कुर्मी महाकुंभ में हजारों की संख्या में जुटे कुर्मी समाज के लोग
अयोध्या । अयोध्या के पूरा काशीनाथ में कुर्मी समाज का कुर्मी महाकुंभ के नाम से बड़ा सम्मेलन हुआ जिसमें कुर्मी समाज के लोगों का जन सैलाव उमड़ा कुर्मी महाकुंभ में सभी दलों के कुर्मी नेता एक साथ मंच पर नजर आये कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवप्रसाद वर्मा ने किया व मंच का संचालन के के पटेल एवं रामशंकर वर्मा ने किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता जयकरन वर्मा ने समाज की एक जुटता भाईचारा शक्ति प्रदर्शन की बात करते हुए जिले में राजनीतिक हिस्सेदारी की बात उठाई ।
वहीं रालोद नेता चौधरी रामसिंह पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के प्रति अपने संघर्ष को याद दिलाते हुए सुप्रिया वर्मा हत्या काण्ड,नूर कोल्ड स्टोरेज में बर्बाद हुई किसानों की आलू का जिक्र करते हुए समाज को एक जुट रहने की बात कही । इस मौके पर सपा नेता राजेश पटेल, भाजपा फयाराम वर्मा, दिनेश वर्मा, राम सागर वर्मा, जिला महासचिव रालोद राम शंकर वर्मा, राम शिला पटेल, योगेंद्र वर्मा,अनुप वर्मा, अनिल वर्मा, सुरजीत वर्मा, रंजीत वर्मा अमृतलाल वर्मा, आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे ।
इस अवसर पर कुर्मी विरादरी के आयोजित महाकुम्भ में विरादरी के विभिन्न क्षेत्रो में अलग अलग कार्य करने वाले 21 लोगो को सम्मानित किया जिसमे चिकित्सा से डॉ आर पी वर्मा,पत्रकारिता से अमर उजाला के रमेश वर्मा, हिन्दुस्तान के ओम प्रकाश वर्मा,अमर उजाला धर्मेन्द्र वर्मा,देवी प्रसाद वर्मा, राम अंजोर वर्मा,पीसीएस भूपेन्द्र वर्मा,सेवनिवृत पीसीएस इन्दुभूषण वर्मा, राजनीती से पूर्व एमएलसी तिलक राम वर्मा, शिक्षा से सेवानिवृत परमेश्वर दीन वर्मा, सामाजिक क्षेत्र से राम भरोस वर्मा, किसान राकेश वर्मा, 48 बार रक्दान करने वाले मुकेश वर्मा सहित 21 लोगो को माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र के साथ सरदार पटेल की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया ।
Dec 29 2024, 19:04