबाद :नव वर्ष का आगमन जब अपनी जोरो से आगाज दे रहा है, उस समय श्री श्याम मंडल, धोवाटांड़ द्वारा नववर्ष का स्वागत खाटू वाले श्री श्याम प्रभू की पूजा अराधना द्वारा किया जा रहा है। वर्ष के अन्तिम दिन 31 दिसंबर को श्री श्याम प्रभू की किर्तन समिति के सदस्यों द्वारा शाम 7:00 से श्री श्याम प्रभू की ज्योति जलाकर किया जाएगा।
भजन संध्या में भजन गायक मुख्य रूप से झरियानिवासी मोनू अग्रवाल, भजन गायक संजय संघई, एवं ताली कीर्तन के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। श्री श्याम प्रभू को रुचि अनुसार छप्पन भोग, खीर- चुरमा भोग, बुंदिया भोग, पेड़ा भोग, तीलकुट भोग आदि नाना प्रकार के व्यन्जनों का भोग लगाया जाएगा, किर्तन के अंत में महाप्रसाद की व्यवस्था है।
ईस कार्यक्रम में लगभग 3000 श्याम प्रेमियों का आगमन होगा और नाच-गान के साथ श्याम प्रभू को रिझाया जाएगा।पुनः वर्ष के प्रथम दिन लगभग 800 - 1000 श्याम प्रेमी अपने हाथों में निशान लेकर प्रातः 6:00 बजे अम्बे विला अपार्टमेंट धोवाटाड़ , शास्त्री नगर (पश्चिम) से श्री श्याम मंदिर झरिया तक पैदल यात्रा करेंगे। रास्ते में जगह-जगह पर निशान यात्रियों के लिए चाय-पानी एवं रुकने की व्यवस्था की गई है।
निशान अर्पण पश्चात प्रसाद की व्यवस्था अग्रवाल 'धर्मशाला (नया भवन) झरिया में की गई है।कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे धोवाटाड़ समेत पूरे धनबाद के श्याम प्रेमी शामिल है। बैठक में मुख्य रूप से मनमीत सिंह,गौरव गर्ग , विशाल मित्तल,प्रभात सुरोलिया,जितेंद्र अग्रवाल,राजेश केजरीवाल,राकेश केजरीवाल,विकास अग्रवाल,अशोक मित्तल, श्याम शाह, अभिषेक कुमार, सोनू अग्रवाल, अनीश कुमार,गोपाल अग्रवाल,संजय सिंह, जयप्रकाश गोयल, आजाद कृष्ण अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,सुनील अग्रवाल,सिद्धार्थ अग्रवाल इत्यादि लोग मौजूद थे।
Dec 29 2024, 19:27