रांची के खलारी थाना क्षेत्र में हो रही सीसीएल के लोहा चोरी का सीआईएसएफ ने किया पर्दाफाश, इस चोरी में अधिकारियों की संलिप्ता पर भी होगी जांच

झारखंड डेस्क

रांची के खलारी थाना क्षेत्र के एनके एरिया के शातिर तरीके से हो रही लोहा चोरी का भंडाफोड़ करते हुए CISF ने स्क्रैप लदा एक ट्रक पकड़ा है।

यह ट्रक जिस कंपनी का है, जो एनके एरिया में स्क्रैप उठाने का काम करती है। जांच के दौरान सीआइएसएफ ने एक रिमोटनुमा डिवाइस भी बरामद किया, जिसका इस्तेमाल कांटा घर पर गाड़ियों का वजन कम दिखाने के लिए किया जा रहा था।

 सीआइएसएफ ने अंदेशा जताया है कि यह सिर्फ मामूली लोहा चोरी का मामला नहीं, बल्कि एक बड़े घोटाले का हिस्सा है। इस घटना के बाद सीआइएसएफ और सीसीएल के सुरक्षा अधिकारियों ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

CISF अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही असली साजिश का खुलासा होगा। ट्रक और जब्त उपकरणों को खलारी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। घटना के बाद सीसीएल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

कोई भी अधिकारी इस मामले में बयान देने से बच रहा है। क्षेत्र में यह चर्चा तेज है कि सीसीएल के अधिकारियों की मिलीभगत से इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा था। इससे सीसीएल को करोड़ों रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग अंदेशा जता रहे हैं कि इसमें कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।

ऐसे पकड़ में आया पूरा मामला

पिछले दो माह से उक्त कंपनी एनके एरिया के रोहिणी, पूर्णाडीह, केडीएच, डकरा से स्क्रैप उठाव कर रही है। चारों परियोजनाओं से अब तक लगभग 40 गाड़ी स्क्रैप की ढुलाई हो चुकी है। गुरुवार शाम केडीएच से छह चक्का ट्रक स्क्रैप लेकर केडीएच 3 नंबर कांटा में वजन कराने पहुंचा तो कांटा में गाड़ी चढ़ते ही वजन 42.705 टन कंप्यूटर व डिस्प्ले में दिखा।

इसके बाद वजन कम दिखने लगा और कुछ क्षण में 17.80 टन में स्थिर हो गया, जिससे वहां मौजूद सीआइएसएफ के जवानों को शक हुआ तो उन्होंने दोबारा कांटा पर वजन कराया। पुनः 42.705 टन डिस्प्ले पर दिखा।

बाद में संतुष्टि के लिए एरिया के पूर्णाडीह कांटाघर में भी लोहा लदा ट्रक का वजन कराया गया तो वहां भी 42.705 टन ही वजन दिखा। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात जवान ने अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जब जांच पड़ताल की गई तो स्क्रैप का काम देख रहे एक व्यक्ति के पाकेट से पांच रिमोटनुमा डिवाइस बरामद किए गए।

क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा है कि सीसीएल अधिकारियों की मिलीभगत से ही कंप्यूटर को हैक कर सीसीएल को करोड़ों रुपये का चूना लगाया जा रहा था। इस घटना के बाद सीसीएल के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। कई अधिकारी फोन तक का जवाब नहीं दे रहे हैं।

ना डिस्को, ना क्लब जाएंगे , नया साल हम बाबा के साथ मनाएंगे


धनबाद :नव वर्ष का आगमन जब अपनी जोरो से आगाज दे रहा है, उस समय श्री श्याम मंडल, धोवाटांड़ द्वारा नववर्ष का स्वागत खाटू वाले श्री श्याम प्रभू की पूजा अराधना द्वारा किया जा रहा है। वर्ष के अन्तिम दिन 31 दिसंबर को श्री श्याम प्रभू की किर्तन समिति के सदस्यों द्वारा शाम 7:00 से श्री श्याम प्रभू की ज्योति जलाकर किया जाएगा।

भजन संध्या में भजन गायक मुख्य रूप से झरियानिवासी मोनू अग्रवाल, भजन गायक संजय संघई, एवं ताली कीर्तन के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। श्री श्याम प्रभू को रुचि अनुसार छप्पन भोग, खीर- चुरमा भोग, बुंदिया भोग, पेड़ा भोग, तीलकुट भोग आदि नाना प्रकार के व्यन्जनों का भोग लगाया जाएगा‌, किर्तन के अंत में महाप्रसाद की व्यवस्था है। 

ईस कार्यक्रम में लगभग 3000 श्याम प्रेमियों का आगमन होगा और नाच-गान के साथ श्याम प्रभू को रिझाया जाएगा।पुनः वर्ष के प्रथम दिन लगभग 800 - 1000 श्याम प्रेमी अपने हाथों में निशान लेकर प्रातः 6:00 बजे अम्बे विला‌ अपार्टमेंट धोवाटाड़ , शास्त्री नगर (पश्चिम) से श्री श्याम मंदिर झरिया तक पैदल यात्रा करेंगे। रास्ते में जगह-जगह पर निशान यात्रियों के लिए चाय-पानी एवं रुकने की व्यवस्था की गई है। 

निशान अर्पण पश्चात प्रसाद की व्यवस्था अग्रवाल 'धर्मशाला (नया भवन) झरिया में की गई है।कार्यक्रम को सफल बनाने‌ में पूरे धोवाटाड़ समेत पूरे धनबाद के श्याम प्रेमी शामिल है। बैठक में मुख्य रूप से मनमीत सिंह,गौरव गर्ग , विशाल मित्तल,प्रभात सुरोलिया,जितेंद्र अग्रवाल,राजेश केजरीवाल,राकेश केजरीवाल,विकास अग्रवाल,अशोक मित्तल, श्याम शाह, अभिषेक कुमार‌, सोनू अग्रवाल‌, अनीश कुमार,गोपाल अग्रवाल,संजय सिंह, जयप्रकाश गोयल, आजाद कृष्ण अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,सुनील अग्रवाल,सिद्धार्थ अग्रवाल इत्यादि लोग मौजूद थे।

राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में 26 राज्यों के 800 खिलाड़ियों ने की शिरकत

धनबाद : धनबाद में इंडियन योगा फेडरेशन की ओर से 3 दिवसीय 43वीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें देश के 26 राज्यों के करीब 800 खिलाड़ी और 100 ऑफिशियल पहुंचे हैं. पहले दिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने लोगों का दिल जीत लिया.

इंडियन योगा फेडरेशन के तत्वाधान में धनबाद जिले में पहली बार राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन क्रेडो वर्ल्ड स्कूल आमाघाटा गोविंदपुर में किया गया. 3 दिन तक चलने वाली 43वीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में देश के 26 राज्यों के करीब 800 खिलाड़ी और 100 ऑफिशियल का जुटान हुआ. 

खिलाड़ियों ने योग के अलग-अलग आसन दिखाकर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया.

रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ उद्घाटन

प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को स्त्री रोग चिकित्सक संगीता करण एवं योग झारखंड के चेयरमैन रितेश शर्मा, उपाध्यक्ष ओम शर्मा, समाजसेवी अनुराग शर्मा, इंडियन योग फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण शर्मा, महासचिव मृणाल क्रांति चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष मीनमोय सहाय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि योग के क्षेत्र में धनबाद को पहचान देने-दिलाने में धनबाद पब्लिक स्कूल की अहम भूमिका है. झारखंड में ऐसे ही कई और स्कूल बनें, इसका प्रयास योग झारखंड करे. यह जानकारी योग झारखंड के महासचिव अरविंद कुमार ने दी.

मंईयां सम्मान योजना के तहत हेमन्त सोरेन ने भेजे महिलाओं के अकाउंट में पैसे


 सीएम हेमंत ने कहा, जो कहा उसे किया पूरा

रांची : झारखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर विपक्ष तमाम तरह के सवाल उठा रहा है. इन सबके बीच सरकार ने महिलाओं के खाते में इस योजना की पांचवी किस्त भेजनी शुरू कर दी है….

28 दिसंबर को रांची में महिला सम्मान योजना से जुड़ा कार्यक्रम किया जाना था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. हालांकि लाभार्थी महिलाओं के खाते में योजना की पांचवी किस्त 2500 रुपए डाल दिए गए….

सीएम हेमंत सोरेन ने मंईयां योजना के तहत पांचवी किस्त महिलाओं के खाते में डालने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी भी दी. सीएम ने लिखा ‘जो कहा- उसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया.’…

हेमंत सोरेन सरकार ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए हैं कि जो भी इस योजना के लिए हकदार नहीं हैं उन्हें चिन्हित कर उनकी रजिस्ट्रेशन को खारिज किया जाए. जिसके बाद अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई भी की है. सीएम हेमंत सोरेन 28 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में खुद लाभुकों को राशि देने की घोषणा करने वाले थे लेकिन कार्यक्रम के रद्द होने के कारण, लाभार्थियों के खाते में पहले ही राशि क्रेडिट होनी शुरू हो गई….

झामुमो मे अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सरकार बनते ही मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया जाएगा…..

झारखंड की हवा में घुली जहर... 300 के करीब पहुंचा धनबाद, जमशेदपुर व रांची का AQI, सांस लेना हुआ मुश्किल


रांची :झारखंड के ताजा एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) रिपोर्ट काफी निराशानजक है. रांची, धनबाद और जमशदेपुर के AQI में जबरदस्त उछाल दिख रहा है. धनबाद और रांची के AQI में 50 से अधिक अंक की तेजी है. वहीं, जमशेदपुर के AQI में 30 से अधिक अंक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. ऐसे में इन शहरों में रह रहे लोगों को बाहद सावधानी बरतने की जरूरत है.

जमशेदपुर की हवा सबसे दूषित

एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर में प्रदूषण का स्तर सबसे ऊपर रहा. यहां AQI का आंकड़ा 244, रांची का 226 और धनबाद का 225 दर्ज किया गया. जो सामान्य से ऊपर है. वहीं, आज के एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े की बात करें तो धनबाद में सबसे अधिक 280, रांची में 278 और रांची में 275 रहने की संभावना है. एक्सपर्ट के अनुसार इन शहरों के लोगों को घरों से बाहर मास्क का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए.

घर से बाहर इन बातों का रखें ख्याल

पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से ज्यादा प्रदूषण वाले शहर के लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. लोगों से घर के बाहर मास्क का इस्तेमाल करने को कहा गया है. वहीं, ट्रैफिक में भी सचेत करने की सलाह दी गई है. इतना ही नहीं, घर के दरवाजे-खिड़की को ज्यादातर बंद रखने की सलाह दी गई है. ताकि घर के अंदर धूलकण आने से रोका जा सके. संभव हो तो घर में एयर प्यूरीफायर लगा सकते हैं. बाहर धूल या गंदी जगहों पर बच्चों को खेलने ना भेजें.

AQI 100 के ऊपर ठीक नहीं…बताते चलें कि, 0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है.

बोकारो स्टील सिटी में गरजा बुलडोजर, कई अवैध दुकान सहित कई पुरानी गाड़ियों को किया गया क्षतिग्रस्त

बोकारो :बोकारो में स्टील सिटी में बोकारो स्टील प्लांट कारखाने की जमीन का अतिक्रमण करने का मामला चर्चा में है. एक तरफ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है तो दूसरी तरफ नए तरीके से अतिक्रमण कर रोजगार चलाने के उपाय ढूंढें जा रहे हैं. बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन में शहर में हुए अतिक्रमण को हटाने का अभियान तेज किया है और जगह-जगह अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ जेसीबी का सहारा लेकर अतिक्रमण हटाने में प्रबंधन लगा हुआ है.

एक तरफ अतिक्रमण हटाने का काम हो रहा है और दूसरी तरफ नए उपाय से अतिक्रमण किए जा रहे हैं. गुमटियों के हटाए जाने के बाद अब पुरानी गाड़ियों को जगह-जगह सड़क पर खड़ी करके उसके जरिए रिपेयरिंग शॉप या अन्य बिजनेस चलाए जा रहे हैं. 

अतिक्रमण के इस स्वरूप को भी अब स्टील प्लांट प्रबंधन में हटाने का अभियान तेज कर दिया. इसी क्रम में दुकान के साथ जमीन अतिक्रमण कर खड़ी कर दी गई. पुरानी गाड़ियों को बोकारो स्टील के दस्ते ने बेरहमी से हटा डाला और गाड़ियों को उलटकर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया.

झारखंड में मौसम की स्थिति में आया बदलाव, 21 जिलों में बारिश की संभावना


झारखंड के 21 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है, लेकिन कोल्हान प्रमंडल के 3 जिले इससे अछूते रहेंगे। मौसम विभाग ने बताया कि 30 दिसंबर को राजधानी रांची सहित प्रदेश के दक्षिणी जिलों में बारिश की संभावना है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ है, जिसकी वजह से मौसम में अचानक बदलाव आया है।

बारिश रुकने और बादल छंटने के बाद झारखंड में शीतलहरी का प्रकोप बढ़ेगा। शनिवार को भी कई जिलों में सुबह से बादल छाए हैं। झारखंड में न्यूनतम पारा औसतन 10 डिग्री सेल्सियस है। बादल छाने की वजह से रांची सहित कई शहरों में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक का इजाफा हुआ है।

इसके अलावा, 15 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, गुमला, हजारीबाग, लातेहार, दुमका, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, जामताड़ा और पाकुड़ शामिल हैं। इन जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहेगा।

क्या हेमंत सरकार द्वारा लाये गए कानून के अनुसार झारखंड के निजी कंपनी में स्थानीय लोगों को 75 फीसदी नौकरी मिली...?


क्या कहता है संविधान के अनुच्छेद -16 जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...?

झारखंड डेस्क 

झारखंड सरकार यह कानून लाई थी कि निजी क्षेत्र में 75 फीसदी नौकरियां स्थानीय को मिलेगी लेकिन, जो आंकड़े सामने आये हैं वह हैरान करने वाले हैं. आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में काम कर रही निजी कंपनियों में 53,389 लोग ही स्थानीय हैं.बाकी 1,39,029 लोग बाहरी हैं.

झारखंड के निजी कंपनियों, प्रतिष्ठानों व संस्थाओं में 2,46,418 लोग कार्यरत हैं. यहां कुल 7,413 नियोक्ता हैं. झारखंड के श्रम विभाग का आंकड़ा बताता है कि 11,31,593 लोगों ने नौकरी के लिए निबंधन कराया है.

क्या कहता है श्रम विभाग का आंकड़ा

स्कील डेवलपमेंट मिशन के तहत कुल 79 लाख 160 लोगों ने निबंधन कराया है. इनमें 5 लाख 71 हजार 142 लोग इनरोल्ड हुये. इनमें भी 4,88,790 लोगों को ट्रेनिंग मिली. 3,53,998 लोगों को सर्टिफिके मिला.2,14,692 लोगों को नौकरी ऑफर की गयी.

हेमंत सरकार ने बनाया था कानून

गौरतलब है कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नौकरियों में स्थानीय को 100 फीसदी आरक्षण के साथ निजी क्षेत्र में 75 फीसदी नौकरी स्थानीय के लिए आरक्षित करने की बात करती रही है लेकिन हाल ही में हाईकोर्ट में दाखिल एक याचिका में इसे संविधान की मूल भावना के विपरित बताया गया था.

कहा गया कि यह संविधान के अनुच्छेद -16 जिसमें लिखा गया है कि नियोजन के मामले में भारत के किसी भी नागरिक के साथ जाति, धर्म, समुदाय अथवा क्षेत्र के आधार पर भेदभाव नहीं किया जायेगा का उल्लंघन करता है.तब हाईकोर्ट ने सरकार के इस कानून पर स्टे लगा दिया था.

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का स्वास्थ्य विभाग को अल्टीमेटम,कहा-सात दिन में व्यवस्था सुधारिये नहीं तो होगी कारवाई


झारखंड डेस्क 

झारखंड में सरकारी अस्पतालों की स्थिति किसी से छुपी नही हैं। आज खुद वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का शासकीय अस्पताल की बदहाली का सामना हो गया। अस्पताल की स्थिति देख वित्त मंत्री भड़क गये और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगा दी। मामला पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की है। वित्त मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है।

राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर शनिवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे, निरीक्षण के दौरान अस्पताल की बदहाली देख वो काफी नाराज हुए। अस्पताल में ना तो साफ सफाई थी और ना ही वार्ड में मरीजों के लिए कोई खास व्यवस्था थी। जिसके बाद वित्त मंत्री ने तीखी नाराजगी जताते हुए अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगा दी।

वित्त मंत्री ने कहा कि सात दिन के भीतर अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिये, अगर अव्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को सात दिनों के अंदर अस्पताल में व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। अगर स्थिति नहीं सुधरी तो अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

डॉक्टरों और कर्मचारियों से कहा कि वे यूनिफॉर्म में रहें और नेम प्लेट भी लगाएं। बैठक में मंत्री ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को क्षेत्र के लिए काफी मददगार बताया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज के समुचित इंतजाम होने चाहिये। यहां लोग काफी उम्मीद से आते हैं। इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साथ ही मंत्री ने एमएमसीएच में आयुष्मान भारत के तहत इलाज के निर्देश दिये।

मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि एमएमसीएच का नया भवन 31 दिसंबर 2025 तक तैयार करने को कहा गया है, जबकि अप्रैल से नए भवन में ओपीडी और इमरजेंसी शुरू करने को कहा गया है। एक सप्ताह में पूरी व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया है, एक सप्ताह बाद वे फिर निरीक्षण करेंगे। अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

झारखंड में JSSC की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, सरकार जल्द निकालेगी लेखा सहायक की नियुक्ति

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : अगर आप झारखंड में JSSC की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। झारखंड सरकार जेएसएससी द्वारा जल्द ही लेखा सहायक के पदों पर भर्ती की निकलेगी। जिनकी नियुक्ति वित्त विभाग में होगी। कुल 384 पदों पर अभ्यर्थियों की बहाली ली जाएगी। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड वित्त अवर लेखा सेवा भर्ती, प्रोन्नति व अन्य सेवा शर्त नियमावली को मंजूरी दे दी है।

राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद वित्त विभाग ने इसका गजट भी तैयार कर ली। वही बता दे कि वित्त विभाग में वरीय लेखा सहायक तथा लेखा अधीक्षक के पद को प्रोन्नति से भरे जायेंगे। वरीय लेखा सहायक का कार्य बल 217 व लेखा अधीक्षक का कार्य बल 70 होगा। 

जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी उन्हें तीन माह का संस्थागत प्रशिक्षण, छह माह का व्यावहारिक प्रशिक्षण और एक माह का अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। प्रोन्नति के लिए विभागीय समिति का गठन होगा।